view all

रोहित नहीं बल्कि यह महिला क्रिकेटर हैं टी20 में नंबर वन!

रोहित शर्मा ने 87 टी20 मुकाबलों में 2207 रन बनाए हैं वहीं मिताली ने 84 मैचों में उनसे ज्‍यादा रन बना लिए

FP Staff

महिला टी20 वर्ल्ड कप में मिताली राज ने एक नया मुकाम हासिल कर लिया है. भारत की वनडे कप्तान और स्‍टार बल्लेबाज मिताली राज ने अंतरराष्‍ट्रीय टी20 मैचों में रन बनाने में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. मिताली के नाम अंतरराष्‍ट्रीय टी20 मैचों में 2232 रन हो गए हैं. वर्ल्‍ड टी20 में पाकिस्‍तान के खिलाफ अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्‍होंने मुकाम हासिल किया. इस मैच में जीत के जरिए टीम इंडिया ने 2016 में हुए वर्ल्‍ड टी20 में दो रन से मिली हार का बदला भी ले लिया.

रोहित शर्मा ने 87 टी20 मुकाबलों में 2207 रन बनाए हैं वहीं मिताली ने 84 मैचों में उनसे ज्‍यादा रन बना लिए. मिताली ने 84 मैचों में 37.20 की औसत से 2232 रन बनाए हैं. उनके नाम 16 अर्धशतक भी हैं जबकि उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर नाबाद 97 रन है. भारतीय पुरुष टीम के कप्‍तान विराट कोहली ने 72 पारियों में 2102 रन बनाए हैं. वे भी मिताली राज से पीछे हैं.


वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मैच में रोहित ने विराट कोहली को पीछे छोड़ था. रोहित ने इस मैच में शतक लगाया था. इसके चलते वे अंतरराष्‍ट्रीय टी20 में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज बन गए थे.

वर्ल्‍ड टी20 में भारत अब ग्रुप बी में चार अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है. पाकिस्तान की यह लगातार दूसरी हार है और उसके आगे बढ़ने की राह मुश्किल हो गई है. भारत अपना अगला मैच 15 नवंबर को आयरलैंड से खेलेग.