view all

आईपीएल 2018 : सीएसके को झटका, सैंटनर घुटने में चोट के कारण नहीं खेलेंगे

स्कैन से पता चला कि ऑपरेशन की जरूरत है, जिसके चलते लगभग नौ महीने तक वह मैदान से दूर रहेंगे

FP Staff

न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मिचेल सैंटनर घुटने में चोट के कारण चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए आगामी आईपीएल सत्र में नहीं खेल सकेंगे. सैंटनर को न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम के लिए भी नहीं चुना गया है. उनके घुटने के स्कैन से पता चला कि ऑपरेशन की जरूरत है, जिसके चलते लगभग नौ महीने तक वह मैदान से दूर रहेंगे.

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा कि सैंटनर को खेलते समय दर्द हुआ और स्कैन में पता चला कि ‘ बोन डिफेक्ट’ की स्थिति और बिगड़ गई है. सैंटनर को सीएसके ने आईपीएल बोली में 50 लाख रुपए में टीम के साथ जोड़ा था. टीम ने उनके स्थानापन्न के बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया है.


मिचेल सैंटनर एक हरफनमौला खिलाड़ी है जो बाएं हाथ से गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते हैं. वह घरेलू क्रिकेट में नॉदर्न डिस्ट्रिक्ट टीम के लिए खेलते हैं. सैंटनर ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत नवंबर 2015 को ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ की थी, जबकि वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ जून 2015 में खेला था.