view all

Ind vs Aus: कप्तान कोहली ने इन खिलाड़ियों को दिया पहले वनडे की जीत का श्रेय

कोहली ने पहले वनडे की जीत का श्रेय गेंदबाजों के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी को दिया

Bhasha

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में जीत का श्रेय गेंदबाजों के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी और हरफनमौला केदार जाधव की साझेदारी को दिया.

धोनी (72 गेंदों पर नाबाद 59 रन) और जाधव (87 गेंदों पर नाबाद 81 रन) ने पांचवें विकेट के लिए 141 रन की अटूट साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित की.


कोहली ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, ‘जिस तरह केदार और धोनी ने जिम्मेदारी से बल्लेबाजी वह देखना शानदार था. जड़ेजा ने किफायती गेंदबाजी की और दस ओवर में 35 से भी कम रन दिए. उसका फील्डिंग भी कमाल की है. शमी ने वनडे में खुद को बेहतरीन तरीके से ढाला. वह पूरी तरह फिट है और जिस तरह उन्होंने मैक्सवेल का विकेट लिया वह कमाल का था. वह विश्व कप के लिए तैयार दिख रहे.’ ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 236 रन बनाए. भारत ने 10 गेंद शेष रहते चार विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘यह मुश्किल मैच था. मुझे लगता है कि हमने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया. हमारे गेंदबाजों को उतनी मदद नहीं मिली जैसा दूधिया रोशनी में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को मिली.’ मैन ऑफ द मैच जाधव ने कहा कि वह अपनी गेंदबाजी के बारे में ज्यादा सोचते नहीं और इसका लुत्फ उठाते हैं. बल्ले से शानदार पारी खेलने से पहले जाधव ने गेंद भी कमाल किया. उन्होंने सात ओवर में 31 रन देकर मार्क्स स्टोइनिस का विकेट लिया. उन्होंने कहा, ‘मेरी गेंदबाजी की सबसे अच्छी बात यह है कि इस बारे में ज्यादा सोचता नहीं हूं.’

धोनी के साथ साझेदारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में भी हमने ऐसी ही साझेदारी की थी. जब दूसरे छोर पर धोनी मौजूद हो तो आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं होती है. मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है. मुझे लगता है कि मैं ज्यादा शॉट खेलने की कोशिश करता हूं और वह कहते है कि टीम की जरूरत है कि टिककर खेलूं.’