view all

Cricket Score, Women India vs England T20, Highlights : इंग्लैंड ने सात विकेट से जीता मैच

भारत ने इंग्लैंड को 199 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे इंग्लैंड की टीम ने आठ गेंदे रहते ही हासिल कर लिया

FP Staff
13:04 (IST)

स्कोर

भारत- 198 (20 ओवर)

        (स्मृति मंधाना-76, मिताली राज-53)

         (टैश फारंट- 2/32) 

        

इंग्लैंड - 199 (18.4 ओवर)

           (डैनियल व्याट- 124, टैमी-35)

           ((दीप्ती शर्मा- 2/36)

प्लेयर ऑफ द मैच- डैनियल व्याट

12:57 (IST)

18वें ओवर की चौथी गेंद पर कप्तान नाइट ने एक रन लेकर जीत की औपचारिकता को पूरा किया. इंगलैंड ने मुकाबला सात विकेट से अपने नाम किए. 

12:51 (IST)

भारत को तीसरी सफलता. डैनियल व्याट 124 रन बनाकर पवेलियन लौटी. अपनी इस शानदार पारी में उन्होंने 15 चौके और छह छक्के जड़े. हालांकि भारत अब मैच  से पूरी तरह बाहर है. डैनियल अपनी इस पारी से अपनी टीम को पहले ही जीत के बेहद करीब ले चुकी  हैं. 

12:43 (IST)

भारत को दूसरी सफलता. टैमी 35 रन बनाकर कैच आउट हुई. डीप मिड विकेट पर शॉट खेला लेकिन मंधाना के हाथों कैच आउट हो गई. 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर दीप्ती शर्मा ने यह विकेट हासिल किया. 

12:40 (IST)

डेनियल व्याट का शतक पूरा. 14वें ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाकर उन्होंने अपना दूसरा अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया. 52 गेंदों पर 13 चौके 04 छक्कों के साथ शतक पूरा किया

12:37 (IST)

भारत इस वक्त मुश्किल में आ चुका है. दबाव मेजबान टीम पर है. टैमी और डैनी के बीच दूसरे विकेट  के लिए 90 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारत के इस साझेदारी को तोड़ना होगा. भारत के हाथ से मैच अब लगभग निकल चुका है. 

14 ओवर के बाद का स्कोर

स्कोर-151/1 (डैनी-97, टैमी-35)

12:18 (IST)

नौवें ओवर की तीसरी और चौती गेंद पर डैनीने लगातार दो छक्के जड़े. पूनम यादव का यह ओवर भारत को बहुत महंगा पड़ा. इंग्लैंड ने इस ओवर में 16 रन हासिल किए. 

नो ओवर के बाद का स्कोर

10 ओवर के बाद इंग्लैंड 

इंग्लैंड- 107/1 (डैनी- 72, टैमी-8)

12:07 (IST)

(5.2) भारत को पहली सफलता. स्मिथ झूलन का शिकार बनी और बोल्ड हो गई. स्मिथ 15 बनाकर पवेलियन वापस लौटी. भारत की कोशिश होगी कि वह विकेट हासिल करके मेहमान टीम को दबाव में ला सके 

छह ओवर के बाद का स्कोर,

इंग्लैंड - 67/1 (टैमी-1, डेनी-50)

11:49 (IST)

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों के सामने भारतीय गेंदबाज शुरुआत में ही कमजोर दिख रहे हैं. डैनी व्याट को रोकना भारतीय गेंदबाजों के लिए मुश्किल होता जा रहा है.  तीन ओवर में इंग्लैंड 32 रन बना चुका है जिसमें से 27 रन डैनी के बल्ले से निकले हैं 

11:36 (IST)

इंग्लैंड की पारी की शुरुआत, डैनी और ब्रयोनी मैदान पर उतरी हैं वहीं भारत की ओर से सबसे अनुभवी झूलन गोस्वामी शुरुआत कर रही हैं

11:27 (IST)

आखिरी ओवर में वस्त्राकर के चार चौकों की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 199 रनों का लक्ष्य दिया. टी20 में किसी भी टीम के खिलाफ यह भारत का सबसे बड़ा स्कोर है. अब जिम्मेदारी गेंदबाजों पर होगी कि वह इस लक्ष्य का बचाव कर सके

11:20 (IST)

बारत को चौथा झटका. हरमनप्रीत कौर अब अपने उसी अंदाज में बल्लेबाजी कर रही थी जिसके लिए वह जानी जाती है. आखिरी ओवरों में  तूफानी बल्लेबाजी के साथ उन्होंने तीन चौके और एक छक्के की मदद से 22 गेंदों में 30 रन बनाए.  वह फारेंट की गेंद पर बोल्ड होकर वाप लौटीं

11:14 (IST)

सालामी बल्लेबाजों के बाद वेदा कृष्णमूर्ति भी वापस लौटी. भारत को तीसरा झटका. 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एलेक्स्टोन ने उन्हें बोल्ड किया. वेदा तीन रन बनाकर वापस लौटी.  मैदान पर पूजा वस्त्राकर आई  है.

17 ओवर बाद भारत का स्कोर

भारत-153/3 ( हरमनप्रीत- 10, पूजा-0)

11:08 (IST)

14वें ओवर की पांचवी गेंद पर भारत को लगा दूसरा झटका, मिताली राज अपना अर्झशतक पूरा करने के बाद वापस लौटी. लॉन्ग ऑन की तरफ शॉट खेला उन्होंने जो बाउंड्री पर खड़ी गन ने लपका. मैदान पर अब मौजूद हैं हरमनप्रीत कौर और वेदा कृष्णमूर्ति  

15 ओवर के बाद का स्कोर

भारत- 142/2 (हरमनप्रीत-04, वेदा-0)

10:59 (IST)

भारत को पहला झटका, मंधाना 76 रन बनाकर आउट हुईं. 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, टैमी ने अच्छा लो कैच पकड़ते हुए उन्हें पवेलियन वापस लौटाया. अपनी पारी में में मंधाना ने 12 चौके और दो छक्के लगाए 

13 ओवर बाद भारत का स्कोर

भारत- 130/1 ( मिताली-47, हरमनप्रीत कौर-47)

10:48 (IST)

10वें ओवर में पहली ही गेंद वाइड रही. इसके बाद के ओवर में कोई रन नही  बना. भारत हालांकि 100 रन के करीब पहुंच गया है.

10 ओवर के बाद 

भारत का स्कोर-   96/0 (मिताली- 35, मंधाना -56)

10:45 (IST)

नौवें ओवर की चौथी गेंद पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. उनका यह अर्धशतक टी20 में बारतीय महिलाओं में सबसे तेज अर्धशतक है. मंधाना ने 26 गेंदों में इसे पूरा किया. अपनी इस पारी में वह सात चौके और दो छक्के लगाए हैं.   

10:35 (IST)

सातवें ओवर में भारत ने 15 रन हासिल किए. इस ओवर में मंधाना ने दो चौके और एक छक्का लगाया. ओवर की पांचवी गेंद पर उन्होंने लॉन्ग ऑफ चौका लगाया, इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने चौका लगाया.

सात ओवर के बाद का स्कोर

भारत-67/0 (मिताली- 16, मंधाना-47) 

10:26 (IST)

भारत ने शुरुआती पांच ओवर में अच्छा खेल दिखाया है. स्मृति और मिताली तेजी से रन बटोरने की कोशिश कर रहे हैं. हर ओवर में औसतन एक बाउंड्री लगा रहे है.

पांच ओवर के बाद का स्कोर 

भारत- 39/0 (मिताली-14, मंधाना-21)

10:18 (IST)

स्मृति और मिताली पूरी आक्रामकता के साथ बल्लेबाजी कर रहें है. मैच में महज चार ओवर में तीन बाउंड्री और एक छक्का लग चुका है. 

10:02 (IST)

मैच की शुरुआत हो चुकी है, भारत की ओर से स्मृति मंधाना और मिताली राज क्रीज पर आई हैं वहीं इंग्लैंड की ओर से फारेंट शुरुआत कर रही है

09:55 (IST)

थोड़ी ही देर में मुकाबला शुरू होने वाला है. टीम इंडिया इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना कर चुकी है लिहाज उसके लिए इस मैच में जीत हासिल करना जरूरी है ताकि इस सीरीज के बाकी मैचों में हौसला बरकरार रह सके.

09:52 (IST)

इंग्लैंड की टीम: डेनियली व्याट, ब्रायनी स्मिथ, टैमी ब्यूमोंट, नताली स्किवर, हेदर  नाइट,  एलिस डेविडसन, एमी एलन जोंस, जेनी गन , टेश फरेंट, सोफी एकेलिस्टन और कैटी जॉर्ज

09:48 (IST)

भारत की टीम: मिताली राज, समृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, वेदा कृष्णमूर्ति , अनुजा पाटिल, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया, पूजा वस्त्राकर, झूलन गोस्वामी, और पूनम यादव.

09:43 (IST)

09:43 (IST)

09:40 (IST)

महिला क्रिकेट की ट्राइ सीरीज में आज भारत का मुकाबला इंग्लैंड के साथ है. इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यानी भारत की पहले बल्लेबाजी है.

09:39 (IST)

नमस्कार.. फर्स्टपोस्ट हिंदी पर आपका स्वागत है.

भारत में खेली जा रही महिला ट्राइ सीरीज में आज टीम इंडिया का मुकाबला इंग्लैंड के साथ है. पहले मैच में ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों छ‍ह विकेट से हार झेल चुकी टीम इंडिया जब इंग्‍लैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज का तीसरा मैच खेलने उतरेगीतो उसकी नजर जीत की राह पर लौटने की होगी. वहीं दूसरी तरफ इंग्‍लैंड टीम ऑस्‍ट्रेलिया को हराकर आत्‍मविश्‍वास से भरी है और मेजबान भारत के सामने कड़ी चुनौती होगी.

पहले मैच में छह विकेट से हारी मेजबान टीम को तीनों विभागों में अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा. भारत के मध्यक्रम और निचले क्रम के बल्लेबाज रन नहीं बना सके हैं जो टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय है.  ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में स्‍मृति मंधाना और अनुजा पाटिल के अलावा किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चल पाया था और 99 रन पर मंधाना का विकेट गिरते ही भारतीय टीम की रन रेट गिर गई थी, जिसे अनुजा ने संभाला.


मिताली और हरमनप्रीत अगर फार्म में हो तो इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ सकते हैं. मुंबई की जेमिमा रौद्रिगेज को भी अपनी प्रतिभा के साथ न्याय करने की जरूरत है. गेंदबाजी में अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने आस्ट्रेलियाई शीर्षक्रम को हिला  दिया था, लेकिन उन्हें शिखा पांडे और रूमेली धर समेत बाकी गेंदबाजों से सहयोग नहीं मिल सका स्पिनर पूनम यादव और दीप्ति शर्मा से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.