view all

टीम इंडिया में धोनी के भविष्य पर कप्तान कोहली का बड़ा बयान...

धोनी को भारत की टी20 टीम से बाहर कर दिया गया है

FP Staff

बढ़ती उम्र और खराब फॉर्म के चलते आलोचकों के निशाने पर आए एमएस धोनी को टी20 टीम इंडिया से बाहर करके सेलेक्टर्स ने उनके करियर के खत्म होने की बातों को हवा दे दी है. लेकिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दावा किया है कि धोनी टीम का जरूरी हिस्सा हैं और अगर वह टीम इंडिया से बाहर हुए हैं, तो यह उनकी खुद की मर्जी थी.

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद जब कोहली के धोनी के भविष्य के बारे में पूछा गया तो उनका साफ-साफ कहना था कि धोनी नए विकेटकीपर ऋषभ पंत को मौका देना चाहते हैं, इसीलिए उन्होंने टी20 से बाहर रहने का फैसला किया है.


कोहली ने कहा, ‘अगर मैं गलत नहीं हूं तो मुझे लगता है कि चयनकर्ता पहले ही इसे स्पष्ट कर चुके हैं. पहली बात तो... उनसे बात हो चुकी है. इसलिए मुझे कोई कारण नहीं दिखता कि मुझे यहां बैठकर यह सब समझाना चाहिए. मुझे लगता है कि जो कुछ हुआ था, चयनकर्ता वो सबकुछ बता चुके हैं.’

उन्होंने कहा, ‘मैं इस बातचीत का हिस्सा नहीं था इसलिए...चयनकर्ताओं ने जो बताया, वैसा ही हुआ था. मुझे लगता है कि लोग इस पर ज्यादा ही सोच विचार कर रहे हैं, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है, मैं यह आश्वस्त कर सकता हूं. वह अब भी इस टीम का अहम हिस्सा हैं और मुझे लगता है कि टी20 प्रारूप में ऋषभ जैसे खिलाड़ी को और मौका दिया जाना चाहिए.’

कोहली ने कहा, ‘वह नियमित तौर पर वनडे में हमारे लिए खेलते हैं इसलिए ...अगर देखा जाए तो वह युवाओं को मदद करने की ही कोशिश कर रहे हैं और ऐसा कुछ नहीं है जैसा कि लोग सोच रहे हैं और मैं बतौर कप्तान निश्चित रूप से आपको आश्वस्त कर सकता हूं.’

(इनपुट भाषा)