view all

सरफराज अहमद की कप्तानी पर सवाल उठाने वाले ने लिया यू टर्न...

पीसीबी की हाइ पावर कमेटी के चीफ ने की थी सरफराज को कप्तानी से हटाने की वकालत

FP Staff

पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद की कप्तानी पर निशाना साधने वाले पूर्व क्रिकेटर मोहसिन खान ने अब पीसीबी के चेयरमेन एहसान मनी के बयान के बाद अपनी लाइन बदल ली है. पहले मोहसिन ने कहा था कि सरफराज के ऊपर से दबाव कम करने के लए उनसे टेस्ट टीम की कप्तानी को वापस ले लेना चाहिए लेकिन जब एहसान मनी ने साफ किया कि सरफराज को किसी भी फॉर्मेट की कप्तानी से बचाने का पीसीबी को की इरादा नही है तो फिर अब मोहसिन खान ने भी पलटी मार ली है.

मनी का कहना था कि सरफराज की कप्तानी में पाकिस्तान ने इंग्लैंड में सीरीज ड्रॉ कराई और यूएई में ऑस्ट्रेलिया को मात दी. ऐसे कप्तान को कोई क्यों बदलना चाहेगा.


मोहसिन खान का कहना है कि सरफराज अहमद के साथ उनके कोई मतभेद नहीं हैं और वह उनकी कप्तानी के खिलाफ नहीं हैं. पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रैस ट्रिब्यून के साथ बात करते हुए उनका कहना था कि उन्होंने यह बयान तब दिया था जब पाकिस्तान हार रहा था लेकिन पाकिस्तान जीत की राह पर है लिहाजा उन्हें सरफराज की कप्तानी से की पेरशानी नहीं है.

मोहसिन खान हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट में बेहद शक्तिशाली बन कर उभरे हैं. उन्हें पीसीबी ने हाइपावर कमेटी का चेयरमेन बना दिया है जिसका काम सेलेक्शन कमेटी और टीम मैनेजमेंट पर नजर रखकर पीसीबी के चीफ को रिपोर्ट देने का है.