view all

अब भी तीन सेकेंड से कम वक्त में धोनी ने पूरी की 20 मीटर दौड़ !

संन्यासकी चर्चाओं के बीच एमएस धोनी ने दी अपनी फिटनेस की जानकारी, श्रीलंका में वनडे सीरीज से पहले कर रहे हैं एनसीए में ट्रेनिंग

FP Staff

क्रिकेट की दुनिया में भले ही एमएस धोनी के संन्यास की चर्चाएं जोर पकड़ रही हों लेकिन धोनी इसके मूड में नजर नहीं आ रहे. धोनी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट करके अपनी फिटनेस की झलक लोगों के सामने रखी है. श्रीलंका के खिलाफ 20 अगस्त से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज एम एस धोनी ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है. धोनी बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में ट्रेनिंग कर रहे हैं. एम एस धोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर पोस्ट कर खुद अपनी ट्रेनिंग शुरू करने की जानकारी दी.


धोनी के साथ सुरेश रैना, केदार जाधव भी दिखाई दे रहे हैं. धोनी ने फोटो डालते हुए खुलासा किया कि उन्होंने 20 मीटर की रेस 2.91 सेकेंड में पूरी की और ऐसी ही कुल 3 रेस उन्होंने 8.30 सेकेंड में खत्म की.

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीसरा टेस्ट 12 अगस्त से शुरू हो रहा है, जिसके बाद दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज और एक टी20 मैच भी खेला जाएगा. वनडे सीरीज की शुरुआत 20 अगस्त से दांबुला में होगी.

दूसरा वनडे 24 अगस्त, तीसरा वनडे 27 अगस्त, चौथा वनडे 31 अगस्त और आखिरी वनडे 3 सितंबर को खेला जाएगा. वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन रविवार 13 अगस्त को होगा. खबरे हैं कि वनडे सीरीज के लिए आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को आराम दिया जा सकता है