view all

एमएस धोनी से कप्तानी छोड़ने के लिए कहा गया था: रिपोर्ट

खबर का दावा है कि कप्तानी छोड़ने का फैसला धोनी को मजबूरी में लेना पड़ा.

FP Staff

महेंद्र सिंह धोनी ने वनडे और टी20 में भारतीय टीम की कप्तानी छोड़कर सबको चौंका दिया था. हालांकि एक अखबार का दावा है कि दरअसल यह फैसला धोनी को मजबूरी में लेना पड़ा क्योंकि उन्होंने हटने के लिए कह दिया गया था.

हिंदुस्तान टाइम्स ने बीसीसीआई में सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि धोनी को चयनकर्ताओं की ओर से संदेश मिला था कि वह कप्तानी छोड़ दें. खबर में दावा किया गया है कि धोनी को यह संदेश चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने नागपुर में दिया. धोनी यहां झारखंड और गुजरात के बीच रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के लिए मेंटर के तौर पर मौजूद थे.


खबर में भी यह दावा किया गया है कि धोनी की जगह टेस्ट कप्तान विराट कोहली को छोटे फॉर्मेट में भी कप्तानी दिए जाने के लिए प्रक्रिया सितंबर में ही शुरू हो गई थी. सितंबर में पांच सदस्यों की नई चयन समिति गठित की गई थी जिसका लक्ष्य 2019 के विश्व कप के लिए टीम तैयार करना है. इसे देखते हुए ही धोनी को कप्तानी छोड़ने का संदेश दिया गया था.

नागपुर में मुलाकात के बाद 4 जनवरी को अचानक धोनी ने कप्तानी छोड़ने का एलान किया था.