view all

अब बदलने वाला है आईपीएल... शाम सात बजे शुरू होंगे मैच!

दस साल पूरे कर चुके आईपीएल के 11वें सीजन में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं

FP Staff

दस साल पहले शुरू ही इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल क्रिकेट के मैदान और उसके बाहर कामयाबी की नई मिसाल तो कायम की ही है साथ यह लीग देश करोड़ों फैंस के साथ पूरी तरह से जुड़ने में भी कामयाब रही है. बीते दस साल में फैंस आईपीएल के सीजन के दौरान उसके मुकाबलों की टाइमिंग के हिसाब से अपनी शेड्यूल की प्लानिंग करते रहे हैं.

लेकिन अब यह टाइमिंग बदल सकती है. आईपीएल के दस साल पूरे होने के बाद अब नए सीजन के लिए मैचों के शुरू होने के वक्त को एक घंटा पहले किया जा सकता है. समाचार पत्र इंडियन एक्सप्रैस की खबर के मुताबिक हाल ही में हुई आईपीएल की जनरल काउंसिल की मीटिंग में इसके चेयरमेन राजीव शुक्ला ने इसके मुकाबलों को शाम आठ की बजाय सात बजे शुरू करने का प्रस्ताव रखा साथ जिस दिन दो मुकाबले हों उस दिन पहले मैच दोपहर चार की बजाय तीन बजे शुरू करने की योजना बनाई गई जिसे तमाम फ्रेंचाइजीज ने कबूल भी कर लिया.


लेकिन इस मसले पर अंतिम फैसला ब्रॉडकास्टर यानी स्टार इंडिया की सहमति से बाद ही होगा. आईपीएल के मुकाबले कई बार देर रात तक खिंच जाते हैं जिसके चलते स्टेडियम में मैच देखने आए फैंस को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है जिसमे खासतौर से बच्चे शामिल हैं.

यह नहीं इस मीटिंग में खिलाड़ियों के मिडटर्म ट्रांसफर का प्रस्ताव भी रखा गया जिसे टीम मालिकों ने हाथों-हाथ लिया. फुटबॉल की इंगलिश प्रीमियर लीग में यह फॉर्मूला अमल में लाया जाता है. इसके तहत दो टीमें सीजन की बीच में ही खिलाड़ियों की अदला-बदली कर सकती है. यानी अगर आप किसी खिलाड़ी के फैन हैं उसके चलते उसकी टीम को पसंद करते हैं तो फिर सीजन के बीच में आपकी पसंदीदा टीम भी बदल सकती है.

इन मसलों पर आखिरी फैसला पांच दिसंबर को दिल्ली में होने वाली गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में होगा. और अगर इन्हें मंजूरी मिल गई तो फिर अगले सीजन में आईपीएल एक नए अवतार में दिखेगा.