view all

मिस्बाह उल हक ले सकते हैं क्रिकेट से संन्यास, सिडनी टेस्ट में खेलना तय नहीं

खराब फॉर्म से जूझ रहे पाकिस्तानी कप्तान बीच दौरे पर ले सकते है संन्यास का फैसला

FP Staff

पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक जल्दी ही इंटरनेशनल क्रिकेट से विराम ले सकते हैं. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन जनवरी से शुरु हो रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट में भी वह खेलेंगे या नहीं, इसको लेकर भी संशय है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में हारने के बाद पाकिस्तानी कप्तान ने निराशा जताते हुए कहा कि उनकी बल्लेबाजी लगातार चिंता का सबब बनी हुई है और वह संन्यास लेने के बारे में विचार कर सकते हैं.


मिस्बाह पिछले कुछ समय से रन बनाने के लए जूझ रहे हैं. उन्होंने पिछली चार पारियों में केवल 20 रन बनाए हैं. जो वाकई चिंताजनक है. पाकिस्तान के कप्तान ने कहा कि मुझे इस पर गंभीरता से विचार करने की जरुरत है.

मिस्बाह ने कहा कि मैं अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से नहीं निभा पा रहा हूं और मेरे बल्ले से रन नहीं बन पा रहे हैं तो मुझे लगता है कि अपने करियर को विराम देने का ये सही समय है.

मिस्बाह ने कहा कि मैं अगले एक दो दिन में इस बारे में फैसला ले लूंगा. मैं इस पर भी फैसला लूंगा कि मुझे सिडनी में होने वाले टेस्ट मैच से पहले या उसके बाद खेलना जारी रखना है या नहीं.