view all

भारत बनाम बांग्लादेश, क्वार्टरफाइनल highlights: 131 रन से जीता भारत, सेमीफाइनल में किया प्रवेश

266 का लक्ष्य दिया था बारत ने जिसके जवाब में पूरी टीम 134 पर ही ऑलआउट हो गई

FP Staff

India Under-19 vs Bangladesh Under-19 (ODI)

India Under-19 265/10 (49.2)R/R: 5.37
Bangladesh Under-19 134/10 (42.1)R/R: 3.17
09:58 (IST)

पारी का पहला छक्का, 41 वें ओवर की शिवा सिंह की पांचवीं गुड लेंथ गेंद  रोबिल हक ने डीप मिड विकेट पर छक्का लगाया

09:54 (IST)

भारत जीत के करीब पहुंच चुका है, बांग्लादेश ने अपना नौवां विकेट भी खो दिया है, कमलेश नागरकोटी ने हसन महमूद का बिना खाता खोले आउट करके भारत को नौवीं सफलता दिलाई

09:34 (IST)

भारत को सातवीं सफलता, अभिषेक शर्मा ने  काजी को पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले बोल्ड कर दिया, 
 

09:28 (IST)

बांग्लादेश ने अपना छठा विकेट खोया, महिदुल 32वें ओवर की दूसरी गेंद पर शिवम मावी की गेंद पर बोल्ड हो गए, और वो 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए

09:25 (IST)

बांग्लादेश ने अपना छठा विकेट खोया, महिदुल 32वें ओवर की दूसरी गेंद पर शिवम मावी की गेंद पर बोल्ड हो गए, और वो 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए

09:16 (IST)

31.1 ओवर में बांग्लादेश ने 100 रन पूरे किए,अफीफ और महिदुल के बीच 21 रनों की साझेदारी हो चुकी है, बांग्लादेश के लिए यहां से वापसी करना आसान नहीं होगा

09:02 (IST)

फिलहाल क्रीज पर महिदुल इस्लाम और अफीफ हुसैन मौजूद है, भारत को यहां से सेमीफाइनल की डगर आसान हो गई है

09:01 (IST)

पिनाक घोष के आउट होने का बाद से बांग्लादेश की पूरी पारी बिखर गई है, बांग्लादेश ने पिछले पांच ओवर में तीन विकेट खो दिए हैं

07:41 (IST)

बांग्लादेश को पहला झटका,सलामी बल्लेबाज नाइम 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे, मावी की 139कीमी प्रति घंटे की रफ्तार की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की नाउम ने लेकिन गेंद मिड ऑफ पर खड़े शॉ के हाथों में गई, उनकी जगह अब कप्तान सैफ मैदान पर आए हैं

07:38 (IST)

बांग्लादेश की रनों की गति कम हो गई है, पिछले चार ओवर में कोई भी बाउंड्री नहीं लगी है

07:29 (IST)

भारतीय गेंदबाजों को शुरुआत में विकेट हासिल करने होंगे तभी वह बांग्लादेस पर दबाव बना पाएगा, अगर उनकी सलामी जोड़ी अच्छी शुरुआत देती है तो आगे के खिलाड़यों के लिए चीजे और भी आसान हो जाएंगी

07:15 (IST)

बांग्लादेश ने धीमी शुरुआत की है, पिछले चार ओवर में उनके खाते में बस नौ रन आए हैं

07:00 (IST)

बांग्लादेश की पारी की शुरुआत कर रहे हैं मोहम्मद नियाम और पिनाक घोष वहीं भारत की ओर से शिवम मावी पहला ओवर करेंगे

06:50 (IST)

भारतीय कप्तान पृथ्वी शॉ ने आज एक बार फिर अच्छी पारी खेलते हुए भारत को ठोस शुरुआत देने की कोशिश की है, उनके जाने के बाद शुभमन गिल ने पारी संबाली. अंत में अभिषेक के अर्धशतक के बावजूद भारत पूरे 50 ओवर खेलने में नाकाम रहा. पिछले दो मैचोंमें एक भी विकेट ना कोने वाली टीम आज 25 रनों पर ऑआउट हो गई. बल्लेबाजों को रोल अब खत्म हो चुका है, अब बारी है गेंदबाजों की उम्मीद है गेंदबाज अपना प्रदर्शन जारी रखते हुए भारत को जीत दिलाएंगे

06:31 (IST)

265 रनों पर ऑलआउट हुई भारतीय टीम, आंतिम बल्लेबाज के तौर पर शिवा सिंह पांच गेदों में तीन रन बनाकर कप्तान सैफ की गेंद पर बोल्ड हो गए

06:29 (IST)

हसन महमूद की गेंद पर कैच आउट हुए अभिषेक शर्मा, शॉच गेंद पर अभिषेक बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद बल्ले से नहीं लगी लेकिन गेंद गलव्ज से लगी और सीधा कीपर के हाथो में गई, 49 गेदों में अभिषेक ने अर्धशतकीय पारी खेली

06:24 (IST)

शिवा सिंह मैदान पर आए हैं, उनका साथ देने के लिए अभिषेक शर्मा मैदान पर हैं, जो मौका देखते ही बड़े शॉट खेल रहे हैं

06:22 (IST)

शिवम मावी आउट हुए, सैफ की गेंद पर अमिनुल इस्लाम ने उनका कैच पकड़ा, औऱ पांच रन की उनकी पारी वहीं खत्म हुई
 

06:19 (IST)

रोयबिल नया 48वां ओवर करने आए लेकिन बीच रन अप में ही रुक गए, उनके घुटने से उन्हे शायद कुछ परेशानी है, फिजियो को मैदान पर बुलाया गया है,उनका जगह कप्तान सैफ हसन अगला ओवर करेंगे

06:16 (IST)

शॉ और गिल ने जिस तरह की शुरुआत भारत को दिलाइ आखिरी ओवरों में भारतीय बल्लेबाज उसका फायदा नहीं उठा पाए

06:15 (IST)

रन आउट का शिकार हुए अनुकूल, अभिषेक ने हसन महमूद की गेंद पर मिड ऑन की तरफ खेला गेंद ज्यादा दूर नहीं गई थी, अनुकूल रन लेने के लिए दौड़े लेकिन अभिषेक ने माना किया, तबी ओनिक ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर डायरेक्ट हिट करके अनुकूल का विकेट हासिल किया, अनुकूल महज दो रन बनाकर आउट हो गए

06:09 (IST)

भारत को पांचवां झटका, रियान पराग 15 रन बनाकर काजी ओनिक की गेंद पर सैफ को कैच थमा बैठे, उनके बाद अब कमलेश नगारकोटी मैदान पर आए हैं

06:05 (IST)

भारत को पांचवां झटका, रियान पराग 15 रन बनाकर काजी ओनिक की गेंद पर सैफ को कैच थमा बैठे, उनके बाद अब कमलेश नगारकोटी मैदान पर आए हैं

05:37 (IST)

पिछले पांच ओवर में बांग्लादेश ने वापसी की कोशिश की है, 39वें ओवर से पहले पिछले पांंच ओवर में भारत ने सिर्फ15 रन बनाए हैं और वहीं दो विकट भी खोए हैं

05:34 (IST)

भारत को बड़ा झटका, शुभमन गिल पवेलियन लौट चुके हैं, 86 रन की पारी खेलकर वह कैच आउट हो गए हैं, बांग्लादेश के लिए बेहद अहम विकेट है. अपनी पारी में शुभमन ने नौ चौकेलगाए हैं, उनके तेजी से बनाए रनों की ही बदौलत भारत का रनरेट उपर रहा, उनकी जगह अब क्रीज पर अभिषेक शर्मा आए हैं

05:29 (IST)

33वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हार्विक अपना विकेट खो बैठे, 40 रन की अहम पारी खेलकर वह बोल्ड हो गए. भारत का स्कोर अभी भी 200 नहीं पहुंचा है ऐसे में इस साझेदारी का बने रहना बेहद जरूरी था

05:29 (IST)

33वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हार्विक अपना विकेट खो बैठे, 40 रन की अहम पारी खेलकर वह बोल्ड हो गए. भारत का स्कोर अभी भी 200 नहीं पहुंचा है ऐसे में इस साझेदारी का बने रहना बेहद जरूरी था

05:08 (IST)

पिछले कुछ ओवर में रनों की गति थोड़ी कम है लेकिन भारत एक और विकेट का जोखिम नहीं उठाना चाहता, उसी बीच गिल धीरे धीरे अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं
 

05:06 (IST)

भारत को अब वह साझेदारी मिल गई है जिसकी उसे जरूरत थी, पृथ्वी शॉ के आउट होवे काबैद हार्वक ने दूसरे छौर से गिल का अच्छा साथ निभाया है, दोनों के बीच 29.2 ओवर के बाद 50 रन की साझेदारी हो चुकी है, भारत के लिए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही साबित हो रहा है

04:37 (IST)

20वें ओवर की तीसरी गेंद पर एक रन लेकर शुभमन गिल ने अपना अर्धशतक पूरा किया,अपना इस पारी में उन्होंने 48 गेंदों को सामना करते हुए सात चौके लगाए, इस टूर्नामेंट में यह गिल का लगातार दूसरा अर्धशतक है
 

न्यूजीलैंड में खेले जा रहे अंडर 19 वर्ल्डकप में एक सप्ताह के ब्रेक के बाद टीम इंडिया के लिए अब नॉकआउट राउंड की चुनौती की बारी है. भारत के गणतंत्र दिवस के दिन यानी 26 जनवरी को भारत का मुकाबला क्वार्टर फाइनल में पड़ौसी बांग्लादेश की टीम के साथ है.

भारतीय टीम निश्चित रूप से इस मुकाबले में फेवरिट है लेकिन फिर भी द्रविड़ के इन युवा रणबांकुरों को सावधान रहने की जरूरत होगी. भारत ने अपने ग्रुप में तीनों मैच जीतकर टॉप पोजिशन हासिल की है जबकि बांग्लादेश की टीम अपने ग्रुप सी में दूसरे पायदान पर रही है.


टीम इंडिया के लिए अच्छी बात यह है कि उसके खिलाड़ी खेल के हर डिपार्टमेंट में जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. कप्तान पृथ्वी शॉ, शुभमान गिल और मनजोत कालरा जैसे बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर तेज गेंदबाज शिवम मावी और कमलेश नगरकोटी की गेंदबाजी ने भी विरोधी बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है.

चोटिल गेंदबाज इशान पोरेल की भी इस मैच में वापसी करने की उम्मीद है. फिरकी गेंदबाज अनुकूल रॉय 10 विकेट हासिल करके इस टूर्नामेंट में अबतक के सबसे कामयाब गेंदबाज बने हुए हैं.