view all

टी20 ब्लास्ट में गप्टिल ने लगाया तूफानी शतक, रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी की

क्रवार रात अपनी टीम वोरसेस्टशायर की ओर से खेलते हुए गप्टिल ने तूफानी 35 गेंदों में शतक लगा दिया

FP Staff

न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल इस समय इंग्लैंड में टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में खेल रहे हैं. उन्होंने शुक्रवार रात अपनी टीम वोरसेस्टशायर की ओर से खेलते हुए तूफानी 35 गेंदों में शतक लगा दिया. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 12 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के लगाए. उनकी तूफानी पारी की मदद से उनकी टीम वॉरसेस्टशायर ने नॉर्थपंटशायर के द्वारा दिए गए 188 रनों के लक्ष्य को 13.1 ओवरों में हासिल कर लिया और मैच 9 विकेट से जीत लिया. गौर करने वाली बात है कि इस दौरान उन्होंने पहले विकेट के लिए शुरुआती 6 ओवरों में 96 रन जोड़े और फिर 10 ओवरों में 162 रन जोड़े.

यह टी20 क्रिकेट का चौथा सबसे तेज शतक है. सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड क्रिस गेल (30 गेंद) के नाम है. उनके बाद नंबर रिषभ पंत (32 गेंद), एंड्रयु सायमंड्स (34 गेंद) का नाम आता है. चौथे नंबर पर एलपी वैन डर वेस्टथुयिजन , डेविड मिलर, रोहित शर्मा और मार्टिन गप्टिल संयुक्त रूप से हैं. इन सभी ने 35 गेंदों में ही टी20 शतक मुकम्मल किया है.


गप्टिल ने एक बार श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में 30 गेंदों में नाबाद 93 रन बनाए थे और उनके सबसे तेज शतक का सपना पूरा नहीं हो सका था, लेकिन अब उन्होंने टी20 क्रिकेट में जाकर इस रिकॉर्ड को मुकम्मल कर लिया है