view all

जब धोनी के लिए वानखेडे में तब्दील हो गया पूरा मेलबर्न स्टेडियम, Video

धोनी ने तीसरे वनडे में केदार जाधव के साथ मिलकर भारत की जीत सुनिश्चित की थी

FP Staff

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा सफल रहा. टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत दर्ज के बाद वनडे सीरीज में भी यादगार जीत दर्ज की. वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा एमएस धोनी की रही. जिन्होंने तीन मैचों की वनडे सीरीज में लगातार तीन अर्धशतक जड़कर पुरानी लय दिखाई. दुनिया के बेस्ट फिनिशर माने जाने वाले धोनी का वही रूप काफी समय बाद यहां एक बार फिर देखने को मिला. उनकी इसी खासियत के चलते सिर्फ भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में उनके फैंस फैले हुए हैं. फिर यह मायने नहीं रखता कि वो कहां पर खेल रहे.

इसीलिए जब भी वो मैदान पर उतरते हैं, तो पूरा स्टेडियम उनका उत्साह बढ़ाने में लग जाता है. कुछ ऐसा ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में हुआ. जब वह मेलबर्न के मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे तो पूरा स्टेडियम का माहौल ऐसा हो गया था, जैसे वो भारत में खेल रहे हो. स्टेडियम धोनी धोनी से गूंजने लगा और दर्शकों का यही उत्साह था कि मेलबर्न में भी धोनी उनकी उममीदों पर खरे उतरे और सीरीज में लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ा. मेलबर्न में धोनी ने 114 गेंदों पर नाबाद  87 रन बनाकर टीम की जीत सुनिश्चित की. भारत के इस दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ने केदार जाधव के साथ मिलकर मेलबर्न में चौथे विकेट के लिए 121 रन की पार्टनरशिप करने भारत को सात विकेट से जीत दिलाई थी.