view all

इस रिकॉर्ड ने बनाया अब्बास को पिछले 100 सालों का सबसे कामयाब पाकिस्तानी गेंदबाज

पाकिस्‍तान के लिए करीब 12 साल बार टेस्‍ट क्रिकेट में दस विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं

FP Staff

यूएई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान ने शानदार खेल दिखाया है. अबू धाबी में खेले गए दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 373 रनों से मात दी. इस जीत में सबसे अहम भूमिका निभाई मोहम्मद अब्बास ने.

इस जीत में अब्‍बास ने दस विकेट का योगदान दिया. अब्‍बास ने पहली पारी में 5/33 और दूसरी पारी में 62/5 का प्रदर्शन किया. इसके लिए उन्‍हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. जबकि दो मैचों की सीरीज में इस गेंदबाज़ ने 10.58 के औसत से 17 शिकार किए, जो कि पाकिस्‍तान के टेस्‍ट इतिहास में एक सीरीज में 15 या फिर उससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में सर्वश्रेष्‍ठ औसत है. इससे पहले यह रिकॉर्ड मोहम्‍मद आसिफ के नाम था, जिन्‍होंने 2006 में श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में 10.76 के औसत से 17 विकेट लिए थे.


ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ दमदार खेल की वजह से मैन ऑफ द मैच अवार्ड हासिल करने वाले अब्‍बास यूएई में दस विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज़ होने के अलावा पाकिस्‍तान के लिए करीब 12 साल बार टेस्‍ट क्रिकेट में दस विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं.

मोहम्‍मद अब्‍बास का ये औसत (10.56) ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पिछले 100 साल में बेस्‍ट है. इससे पहले ये रिकॉर्ड इंग्‍लैंड के रिचर्ड इलसन के नाम था, जिन्‍होंने दो मैच में 10.88 के औसत से 17 विकेट झटके थे.

जबकि अब्‍बास का करियर औसत 15.64 है और वह पिछले 100 साल में 50 प्‍लस विकेट लेने वाले सबसे दमदार गेंदबाज हैं. हालांकि टेस्‍ट क्रिकेट इतिहास में वह चौथे सबसे सफल गेंदबाज हैं. इंग्‍लैंड के जीए लोहमन ने 1886-96 के बीच 10.75 के औसत से 112 विकेट लिए थे, जो कि वर्ल्‍ड रिकॉर्ड है.