view all

ट्रेंट बोल्ट और महमूदुल्लाह पर आईसीसी ने लगाया जुर्माना

बोल्ट पर अभद्र भाषा के इस्तेमाल के लिए 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है, जबकि महमूदुल्लाह पर क्रिकेट के सामान के अनादर के लिए दस प्रतिशत जुर्माना लगा है

Bhasha Bhasha

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और बांग्लादेश के ऑलराउंडर महमूदुल्लाह पर क्राइस्टचर्च में दूसरे वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया गया है. बोल्ट पर अभद्र भाषा के इस्तेमाल के लिए 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है, जबकि महमूदुल्लाह पर क्रिकेट के सामान के अनादर के लिए दस प्रतिशत जुर्माना लगा है.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने रविवार को जुर्माना लगाए जाने की जानकारी दी. इन दोनों खिलाड़ियों के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक-एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है. न्यूजीलैंड ने शनिवार रात यह मैच आठ विकेट से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त बनाई.


ये भी पढ़ें- पुलवामा अटैक के बाद शांति की अपील करने वाली सानिया क्यों हो गईं ट्रोल

दूसरे वनडे मैच के दौरान  महमूदुल्लाह जब आउट होकर मैदान से बाहर जा रहे थे तो उन्होंने बाउंड्री पर बल्ला मारा था. जबकि बोल्ट ने गेंदबाजी के दौरान कुछ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था. दोनों खिलाड़ियों ने अपनी गलती मान ली है और जुर्माने को स्वीकार कर लिया है. इसलिए अब उनके खिलाफ कोई औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं है.

मेजबान न्यूजीलैंड ने दूसरा मैच आठ विकेट से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच बुधवार को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें- सहवाग गंभीर के बाद शहीद के परिवारों की मदद के लिए आगे आए धवन