view all

'स्विंग के किंग' भुवनेश्वर के जन्मदिन पर जानें उनसे जुड़ी खास बातें

भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पांच फरवरी को 28 साल के हो गए

FP Staff

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पांच फरवरी को 28 साल के हो गए. फिलहाल वह साउथ अफ्रीका में हैं और विरोधी बल्लेबाजों को अपनी स्विंग होती गेंदों से परेशान कर रहे हैं. भुवनेश्वर कुमार ने अपने पांच साल के करियर में कई अहम रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.

भुवनेश्वर कुमार का जन्म 5 फरवरी 1990 को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुआ था. उन्हें बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था. उनके पिता नौकरी के चलते अक्सर बाहर रहते थे. ऐसे में उनकी बहन रेखा ने उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया और उनकी उसमें मदद भी की.


सचिन को जीरो पर किया आउट -भुवनेश्वर इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने घरेलू क्रिकेट (फर्स्ट क्लास) में सचिन को शून्य पर आउट किया है. रणजी ट्रॉफी फाइनल 2008-09 में उन्होंने सचिन को जीरो पर आउट किया था.


30 दिसंबर 2012 को चेन्नई में खेला गया मैच भुवनेश्वर के करियर का वनडे डेब्यू मैच था, जहां उन्होंने अपनी पहले गेंद पर पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज को आउट किया था. भुवनेश्वर ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर हैं

भुवनेश्वर के नाम एक अनोखा रेकॉर्ड है. खेल के तीनों प्रारूपों में उनका पहला विकेट बोल्ड है. टी-20इंटरनेशनल में उन्होंने पाकिस्तान के नासिर जमशेद, वनडे में मोहम्मद हफीज और टेस्ट क्रिकेट में डेविड वॉर्नर को बोल्ड किया है.

टीम इंडिया में साल 2012-2018 के बीच कुमार ने कुल 21 टेस्ट और 83 वनडे मैच खेले हैं. गेंदबाजी के दौरान कुमार ने 21 टेस्ट में 3348 गेंद फेंककर 63 विकेट लिए और 1644 रन दिए. वहीं 83 वनडे में 4036 गेंद फेंककर 90 विकेट लिए और 3337 रन दिए.

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 23 नवंबर 2017 को मेरठ की ही नूपुर नारंग से शादी की. नूपुर पेशे से इंजीनियर हैं और नोएडा में काम करती हैं.