view all

भारत-इंग्लैंड, पांचवां टेस्ट: मोईन के शतक से दिन इंग्लैंड के नाम

120 रन बनाकर नॉट आउट हैं मोईन, इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट पर 284

FP Staff

पांचवें टेस्ट की सुबह थी. 13वां ओवर चल रहा था. एलिस्टर कुक पैवेलियन लौट रहे थे. इंग्लैंड के दो विकेट गिर चुके थे. स्कोर था महज 21 रन. तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि जब पहले दिन का खेल खत्म होगा तो मेहमान टीम 284 रन बना चुकी होगी और उसके चार विकेट गिरे होंगे. 12.4 ओवर में पहले दो विकेट गिरे. 77.2 ओवर में दिन के बाकी दो विकेट गिरे.

दिन का खेल खत्म हुआ, तो मोईन अली 120 रन पर खेल रहे थे. उनके साथ बेन स्टोक्स पांच पर थे. इंग्लैंड की वापसी का पूरा श्रेय पहले जो रूट, उसके बाद मोईन अली और बेयरस्टो ने टीम की वापसी कराई. मोईन अली तो शतक बनाकर नॉट आउट हैं. जो रूट शतक और बेयरस्टो अर्ध शतक से चूक गए. तीसरे सेशन में अगर बेयरस्टो का विकेट नहीं गिरता, तो दिन पूरी तरह इंग्लैंड के नाम रहता.


अगर याद किया जाए, तो कुछ ऐसा ही मुंबई में हुआ था. वहां भी कुक ने टॉस जीता था. वहां शुरुआत जरूर अच्छी थी. लेकिन दिन के आखिर में लगभग आसपास की स्थिति थी. वहां दिन के आखिर में पांच विकेट पर 288 रन थे.  यहां चार पर 284. इंग्लैंड अब चाहेगा कि पिछले टेस्ट की तरह ऐसा न हो कि पहले दिन या पहली पारी के बाद उनके पास कुछ भी सुखद न हो.

अच्छी नहीं रही इंग्लैंड की शुरुआत

चेन्नई में सुबह की शुरुआत इंग्लैंड के लिए अच्छी नहीं रही. कीटन जेनिंग्स दिन के छठे ओवर में ही इशांत शर्मा का शिकार बने, जिन्हें भुवनेश्वर कुमार की जगह इस टेस्ट में शामिल किया गया है.

इसके बाद कप्तान एलिस्टर कुक सीरीज में पांचवीं बार रवींद्र जडेजा का शिकार बने. कुक ने सिर्फ दस रन बनाए और इंग्लैंड का स्कोर था 21. यहां से जो रूट और मोईन अली के बीच शानदार साझेदारी हुई. दोनों ने 146 रन जोड़े.

जो रूट विकेट के पीछे कैच आउट हुए. उस कैच का भरोसा सिर्फ गेंदबाज जडेजा को था, क्योंकि विकेट कीपर पार्थिव पटेल ने भी पूरी शिद्दत से अपील नहीं की थी. रिव्यू में पाया गया कि रूट के बल्ले के अंदरूनी किनारे से गेंद लगकर गई थी.

जो रूट के आउट होने पर रिव्यू लेने के लिए विचार विमर्श करते हुए भारतीय टीम.

मोईन अली और बेयरस्टो के बीच 86 रन की साझेदारी हुई. ऐसा लगने लगा था कि दिन का अंत बगैर किसी और विकेट के हो जाएगा. लेकिन ठीक उसी समय बेयरस्टो कमजोर शॉट खेलकर आउट हो गए. ये विकेट भी रवींद्र जडेजा को ही मिला, जो अब तक तीन विकेट ले चुके हैं.

भारत के लिए और कोई स्पिनर विकेट नहीं ले सका है. अश्विन अपने घर में खेल रहे हैं. उनके लिए पहला दिन निराशा भरा रहा. अनफिट जयंत यादव की जगह खेल रहे अमित मिश्रा भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हुए.