view all

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2018, भारत-जिम्बाब्वे highlights: दस विकेट से जीता भारत

शुभमन गिल और हार्विक देसाई की ओपनिंग जोड़ी ने 21वें ओवर में टीम को जीत दिला दी, दोनों ने अर्धशतकीय पारी खेली

FP Staff

India Under-19 vs Zimbabwe Under-19 (ODI)

Zimbabwe Under-19 154/10 (48.1)R/R: 3.19
India Under-19 155/0 (21.4)R/R: 7.15
11:59 (IST)

चौका, इसी चौके के साथ भारत ने जिम्बाब्वे को दस विकेट से मात दी. 90 नाबाद की पारी के लिए शुभमन गिल को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला 

11:49 (IST)

20वें ओवर की शुरुआत गिल ने चौके से की है. दोनों बल्लेबाज 20वें ओवर में ही मैच खत्म करना चाहेगे

11:48 (IST)

हार्विक देसाई ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. 66 गेंदों में हार्विक ने अपना अर्धशतक पूरा किया. अंडर 19 में यह उनका दूसरा अर्धशतक है. 

11:37 (IST)

तेजी से रन बना रहे शुभमन गिल का अच्छा साथ दिया है हार्विक देसाई ने. 41 रनों पर खेल रहे हार्विक अर्धशतक से नौ रन दूर है. 

11:18 (IST)

शुभमन और हार्विक के बीच अब सौ रन की साझेदारी हो गई है. अब यही दोनों मैच को खत्म करने की कोशिश करेगे

11:17 (IST)

शुभमन गिल ने पारी का दूसरा छक्का लगाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. 36 गेंदों में उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया.  इस मैच में उन्हें टूर्नामेंट में पहली बार ओपनिंग करने के लिए भेजा गया था

11:10 (IST)

पारी का पहला छक्का हार्विक के बल्ले से निकला है, 11वें ओवर की चौथी गेंद पर जोनाथन फुल टॉस गेंद फेंकी और हार्विक ने डीप मिड विकेट पर जोरदार शॉट लगाकर स्कोर में चह और रन जोड़े

11:04 (IST)

भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज अब टिक गए हैं. दोनों के बीच 11 ओवर में अभी तक 71 रनों की साझेदारी हो चुकी है

10:51 (IST)

जिम्बाब्वे के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने में नाकाम रहे हैं. मौका मिलते ही वह बड़े शॉट खेल रहे हैं वहीं लगातार सिंगल और डबल्स रन चुर कर स्कोर आगे बढ़ा रहें हैं

10:41 (IST)

क्वार्टरफाइनल मुकाबले  से पहले भारत इस मैच में अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमा रहा है. टीम के साथ साथ बल्लेबाजी के ऑर्डर में ब बदलाव किया गया है. विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर हार्विक और शुभमन गिल से ओपनिंग करा गई है

10:33 (IST)

शुभमन गिल ने चौके साथ पारी की शुरुआत की है. दूसरे ओवर में नुंगु की गेंद पर शुभमन ने स्कवायर लेग पर चौका जड़ा

10:29 (IST)

जिम्बाब्वे की ओर से कप्तान रोची ने शुरुआत की और पहला ओवर मेडन डाला. 

10:27 (IST)

भारत की ओर से आज कप्तान पृथ्वी और मनजोत कालरा ओपनिंग के लिए नहीं उतरे हैं, उनकी जगह हार्विक देसाई और शुभमन गिल को ओपनिंग का मौका दिया गया है

10:24 (IST)

भारत की बल्लेबाजी की शुरुआत हो चुकी है

09:59 (IST)

आखिरी विकेट भी अनुकूल ने अपने नाम किया.अनुकूल ने नुंगु को बोल्ड करके जिम्बाब्वे की पारी को समेट दिया. यह इस मैच में उनका चौथा विकेट था
 

09:53 (IST)

भारतीय गेंदबाजों ने काफी किफायती गेंदबाजी की है अभी तक. अनुकूल जरूर तीन विकेट लेकर विकेट लेने की रेस में एक बार फिर सबसे आगे हैं लेकिन अर्शदीप और अभिषेक शर्मा दोनों ने शानदार खेल दिखाया है.

09:45 (IST)

जिम्बाब्वे को नौवां झटका. हैरिसन अर्शदीप की गेंद पर आठ रन बनाकर एलबीडबल्यू हो गए. भारत के गेंदबाजों ने एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन दिखाते हुए. लेकिन जिम्बाब्वे की टीम ने बी किसा तरह पचास ओवर खेलने की अपनी उम्मीद को जिंदा रखा है

09:42 (IST)

जिम्बाब्वे ने स्लो रनरेट के साथ ही सही पर स्कोर को 150 के पार पहुंचा दिया है. भारत के बल्लेबाजों का प्रदर्शन देखते हुए लगता है कि उनके 200 तक का लक्ष्य भी मुश्किल नहीं होगा.

09:32 (IST)

अभिषेक ने 42वें ओवर की ही आखिरी गेंद पर बदला पूरा किया. तिनसाने एलबीडब्लयू आउट हुए. गेंद उनके पैड की जगह गल्व्ज पर लगी अंपायर का इशारा और तिनशाने पवेलियन वापस

09:30 (IST)

क्रीज पर आए नए बल्लेबाज तिनाशे ने आते ही कुछ जोरदार शॉट लगाने की कोशिश की. 42वें ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने चौका लगाया.

09:26 (IST)

भारत अब पारी सिमटाने के बारे मे सोच रहा होगा. अब वैसे भी गेंदबाज ही बचे हैं जिन्हें बल्लेबाजी के लिए आना है ऐसे में कोई बड़ी साझेदारी की उम्मीद नहीं है

09:24 (IST)

भारत का सातवीं सफलता. 40वें ओवर की तीसरी गेंद पर अभिषेक की गेंद पर  एसिल्टर फ्रोस्ट बाहर आकर खेले और नए विकेटकीपर हार्विक ने बिना कोई गलती किए उन्हें स्टंप किया. एलिस्टर फ्रोस्ट सात रन बनाकर पवेलियन लौटे

09:13 (IST)

जिम्बाब्वे की कोशिश है कि वह कम से कम पूरे ओवर खेले. इसकी वजह से रनरेट बहुत धीमा हो चुका है. पिछले पांच ओवर में जिम्बाब्वे ने अपने कप्तान का विकेट खोया है साथ ही बस 13 रन बनाए हैं. जिम्बाब्वे की  लंबी साझेदारी को तोड़ते हुए अनुकूल ने मैच में वापस रोमांच भर दिया

08:59 (IST)

शिवममावी की कमी अनुकूल ने 33वें ओवर में  पूरी कर दी.  कप्तान रोची इस बार बोल्ड हो गए. कोई मौका नहीं था उनके पास . 31 रन बनाकर वह वापस लौट गए

08:56 (IST)

जिम्मबाब्वे को छठा झटका.शिवम मावी की गेंद पर रनआउट होने से बच गए रोची. उन्हेंउम्मीद थी कि गेंद फिल्डर के हाथ नहीं आएगी इसलिए रन बनाने का मौका लिया, लेकिन फिल्डर ने लीधे हिट किया और स्टंप पर गेंद जा लगी.
 

08:48 (IST)

अनुकूल रॉय ने अपने अंदाज में वापसी कर ली है. एक ही ओवर में दो विकेट लेकर उन्होंने जिम्बाब्वे को दबाव में ला दिया है. 31वें ओवर की दूसरी गेंद पर पहले उन्होंने मिल्टन को 36 रनों स्टंप कराया. इसके बाद उन्होंने चौथी गेंद पर रोर्बट को भी बिना खाता खोले एलबीडबल्यू आउट किया.

08:34 (IST)

पिछले आठ ओवर में कोई बाउंड्री नहीं लगी है. लिएम और मिल्टन कोशिश कर रहे हैं कि पहले विकटों को गिरने से बचाया जाए. दोनों के बीच अब तक मैच की सबसे ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है. 30 ओर के बाद दोनों के बीच 39 रनों की साझेदारी हो चुकी है

08:18 (IST)

विकेट गिरने के कारण जिम्बाब्वे के बल्लेबाज अब संभल कर खेल रहे क्योंकि अब वह कोई विकेट नहीं खोना चाहते उसी कारण रनरेट बहुत कम हो चुका है

08:02 (IST)

बोल्ड,भारत के लिए बड़ा विकेट. वेसली 30 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल रहे रियान ने 19वें ओवर की पहली ही गेंद पर वेसली को बोल्ड कर दिया

07:59 (IST)

वेसली और मिल्टन के बीच 25 रन की साझेदारी हो चुकी है

भारतीय अंडर 19 टीम शुक्रवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने आखिरी लीग मैच खेलने उतरेगी. भारतीय टीम ग्रुप बी में है. भारत ने अपने पिछले दोनों मुकाबले जीते हैं. पहले मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 100 रन से मात दी थी वहीं दूसरे मुकाबले में उन्होंने पापुआ न्यू गिनी को दस विकेट से हराया था. वहीं जिम्बाब्वे को अपने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था. भारत इस वक्त शानदार फॉर्म में है. खासकर के कप्तान पृथ्वी शॉ. पृथ्वी ने पिछले दोनों मैच बेहतरीन बल्लेबाजी की . पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ तो उन्होंने अपने दम पर ही मैच जीता दिया था.

न्यूजीलैंड के माउंट मॉनगनुई में खेले गए मुकाबले पृथ्वी शॉ ने टॉस जीता पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पापुआ न्यू गिनी ने पहला विकेट 13 रनों पर खोया. 50 रनों के आकड़े तक पहुंचने से पहले पापुआ न्यू गिनी ने अपने टॉप चार बल्लेबाजों के विकेट खो दिए.


61 रन पर जैसे ही पापुआ न्यू गिनी के बल्लेबाज सिनाका का विकेट गिरा उसके बाद विकटों की झड़ी लग गई और पूरी टीम मात्र 64 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद पृथ्वी शॉ और मनजोत कालरा ने टीम को जीत दिलाई.