view all

शास्त्री ने लगाया धोनी के संन्यास की बातों पर विराम, कहा-अभी तो उन्होंने अपना आधा प्रदर्शन भी नहीं किया

टीम इंडिया के चीफ कोच ने किया खुलासा, धोनी 2019 वर्ल्डकप की तैयारियों का अहम हिस्सा है

FP Staff

लगातार अटकलें चल रही हैं कि महेंद्र सिंह धोनी कब रिटायर होंगे. उनके लिए रिटायरमेंट का सही वक्त क्या है. भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने शुक्रवार को महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर चल रहे संशय को खत्म करते हुए कहा कि इस स्टार ने अभी अपना 'आधा भी प्रदर्शन' नहीं किया है और वह इंग्लैंड में होने वाले 2019 विश्व कप के लिए टीम की योजनाओं में पूरी तरह से शामिल हैं.

धोनी श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं, उन्होंने पिछली तीन पारियों में नॉट आउट 45, 67 और 49 रन की पारी खेली जिसमें से एक उन्होंने गुरुवार को अपने 300वें वनडे मैच में खेली. शास्त्री ने कहा कि 2019 विश्व कप से पहले भारत प्रयोग करने और रोटेशन की नीति अपना रहा है लेकिन यह भी साफ किया कि 36 साल के धोनी इस योजना में बरकरार हैं.


शास्त्री ने कहा, 'एमएस धोनी का टीम पर काफी ज्यादा प्रभाव है. वह ड्रेसिंग रूम में 'लिविंग लेजेंड' है और खेल के महान खिलाड़ी हैं. वह किसी भी तरीके से या किसी भी तरह से खेल में खत्म नहीं हुआ है यहां तक कि उसने अपना आधा खेल भी नहीं खेला है.'

उन्होंने कहा, 'अगर किसी को ऐसा लगता है तो वे गलत हैं. अभी उन्हें कई हैरानी भरी चीजें देखने को मिलेंगी. यह खिलाड़ी अभी उन्हें काफी कुछ दिखाएगा.' मुख्य कोच ने कहा कि धोनी कुछ हद तक देश के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बने रहेंगे.

उन्होंने कहा, 'आप खिलाड़ियों का चयन कैसे करते हैं? जब वे अच्छा करते हैं और धोनी देश का सर्वश्रेष्ठ सीमित ओवरों के विकेटकीपर हैं. उनके बल्लेबाजी आंकड़ों को छोड़ भी दो, आपको इसके अलावा क्या चाहिए. सिर्फ इसलिये कि वह इतने वर्षों तक खेल चुके हैं, आप उसकी जगह किसी को लाने के बारे में सोच रहे है?'

उन्होंने कहा, 'वह देश में सर्वश्रेष्ठ हैं. क्या आप सुनील गावसकर की जगह किसी को लाना चाहते जब वह 36 वर्ष के थे या फिर सचिन तेंदुलकर को हटाना चाहते जब वह 36 साल के थे? धोनी अब भी अपने काम में सर्वश्रेष्ठ हैं इसलिये इस तरह की बातों पर सोचने की भी क्या जरूरत है?'