view all

ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने से पहले 'मन्नत' मांगने पहुंचे मंदिर पहुंचे धोनी

टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई तीन मैचों की टी-20 सीरीज में धोनी को टीम से बाहर रखा गया था

FP Staff

12 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया के साथ शुरू हो रही वनडे सीरीज भारतीय टीम के साथ-साथ पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए बेहद जरूरी है. पिछले कुछ समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे धोनी के पास वर्ल्ड से पहले वापसी के लिए यहां प्रदर्शन करना जरूरी है.

धोनी वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होने वाले है. इससे ठीक पहले वो रांची के देवड़ी माता के मंदिर में दर्शन करते देखे गए. मंदिर में धोनी ने पूर्जा-अर्चना की और करीब आधे-घंटे तक भजन-कीर्तन में हिस्सा भी लिया.


देवड़ी माता मंदिर में धोनी की बहुत अधिक आस्था है. धोनी जब भी रांची आते हैं तो देवड़ी माता मंदिर में दर्शन करने जरूर जाते हैं. किसी भी सीरीज की शुरुआत या अंत में धोनी इस मंदिर के दर्शन कर टीम और खुद की सफलता के लिए प्रार्थना करते हैं.

धोनी ने आखिरी बार वनडे  मैच पिछले साल 1 नवंबर को वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला था.  हालांकि उस मैच में वह बल्लेबाजी करने नहीं उतरे थेटेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई तीन मैचों की टी-20 सीरीज में धोनी को टीम से बाहर रखा गया था. हालांकि न्यूजीलैंड के साथ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए उन्हें टीम में रखा गया है. टीम मैनेजमेंट ने जिस तरह का इशारा दिया है उसे देखकर माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप तक धोनी टीम का हिस्सा बने रहेंगे.