view all

सीओए का बीसीसीआई को निर्देश,स्टेट यूनिट्स को समान फंड वितरण पर करे फैसला

26 जून को मुंबई में होगी बीसीसीआई की स्पेशल जनरल बॉडी की मीटिंग

FP Staff

बीसीसीआई को अब जल्दी ही सुप्रीम कोर्ट की बनाई प्रशासकों की कमेटी यानी सीओए के नए फाइनेंशियल मॉडल को मंजूरी देनी होगी. सीओए ने बोर्ड को एक चिट्ठी लिख कर कहा है बोर्ड अपना अगली एजीएम में नए फाइनेंशियल मॉडल को मंजूरी दे.

सीओए का कहना है कि कहना है कि बोर्ड की स्टेट यूनिट्स को अगर बीसीसीआई से पैसा चाहिए तो उन्हें फंड वितरण की नई व्यवस्था को मंजूर करना होगा. सीओए का कहना है कि लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों के मुताबिक बोर्ड का पैसा सिर्फ क्रिकेट के विकास में खर्चा होना चाहिए. और इसका सभी यूनिट्स में समान वितरण होना चाहिए.


इसके अलावा सीओए ने बोर्ड से हितों के टकराव पर मौजूदा नियमों के बजाय नए नियमों को मंजूरी देने को भी कहा है. आगामी 26 जून को बोर्ड के स्पेशल जनरल बॉडी मीटिंग मुंबई में होगी. इस मीटिंग में लोढ़ा कमेटी की सिफारिशो के आधार पर बोर्ड में किए जाने वाले बदलावों पर अहम फैसले होने हैं.

हालांकि पहले कयास लगाए जा रहे थे कि इस एसजीएम में टीम इंडिया कोच के बारे में भी फैसला लियीा जा सकता है. लेकिन बोर्ड के सदस्यों को भेजे गए मीटिंग के एजेंडे में सफ है कि यह मीटिंग लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों पर विचार करने के मद्देनजर ही बुलाई गई है.