view all

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर ल्यूक रोंकी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से भी खेल चुके हैं रोंकी

FP Staff

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ल्यूक रोंकी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. रोंकी ने न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट खेलने से पहले 2008 और 2009 में ऑस्ट्रेलिया के लिए चार वनडे और 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे.

साल 2013 में उन्होंने अपने देश न्यूजीलैंड की ओर से डेब्यू किया. इस दौरान उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए चार टेस्ट, 85 वनडे और 32 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. साल 2015 विश्व कप में जब न्यूजीलैंड ने फाइनल में जगह बनाई, उस समय रोंकी टीम के सदस्य थे।


रोंकी ने वनडे में 23.67 की औसत, 114.50 के स्ट्राइक रेट से वनडे में रन बनाए. वहीं टी20 में उन्होंने 18.89 के औसत और 141.33 की औसत से रन बनाए. अपने करियर के उत्तरार्ध में उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए ओपनर की अहम भूमिका निभाई.

चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 43 गेंदों में 65 रन बनाते हुए अपनी टीम के स्को महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर 170 है जो उन्होंने साल 2014-15 में डुनेडिन में खेले गए वनडे मैच में श्रीलंका के खिलाफ बनाए थे. ये रन उन्होंने 99 गेंदों में ही ठोक डाले थे.

इसके अलावा उन्होंने अपने पहले टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 88 और 31 रनों की पारी खेली. यह टेस्ट हैडिंग्ले में खेला गया था. इस मैच में न्यूजीलैंड को जीत मिली थी. गौर करने वाली बात ये भी है कि यह इंग्लैंड की सरजमीं पर 54 प्रयासों के बाद इंग्लैंड की पांचवीं जीत थी.

रोंकी वेलिंगटन के लिए खेलते रहेंगे. इसके अलावा वह दुनियाभर में घरेलू टी20 क्रिकेट के लिए उपलब्ध रहेंगे. वह आगे आने वाले दिनों में नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट में लीसेस्टरशायर की ओर से खेलते नजर आएंगे. न्यूजीलैंड के लिए खेलने के बारे में बातचीत कते हुए रोंकी ने कहा, 'यह मेरे लिए किसी सपने के पूरा होने जैसा था.'