view all

क्या युवराज सिंह का यह फैसला कर देगा उन्हें वर्ल्ड कप की रेस से दूर!

जय हजारे ट्रॉफी में खेलने वाले युवराज सिंह ने रणजी ट्रॉफी में ना खेलने का फैसला लिया है

FP Staff

युवराज सिंह भले ही लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हो लेकिन फिर भी उन्होंने वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है. यही वजह है कि उन्होंने अब तक संन्यास नहीं लिया है. हालांकि युवराज सिंह ऐसा फैसला लिया है जिससे उनकी वापसी का रास्ता और ज्यादा मुश्किल हो सकता है.

क्योंटीम इंडिया में युवराज सिंह की कमी को अंबाती रायडू जैसे बल्लेबाज ने पूरा कर दिया है. वैसे युवराज सिंह ने एक बेहद ही गलत फैसला लेकर अपनी वर्ल्ड कप में खेलने की उम्मीदों को और कम कर दिया है. विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने वाले युवराज सिंह ने रणजी ट्रॉफी में ना खेलने का फैसला लिया और इसीलिए सोमवार को जारी हुई पंजाब की रणजी टीम में युवराज सिंह का नाम नहीं है.


युवराज सिंह को ये गलती काफी भारी पड़ सकती है. दरअसल टीम इंडिया में वापसी के लिए युवराज सिंह को ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने चाहिए. फिर चाहे वो रणजी ट्रॉफी ही क्यों ना हो. रणजी ट्रॉफी में अगर युवराज सिंह अगर लगातार बड़ी पारियां खेलते तो सेलेक्टर्स उनके नाम पर जरूर चर्चा करते. हाल ही में युवराज सिंह ने अपनी फिटनेस पर काम भी किया है. युवराज ने इंग्लैंड जाकर मरीन कमांडो से ट्रेनिंग भी ली. जिसका खुलास उन्होंने क्रिकेट नेक्स्ट को दिए इंटरव्यू में भी किया था. लेकिन जब आप मैच ही नहीं खेलेंगे तो अच्छी फिटनेस का भी कोई फायदा नहीं.