view all

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे से बाहर हुए कीवी ओपनर मार्टिन गप्टिल

पहले वनडे में फील्डिंग के दौरान गप्टिल को बाईं जांघ में खिंचाव हुआ

IANS

न्यूजीलैंड टीम के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दूसरे वनडे मैच में नहीं खेल सकेंगे.

गप्टिल को मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या हो गई है, जिसके कारण उन्हें दूसरे मैच से बाहर बैठना पड़ेगा. गप्टिल की जगह नॉर्थन डिस्ट्रिक के बल्लेबाज डीन ब्राउनली को टीम में शामिल किया गया है. डीन ने 2014 में कीवी टीम के लिए आखिरी मैच खेला था. तब से वह लगातार टीम से बाहर चल रहे हैं.


गप्टिल को ऑकलैंड में खेले गए चैपल-हेडली सीरीज के पहले वनडे मैच में चोट लग गई थी. इस मैच को मेजबान टीम ने छह रनों से जीता था. गप्टिल ने कीवी टीम के लिए 61 रनों की पारी खेली थी. उन्हें फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी.

हेसन ने कहा कि, ‘फील्डिंग के दौरान गप्टिल को बाईं जांघ में खिंचाव हुआ था. उनकी जांच करने के बाद और पिछले 24 घंटों तक उन्हें परखने के बाद पता चला है कि वह नेपियर में होने वाले मैच से पहले फिट नहीं हो सकते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘वह टीम के साथ ही रहेंगे और हेमिल्टन में होने वाले तीसरे मैच से पहले भी उनकी स्थिति पर नजर रखी जाएगी.’

नेपियर में होने वाला दूसरा वनडे मैच गुरुवार को खेला जाएगा. तीन वनडे मैचों की सीरीज में कीवी टीम 1-0 से आगे है.