view all

धोनी के टी20 करियर को अब क्यों 'खत्म' मान रहे हैं कपिल देव...

भारत की टी20 टीम में धोनी की जगह ऋषभ पंत को दी गई है जगह

FP Staff

भारत की टी20 टीम में एमएस धोनी की जगह ऋषभ पंत के सेलेक्शन के बाद से धोनी का टी20 करियर खत्म होने की अटकलें लगाई जा रही हैं. लेकिन कुछ लोग यह भी दावा कर रहे हैं कि धोनी अब भी सेलेक्टर्स की योजना में शामिल हैं. इस बीच देश को सबसे पहले वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव ने साफ लहजे में कहा है धोनी का ट20 करियर अब खत्म ही समझो. उनसे अब 20 साल के क्रिकेटर की तरह खेलने की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए.

एनडीटीवी के साथ बात करते हुए कपिल देव का कहना था, ‘ मुझे लगता है कि उन्होंने जो कुछ भी किया वह महान काम था. लेकिन लोग अब भी उनसे 20 साल के खिलाड़ी की तरह खेलने की उम्मीद करते हैं जो कि गलत है.’


धोनी के अलावा कपिल देव ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के बारे मे भी अपनी राय व्यक्त की और उन्हें एक स्पेशल खिलाड़ी करार दिया. उनका कहना था, ‘ कुछ लोग खास होते है और मुझे लगता है कि वह उन खास खिलाड़ियों में से एक है. जिन लोगों में टेलैंट होता है और वे मेहनत करने के लिए भी तैयार रहते हैं वे सुपर ह्यूमन बन जाते हैं. कोहली के टेलैंट और अनुशासन ने ही उन्हें उस मुकाम पर पहुंचाया है जहां आज वह हैं.’