view all

बीसीसीआई के पास तैयार है धोनी-युवराज का रिटायरमेंट प्लान !

चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद का बयान, हम जानते है यह फैसला कब लेना है

FP Staff

भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह के 2019 विश्व कप खेलने के बारे में मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा कि सभी जानते है कि इस मुद्दे पर फैसला कब और कैसे लेना है. क्रिकेट फैंस के लिए यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है. खास तौर पर धोनी और युवी के फैंस इस सवाल का जवाब जरूर जानना चाहेंगे.

विजडन इंडिया से धोनी और युवराज के भविष्य के बारे में बात करते हुए भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा, ‘हम देखेंगे, हमें इस मामले पर कब बात करनी होगी. हमें कोई फैसला लेना होगा. देखते हैं कि ये कैसा रहता है. हम सब जानते हैं कि कौन टीम की क्षमता बढ़ा सकता है. हमें पता होना चाहिए कि कब फैसला लेना है. ऐसा नहीं है कि अचानक आप कोई फैसला ले लें और कोई नतीजा ही ना मिले. आप बिना तैयारी के ऐसा नहीं कर सकते, इसलिए हमें पहले संतुलन बनाना होगा.’


टीम इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ के बारे में बात करते हुए प्रसाद ने कहा, ‘ हमारे पास ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए 6-7 विकल्प हैं, वहीं अश्विन के चोटिल होने पर जयंत यादव या कोई और उनका विकल्प बन सकता हैं. हमारे पास हर स्लॉट के लिए एक उत्तराधिकार योजना है.’ साथ ही उन्होंने कहा 'चयन समिति, भावनाओं में ना बहकर पूरी तरह से पेशेवर निर्णय लेती हैं.’