view all

#MeToo में फंसे राहुल जौहरी की जांच के लिए बीसीसीआई ने सौंपे दस्‍तावेज

समिति ने ईमेल आईडी भी बनाई है, जिस पर बीसीसीआई के अंदर और बाहर का कोई भी व्‍यक्ति शिकायत या आरोपों से संबंधित सूचना और सबूत आदि भेज सकता है

FP Staff

कथित यौन उत्‍पीड़न मामले में फंसे बीसीसीआई के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी  के खिलाफ जांच के लिए बनी स्‍वतंत्र समिति ने जांच शुरू कर दी है और इसके लिए बीसीसीआई ने पैनल को दस्‍तावेज भी सौंप दिए हैं बीसीसीआई  रिलीज के अनुसार  स्‍वतंत्र समिति आरोपों की आगे की जांच को लेकर गुरुवार को मुंबई में मुलाकात की थी. इसी के साथ पैनल ने किसी अन्‍य शिकायत को दर्ज कराने के लिए 9 नवंबर की तारीख दी है.

बीसीसीआई ने बताया कि सभी दस्‍तावेज दे दिए हैं और समिति अगले दो दिन में इस दस्‍तावेजों की जांच करने सुनवाई शुरू करेगी. समिति ने शिकायत दर्ज कराने के लिए अधिकारिक रूप से एक अलग ईमेल आईडी भी बनाई है. बीसीसीआई रिलीज के अनुसार 9 नवंबर तक बीसीसीआई के अंदर और बाहर का व्‍यक्ति, जिसकी कोई शिकायत हो या फिर इन आरोपों से संबंधित कुछ सूचना, सबूत हो, वह मेल भेज सकता है.


गौरतलब है कि राहुल जौहरी पर #MeToo कैंपेन के तहत सोशल मीडिया पर एक अज्ञात महिला ने यौन उत्‍पीड़न का आरोप लगाया था, जिसके बाद सीओए ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था. सोशल मीडिया पर आरोपों के अलावा मुंबई के पूर्व कप्तान शिशिर हट्टनगड़ी ने भी दावा किया है कि अतीत में जौहरी के कथित दुर्व्यवहार पर उनके पास भी सूचना है. जिसके बाद जांच के लिए स्‍वतंत्र पैनल बनाया गया. हालांकि पैनल बनने के बाद उनमें हितों का टकराव न हो, इसीलिए बाद में तीन सदस्‍यीय पैनल में से एक सदस्‍य को बदल दिया गया था. जांच पैनल में शुरुआत में इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति राकेश शर्मा, दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष बरखा सिंह और पूर्व सीबीआई निदेशक पीसी शर्मा शामिल थे. पीसी शर्मा की जगह हालांकि बाद में वकील वीना गौड़ा ने ली, क्योंकि यह बात सामने आई कि उनका एक रिश्तेदार बीसीसीआई का कर्मचारी था.