view all

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से बाहर हुए मोहम्मद शमी

घुटने की चोट के कारण करीब एक महीने क्रिकेट से दूर रहेंगे मोहम्मद शमी

FP Staff

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है. भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी घुटने की चोट के कारण सीमित ओवरों की सीरीज से बाहर हो गए हैं.

शमी इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे. जिसके बाद वह सीरीज के बचे 2 मैच भी नहीं खेल पाए थे. शमी घुटने की चोट के कारण करीब 1 महीने क्रिकेट से दूर रहेंगे. शमी के चोटिल होने के बाद उनकी जगह इशांत शर्मा ले सकते है. खबर ये भी है कि चयनकर्ता आशीष नेहरा के नाम पर भी विचार कर सकते हैं.


इस समय भारतीय टीम चोटिल खिलाड़ियों की परेशानी से जूझ रही है. अजिंक्य रहाणे अभी चोट से उबर रहे है. शिखर धवन और रोहित शर्मा भी टीम में वापसी कर सकते है. वहीं पांचवें टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले करुण नायर वनडे टीम में भी अपनी जगह बना सकते है.

भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. वनडे सीरीज का पहला मैच 15 जनवरी से खेला जाएगा.