view all

बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी में बदलाव करने के मूड में नहीं है सीओए

अगर जरूरत हुई को एमएसके प्रसाद की अगुआई वाली कमेटी में ही दो नए सदस्यों का होगा इजाफा

FP Staff

सुप्रीम कोर्ट के ताजा आदेश के बाद बीसीसीआई सेलेक्शन कमेटी में बड़ा बदलाव होना तय माना जा रहा है. अदालत कमेटी के सदस्यों की संख्यामें इजाफा तो किया ही है साथ इसमें चुने जाने के मानदंडो को भी बदल दिया है.

ऐसा में कयास लगाए जा रहे थे कि अब जल्द ही एमएसके प्रसाद की अगुआई वाली सेलेलेक्शन कमेटी की छुट्टी हो सकती है लेकिन मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट की ही बनाई प्रशासकों की समिति यानी सीओए मौजूदा कमेटी को बदलने के मूड में नहीं दिख रही है. खबर के मुताबिक जब तक सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक बीसीसीआई का नया संविधान लागू नहीं हो जाता तब तक यही कमेटी काम करती रहेगी. अगर जरूरत पड़ी तो इसे पांच सदस्यीय बनाने के लिए लिए इसमें दो और सदस्य भी शामिल किए जा सकते हैं.


इसी महीने की 21 और 21 तारीख को होने वाली सीओए की मीटिंग में इस बात पर मोहर लगाई जा सकती है कि सेलेक्शन कमेटी के दो बाकी सदस्य कौन होंगे. जतिन परांजपे और गगन खोड़ा को भी पहले नेशनलन सलेक्टर बनाया गया था लेकिन लोढ़ा कमेटी की सिफरिशों के हिसाब से सेलक्शन कमेटी की तीन सदस्यीय बनाने के लिए इन दोनों को हटा दिया गया था.