view all

कौन है टीम इंडिया का कप्तान... विराट या धोनी?

अभ्यास सत्र में धोनी ने निभाई कप्तान की भूमिका

FP Staff

महेंद्र सिंह धोनी भले ही अब वनडे और टी 20 के कप्तान नहीं हों, लेकिन कप्तान तो वो कर रहे हैं. चाहे मैच हो या अभ्यास. बल्कि धोनी पहले के मुकाबले अभ्यास मे अब ज्यादा शिद्दत से जुड़े दिखाई देते हैं. पुणे में डीआरएस लेने के लिए विराट कोहली से न पूछने की बात काफी चर्चा में आई थी.

इसी तरह, कटक वनडे में धोनी लगातार विकेट के पीछे से गेंदबाज को सलाह दे रहे थे. खासतौर पर रवींद्र जडेजा को वो डांटने के अंदाज में बता रहे थे. माइक से उनकी आवाज सुनाई दे रही थी, जिसमें वो कह रहे थे – ज्यादा ट्राई मत कर. एक लाइन पे बॉल कर. जब जडेजा ने एक गेंद वाइड की और चौका लगा, तो उस पर धोनी ने हल्का-सा झिड़का भी.


इसी तरह जसप्रीत बुमराह ने जब मॉर्गन को रन आउट किया, तो धोनी ने उन्हें जाकर कहा कि दूर से थ्रो मारने की जरूरत नहीं थी. दौड़कर स्टंप को गिराना चाहिए था. इसमें जोखिम नहीं होता.

भुवनेश्वर कुमार को टिप्स देते धोनी.

कोलकाता में भी शनिवार का दिन धोनी के ही नाम रहा. धोनी ही पिच का मुआयना करने पहुंचे. ऊपर लगी तस्वीर में आप देख सकते हैं कि बोर्ड पर लिखा है – ओनली कैप्टन एंड कोच. उस बोर्ड के ठीक पीछे धोनी पिच पर बैठे हें.

भारत के लिए शनिवार का दिन ऑप्शनल प्रैक्टिस का था. धोनी ने लगातार कप्तानी का रोल अदा किया. विराट अभ्यास के लिए नहीं आए थे. अनिल कुंबले भी आसपास नहीं थे. ऐसे में धोनी ने पिच देखने के बाद स्थानीय लोगों से बात की. टीम साथियों से बात की.

करीब दो घंटे अभ्यास के दौरान धोनी ने गेंदबाजों से भी बात की. उन्होंने भुवनेश्वर कुमार को गेंदबाजी टिप्स दिए. धोनी ने काफी समय चयनकर्ता देवांग गांधी के साथ बिताया.

धोनी के रोल की सराहना भुवनेश्वर कुमार ने की, जो अभ्यास सत्र के बाद मीडिया से बात करने आए. उन्होंने कहा, ‘विकेट कीपर हमेशा कप्तान के बाद नंबर दो होता है. धोनी नजदीकी से मैच देखते हैं. वो  अपने फीडबैक देते हैं. विराट फील्डिंग कर रहे हों, तो हमेशा अच्छा होता है कि धोनी विकेट के पीछे से गेंदबाज को सलाह देते हैं.’