view all

आईपीएल 2017 : कौन बनेगा इस सीजन का सिक्सर किंग

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान मैक्सवेल छक्के मारने के मामले में सबसे ऊपर

Riya Kasana

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 10वां सीजन चल रहा है. आईपीएल के हर मैच में बल्लेबाजों के बैट से चौके और छक्के निकलते हैं. अभी आईपीएल 2017 अपने अंतिम चरण में है. और हम आपको अब तक सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं. छक्के लगाने के मामले में टॉप पांच में पांच अलग टीम के खिलाड़ी काबिज है.

ग्लेन मैक्सवेल - किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान छक्के मारने के मामले में सबसे ऊपर हैं. 13 मैचों में मैक्सवेल अब तक 26 छक्के जड़ चुके हैं. 310 रन बनाने वाले मैक्सवेल ने अपने आधे रन छक्के जड़ कर बनाए हैं.


डेविड वॉर्नर - पर्पल कैप पर कब्जा जमाए बैठे वॉर्नर इस लिस्ट में भी पीछे नहीं है. 24 छक्कों के साथ सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान दूसरे स्थान पर हैं. वॉर्नर ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 8 छक्के लगाए थे. हमवतन मैक्सवेल से उनका बहुत करीबी मुकाबला है.

रॉबिन उथप्पा – 11 मैचों में 384 रन बनाने वाले कोलकाता के रॉबिन उथप्पा इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है. 11 मैचों में वह 21 छक्के लगा चुके हैं.

काइरन पोलार्ड – हर सत्र में अपनी बल्लेबाजी से लोगों का मनोरंजन का कारण बनने वाले पोलार्ड ने इस सत्र में भी निराश नहीं किया. मुंबई इंडियंस के पोलार्ड 12 मैचों में 20 छक्के लगाकर इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं.

ऋषभ पंत- दिल्ली डेयरडेविल्स के ऋषभ ने 13 मैचों में 20 छक्के लगाए हैं.19 साल के इस युवा ने अपनी टीम के लिए बहुत बार मैच जिताऊ पारी खेली है.

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. गेल के नाम अब तक 262 छक्के हैं. एक पारी में सबसे अधिक छक्कों का रिकॉर्ड भी क्रिस गेल के नाम है. 2013 में गेल ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ 175* की पारी में 17 छक्के जड़े थे. वहीं आईपीएल 2016 में सबसे ज्यादा छक्के आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने जमाए थे. उन्होंने 2016 सीजन में 38 छक्के जमाए थे. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस सीजन में कौन नंबर 1 बनता है.