view all

मॉर्ने मोर्केल ने किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान

मोर्केल ने संन्यास के लिए परिवार को बताया वजह, कहा ज्यादा समय परिवार को देना चाहता हूं

FP Staff

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मॉर्ने मोर्केल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज मोर्केल के लिए आखिरी सीरीज होगी. 33 साल के मोर्केल खेल के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले रहे हैं.

2006 में भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे पर डेब्यू करने वाले मोर्केल ने अब तक 83 टेस्ट,117 वनडे और 44 टी20 खेले हैं.


मोर्केल ने कहा, 'मैंने अभी अपने नए परिवार की शुरुआत की है. मेरी बीवी भी दूसरे देश की हैं. फिलहाल हमारा जो शेड्यूल है उमसें परिवार के लिए समय निकालना बहुत मुश्किल है. इस वजह से ही मैंने यह फैसला किया है. यह फैसला मेरे और परिवार के लिए सही है. '

मोर्केल ने हालांकि ये माना कि  उनके अंदर अभी बहुत क्रिकेट बाकी है. उन्होंने कहा, 'मैंने साउथ अफ्रीकी जर्सी में अपने इस सफर के हर लम्हें को जिया है. मैं अपने साथी खिलाड़ियों, साउथ अफ्रीका क्रिकेट अपने परिवार और दोस्तों का हमेशा मेरा साथ देने के लिए शुक्रिया करता हूं. मेरे अंदर अभी भी बहुत क्रिकेट बचा है और मैं आगे आने वाले सफर के लिए उत्साहित हूं. फिलहाल  मैं अपना सारा ध्यान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज पर लगाना चाहता हूं.'