view all

मिताली राज के समर्थन में उतरा भारत का यह दिग्गज क्रिकेटर

'देश के लिए 20 साल तक क्रिकेट खेलने वाली मिताली के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए'

FP Staff

भारतीय महिला क्रिकेट में चल रहे विवाद पर अब पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने अपनी राय व्यक्त की है. गावस्कर का कहना है कि 20 साल तक देश के लिए क्रिकेट खेलने वाली खिलाड़ी मिताली राज के साथ इस तरह का व्यवहार होना वाकई चिंता की बात है और मिताली के लिए उन्हें काफी दुख हो रहा है.

समाचार चैनल इंडिया टुडे के साथ बात करते हुए उनका कहना था, ‘ मिताली के लिए मुझे काफी दुख है., उनका पॉइंट काफी मजबूत है. वह देश के लिए 20 साल खेलीं. टी20 वर्ल्ड कप के दो मुकाबलों में मैन ऑफ द मैच रही और तीसरे मुकाबले में चोटिल होने के चलते बाहर बैठीं. इस हालात को मेंस टीम के नजरिए से देखो. अगर विराट कोहली किसी मुकाबले में चोटिल होने के बाद नॉकआउट मैच में फिट हो जाते हैं तो क्या उन्हें ड्रॉप कर दिया जाएगा.’


ऐसे बड़े मुकाबलों के लिए मिताली राज जैसी अनुभवी खिलाड़ियों के टीम में रहने की जरूरत होती है. दरअसल वेस्टइंडीज में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड टी20 के सेमीफाइनल मुकाबले में मिताली बाहर बिठाने के बाद से भारतीय महिला क्रिकेट में जोरदार बवाल मचा हुआ है. मिताली ने चिट्ठी लिखकर आरोप लगाया है कि उन्हें कोच रमेश पोवार ने अपमानित किया और सोओए की मेंबर डायना एडुलजी उनका करियर बर्बाद करना चाहती हैं. वहीं डायना का का कहना है उन्हें बाहर बिटाने का फैसला टीम मैनेजमेंट का था जिसमें उनका कोई दखल नहीं है.