view all

Highlights Cricket Score, Women Tri Series, IND VS ENG (WOMEN) T20: भारत ने आठ विकेट से जीता मैच

भारत सीरीज से पहले ही बाहर हो चुका है और यह मैच भारत के लिए बस औपचारिकता है

FP Staff

India Women vs England Women (T20)

England Women 107/10 (18.5)R/R: 5.68
India Women 108/2 (15.4)R/R: 6.89
12:39 (IST)

भारत ने आखिरकार सीरीज में पहली जीत का स्वाद चखा . इंग्लैंड को भारत ने आठ से विकेट से मात दी 

12:29 (IST)

स्वीप कवर पर चौका लगाकर मंधाना ने अपने अंदाज में अपना अर्धशतक पूरा किया. 32 गेंदों में मंधाना ने अपना अर्धशतक पूरा किया. अपनी इस पारी में उन्होंने छह चौके और एक छक्का लगाया है

12:25 (IST)

दोनों बल्लेबाजों के बीच 36 रन की साझेदारी हो चुकी है और अब उम्मीद की जा सकती है कि यही दोनों टीम को जीत तक ले जाएंगे

12:14 (IST)

भारत के रनरेट में दो विकेट गिरने के बाद से कमी आई है. इस वक्त वह जीत से थोड़ा दूर है रिस्क नहीं लेना चाहती

11:58 (IST)

भारत को दूसरा झटका लगा. युवा बल्लेबाज जेमिमा साल बनाकर पवेलियन लौटीं. पांचवें ओवर की फैरंट की पहली ही गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर शॉट खेला, और हेजल ने कैच लेकर टीम को दूसरी सफलता दिलाई

11:54 (IST)

मंधाना अभी भी पूरे फॉर्म है मिताली के विकेट कोने के बाद उसी ओवर में उन्होंने दो चौके जड़े

11:51 (IST)

भारत को पहला झटका. हेजल के ओवर की दूसरी गेंद पर मिताली ने अपना विकेट खोया. मिताली का कैच मिड ऑफ पर एलिस ने पकड़ा. मिताली 6 रन बनाकर लौटीं

11:49 (IST)

तीसरा ओवर करने आई फैरंट ने वाईड की हैट्रिक लगाई. भारत ने  इस ओवर में पांच रन हासिल किए

11:43 (IST)

दूसरे ओवर में मंधाना ने पहली तीनों गेंदों पर चौका जड़े. स्मृति पिछले मैच की नाकामयाबी को बदलने की कोशिश कर रही हैं. 

11:39 (IST)

भारतीय पारी की शुरुआत हो गई हैं. भारत की ओर से मिताली राज और स्मृति मंधाना उतरी हैं. पहले ही ओवर मे दोनों ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी शुरू कर दी है

11:25 (IST)

भारत को अपने इस आखिरी लीग मैच में जीतने के लिए 108 रन बनाने होंगे. भारत सीरीज से पहले ही बाहर है लेकिन अब इस जीत के साथ वह हार को भुलाने की कोशिश करेगा

11:24 (IST)

फैरंट के विकेट के साथ इंग्लैंड की पारी का अंत हुआ. अनुजा ने एलबीडब्ल्यू करके उन्हें पवेलियन वापस भेजा. इंग्लैंड ने अपने आखिरी तीन विकेट 10 रन के अंदर ही खो दिए

11:22 (IST)

इंग्लैंड को नौवां झटका. इंग्लैंड के लिए 20 ओवर खेलना भी मुश्किल होता जा रहा है. दीप्ती सर्मा की गेंद पर विल्सन 12 रन बनाकर स्टंप हो गई

11:18 (IST)

भारतीय गेंजबाज आज  इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खुलकर बल्लेबजी करने का मौका ही नहीं दे रहे हैं, लगातार विकेट गिरने के कारण  इंग्लैंड दबाव में है

11:15 (IST)

कप्तान हरमनप्रीत कौर के कमाल के कैच की बदौलत भारत को मिली आठवीं सफलता. अनुजा की गेंद पर हेजल ने लॉन्ग ऑफ पर शॉट खेला, हरमनप्रीत कौर ने दौड़ कर डाइव लगाई और एक हाथ से कैच लपकर भारत को सफलता दिलाई. हेजल तीन रन बनाकर लौटीं 

11:10 (IST)

16 ओवर के बाद स्थिति यह कि भारत के गेंदबाज पहली बार सीरीज में इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर हावी दिखाई दे रहे हैं

11:08 (IST)

इंग्लैंड को सातवां झटका, राधा यादव ने दिलाई भारत को सफलता. उनकी गेंद को कैटी समझ नहीं पाई और एलबीडब्ल्यू हो गई. वह बिना खाता खोले 

पवेलियन लौटीं.

11:05 (IST)

100 रन से पहले ही इंग्लैंड ही ने खोया अपना छठा विकेट. 13 वें ओवर में पूनम यादव की आखिरी गेंद पर एलिस गुगली को समढ नहीं पाई, उन्होंने शॉट खेला लेकिन गोस्वामी ने कैच लपकर उनकी पारी का अंत किया 

11:00 (IST)

भारत को पांचवीं सफलता, राधान ने कप्तान नाइट को पवेलियन लौटाया. एक बार फिर बल्ले के किनारे से गेंद लगी और भाटिया ने बिना को गलती किए कैच लपका और 11 रन बनाकर  पवेलियन लौट गईं.  भारतीय स्पिनर लगातार इंग्लैंड को झटके देकर दबाव में लाने का काम कर रहे हैं.

10:55 (IST)

दसवें ओवर में अनुजा पाटिल ने अपना पहला विकेट हासिल किया. स्काइवर  के बल्ले से लगकर गेंद सीधे विकेटकीपर भाटिया के होथों में गई. 15 रन बनाकर स्कइवर वापस लौटी. 

10:42 (IST)

तीन गेंदें बाद ही भारत को मिली तीसरी सफलता. टैमी 10 रन बनाकर कैच आउट हो गई. झूलन की गेंद पर उन्होंने स्वीप करने की कोशिश में बल्ले के किनारे पर गेंद लगी और स्कावयर लेग पर खड़ी दीप्ती शर्मा ने उनका कैच पकड़ा. 

10:38 (IST)

भारत को दूसरी सफलता, सातवें ओवर में दीप्ती शर्मा ने व्याट को कॉट एंड बोल्ड किया. भारत के लिए ये काफी बड़ा और अहम विकेट है. 31 रनों की अपनी पारी में उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया 

10:36 (IST)

छठा ओवर भारत के लिए काफी महंगा रहा, राधा के  इस ओवर में व्याट ने एक छक्का और एक चौका लगया और ओवर से इंग्लैंड ने 14 रन हासिल किए

10:29 (IST)

व्याट अपने अंदाज में ही खेल रही हैं, चौथे ओवर की पहली दोनों गेंदों पर उन्होंने बड़े शॉट लगाकर चौके जड़े, भारत के लिए वह खतरा साबित हो सकती हैं

10:28 (IST)

अपने पिछले ओवर में की गई गलतियों से सबक लेते हुए भारत को पहली सफलता दिलाई, जोन्स 15 रन बनकार कैच आउट हुई. मिताली राज ने उनका कैच पकड़कर पारी का अंत किया

10:13 (IST)

पूजा वस्त्राकर ने अपने पहले ही ओवर में काफी गलतियां की है. पहले ही ओवर मे ंदो वाइड के साथ उन्होंने ओवर में नौ रन दिए 

10:07 (IST)

मैच की शुरुआत हो चुकी है, ऑस्ट्रेलिया की ओर से एमी जोन्स और डैनियल व्याट क्रीज पर हैं वहीं भारत की ओर से झूलन गोस्वामी शुरुआतककर रहीं हैं,

09:57 (IST)

दोनों देशों की टीमें राष्ट्रगान के लिए मैदान पर आ गई हैं

09:52 (IST)

09:52 (IST)

भारत की प्लेइंग इलेवन

स्मृति मंधाना, मिताली राज, जेमिमा रोडरिग्स, हरमनप्रीत कौर, दीप्ती शर्मा,अनुजा पाटिल, तानया भाटिया, पूनम यादव, पूजा वस्त्राकर, झूलन गोस्वामी, राधा यादव 

ट्राई सीरीज से पहले ही बाहर हो चुकी भारतीय टीम सीरीज का अपना आखिरी मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ  बुधवार को खेलेगी. भारत सीरीज में एक भी मैच नहीं जीत पाई है ऐसे में उसकी कोशिश जीत के अंत करने की होगी.

एलिस पैरी और कप्तान मेग लेंनिंग की शानदार पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर महिला ट्राई सीरीज के फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां उसका मुकाबला इंग्लैंड से ही होगा. सीरीज की तीसरी टीम मेजबान भारत थी, जो अपने खराब प्रदर्शन के चलते सीरीज से बाहर हो गई.


ट्राई सीरीज में अपनी पहली जीत हासिल करने तीसरे मैच में उतरी भारतीय टीम को एक बार से निराशा हाथ लगी थी. स्कट की हैट्रिक और बेथ मूनी की तूफानी बल्लेबाजी के आगे भारतीय टीम टिक नहीं पाई. सीरीज के अपने तीसरे मैच मुंबई के ब्रेबॉन स्टेडियम में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 36 रन से मात दी. भारत इससे पहले अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से और दूसरे मैच में इंग्लैंड से हार चुका था. इस हार के साथ भारत सीरीज से बाहर हो चुका है.