view all

आईपीएल के अगले सीजन के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स ने कैफ को दी बड़ी जिम्मेदारी

इससे पहले 2017 में मोहम्मद कैफ गुजरात लायंस के सहायक कोच रह चुके हैं

FP Staff

भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ आईपीएल की फ्रेंचाइची दिल्ली डेयरडेविल्स में एक एक अहम जिम्मेदारी सौंपी है. शुक्रवार को दिल्ली ने कैफ को अपनी टीम का सहायक मनाया. टीम ने घोषणा करते हए कहा कि दिल्ली डेयरडेविल्स ने भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग सत्र के लिए सहायक कोच बनाया है. इससे पहले 2017 में मोहम्मद कैफ गुजरात लायंस के सहायक कोच रह चुके हैं. दिल्ली डेयरडेविल्स में वह रिकी पोटिंग और जेम्स होप्स की कोचिंग टीम से जुड़ेगे. कैफ को दिल्ली डेयरडेविल्स सेट में टेलेंट खोजने और उसे विकसित करने के लिए टेलेंट स्कॉट के लिए लाया गया था. कैफ ने भारत के लिए 13 टेस्ट और 125 वनडे खेले हैं.


दिल्ली की टीम आईपीएल के पिछले सीजन में सबसे निचले पायदान पर रही थी. टीम के सथ ऑस्ट्रलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग भी जुड़े हुए हैं. इसके बावजूद टीम के प्रदर्शन में कोई सुधार नहीं आया. दिल्ली डेयरडेविल्स के निदेशक मुस्तफा गौस ने कहा कि कैफ के पास अपार अनुभव है और उन्हें खेल की गहरी समझ भी है. वह युवाओं के लिए मेंटर की भूमिका में होंगे और हमें यकीन हे कि उनके मार्गदर्शन से टीम अगले सत्र में उम्दा प्रदर्शन करेगी. गौरतलब है 37 वर्षीय कैफ इस साल के शुरुआत में क्रिकेट को अलविदा कहा दिया था. उन्हें 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई नेटवेस्ट सीरीज में अहम योगदान के लिए आज तक याद किया जाता है. कैफ ने घरेलू करियर में 186 मैचों में 10 हजार 229 रन बनाकर करियर खत्म किया