view all

विश्वकप के बाद अब महिलाओं के आईपीएल की बारी?

मिताली राज ने कहा 'बीबीएल खेलने से मंधाना और हरमनप्रीत के खेल में हुआ है सुधार'

FP Staff

भारतीय टीम ने जिस तरह से पूरे विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करके फाइनल में जगह बनाई वह काबिले तारीफ है. टीम के इस प्रदर्शन से उन्होंने हर भारतीय की दिल में जगह बनाई और अपने लिए अलग पहचान भी.

इसी को कायम रखने के लिए अब महिलाओं के आईपीएल कराने की अपील की जा रही है. इसकी शुरुआत की भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज ने.


मिताली ने भारतीय महिला टीम को और मजबूत बनाने के लिए कहा कि' महिलाओं के लिए भी आईपीएल का आयोजन होना चाहिए होना चाहिए. इससे खिलाड़ियों की नींव रखी जा सकती है. अब उस आधार को बनाने का सही समय है. महिला क्रिकेट हर जगह है और पिछले विश्व कप के मुकाबले टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है.'

मिताली ने कहा, 'डब्ल्यूबीबीएल में मिले अनुभव से हमारी टीम की दो खिलाड़ियों स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के खेल में बहुत सुधार हुआ है. अगर अधिक से अधिक खिलाड़ी इस प्रकार की लीग में हिस्सा लेंगी, तो इससे उन्हें अच्छा अनुभव हासिल होगा. इससे टीम के खेल में भी काफी सुधार होगा. अगर आप मुझसे पूछें, तो यह समय महिलाओं के लिए आईपीएल की शुरुआत का सबसे सही समय है.'

डीएनए की खबर के मुताबिक बीसीसीआई आधिकारियों ने भी इस पर हामी भारी है. उन्होंने कही ‘हम इस पर काम कर रहे थे और अब और ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. शुरुआत में हम इसमें पांच टीमों के मुताबिक ड्राफ्ट तैयार करेंगे.’