view all

आईसीसी की वनडे रैंकिंग में मिताली ने किया कमाल, टॉप तीन में हुईं शामिल

सीरीज में दो अर्धशतकीय पारी खेलने वाली ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना चौथे स्थान पर पहुंच गई है

FP Staff

श्रीलंका के खिलाफ चल रहे दौरे में शानदार प्रदर्शन का मिताली राज को आईसीसी रैंकिग में मिला है. मिताली आईसीसी की जारी ताजा बल्लेबाजी रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंच गई हैं. वनडे सीरीज में मिताली की कप्तानी में भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी. इस सीरीज में उन्होंने 177 रन बनाए और फाइनल में शतकीय पारी खेली. उनके इसी प्रदर्शन की बदौलत वह टॉप तीन बल्लेबाजों में शामिल हो गई. सीरीज से पहले मिताली सातवें स्थान पर थी.

सीरीज में दो अर्धशतकीय पारी खेलने वाली ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं. वनडे रैंकिंग में अभी भी ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी 744 अंको के साथ पहले स्थान पर हैं वहीं उनकी हमवतन और ऑस्ट्रलिया की कप्तान मैग लेनिंग 684 अंको के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं.


वहीं गेंदबाजी में टॉप 10 में केवल एक ही भारतीय गेंदबाज जगह बनाई है. भारत की दिग्गज खिलाड़ी झूलन गोस्वामी 609 अंको के साथ पांचवें साथ पर हैं. साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाज मारिजाने कैप आईसीसी रैंकिंग में तीसरे स्‍थान पर आ गई है. वेस्‍टइंडीज के खिलाफ सीरीज में शानदार खेल दिखाने का उन्हें यहां फायदा मिला. उन्‍होंने सीरीज के पहले मैच में 14 रन देकर तीन विकेट हासिल किए वहीं तीसरे मैच में 55 देकर चार विकेट हासिल किए. टीम रैकिंग के मामले में भारत चौथे स्थान पर है वहीं ऑस्ट्रेलिया यहां भी टॉप पर काबिज है.