view all

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में धोनी ने अपने नाम किए 2 रिकॉर्ड

भारत के लिए के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंचे धोनी

FP Staff

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने वनडे क्रिकेट में रन बनाने के मामले में मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ दिया है और वह भारत की ओर से वनडे में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

धोनी ने यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में अपने नाम किया. इसके अलावा दुनिया में वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 14वें नंबर पर पहुंच गए हैं. साल 2004 में अपने वनडे करियर का आगाज करने वाला एमएस धोनी ने अबतक 294 वनडे की 254 पारियों में 51.31 की औसत से 9442 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 10 शतक और 63 अर्धशतक जमाए हैं.


धोनी के नाम इस दौरान भारत की ओर से सबसे ज्यादा 208 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड भी है. रन बनाने की बात करें तो भारत की ओर से पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर 18,426 रन के साथ, दूसरे नंबर पर 11,363 रन के साथ सौरव गांगुली, तीसरे नंबर पर 10,889 रन के साथ राहुल द्रविड़, चौथे नंबर पर 9,387 रन के साथ एमएस धोनी और पांचवें नंबर पर 9,378 रन के साथ मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं.

जाहिर तौर पर एमएस धोनी टीम इंडिया की ओर से 10 हजार रन पूरे करने वाले चौथे बल्लेबाज बनने की राह पर हैं. वनडे में अबतक 11 बल्लेबाजों ने 10 हजार रन बनाए हैं. अगर धोनी यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लेते हैं तो वह इस लिस्ट में 12वें होंगे.

धोनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले तीसरे वनडे मैच में 78 रनों की शानदार पारी खेली, हालांकि इस दौरान धोनी ने केवल 2 छक्के लगाए लेकिन इन दो छक्कों के साथ ही धोनी ने बड़ा कीर्तिमान हासिल किया. धोनी इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पांचवें खिलाड़ी हैं. धोनी 300 से ज्यादा छक्के लगाने वाले अकेले भारतीय बल्लेबाज हैं. उनके अलावा कोई भारतीय इस आंकड़ें के आस पास भी नहीं पहुंचा है.

खिलाड़ीदेशमैचछक्के
शाहिद आफरीदीपाकिस्तान523476
क्रिस गेलवेस्टइंडीज422434
ब्रैंडन मैक्कुलमन्यूजीलैंड432398
सनथ जयसूर्याश्रीलंका586352
महेंद्र सिंह धोनीभारत459320