view all

Live, Cricket Score South Africa vs Australia, 1st test, day 3: ऑस्ट्रेलिया की मजबूत शुरुआत

दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 162 रनों पर ऑलआउट करके 189 रनों की लीड हासिल की थी

FP Staff

South Africa vs Australia (Test)

Australia 351/10 (110.4)R/R: 3.17
South Africa 162/10 (51.4)R/R: 3.13
Australia 227/10 (74.4)R/R: 3.04
South Africa 298/10 (92.4)R/R: 3.21

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में मेजबान टीम की हालत दूसरे ही दिन पतली हो गई थी.

मिचेल स्टार्क के पांच और नैथन लायन के तीन विकेट के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका की पहली पारी को 162 रन पर समेट कर 189 रन की बढ़त ले ली है.


साउथ अफ्रीका के आखिरी चार विकेट चार रन पर गिर गए. स्टार्क ने 34 रन देकर पांच विकेट झटके, वहीं लियोन ने 50 रन देकर तीन विकेट झटके.

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दिन की शुरूआत पांच विकेट पर 225 रन से की. 251 रन पर सातवां विकेट गिरने के बाद मार्श ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ साझेदारी कर स्कोर को 351 तक पहुंचाया.

मार्श के 96 के अलावा स्टार्क ने 35 रनों का योगदान दिया. साउथ अफ्रीका की ओर से केशव महाराज सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 123 रन देकर पांच विकेट झटके. वर्नोन फिलैंडर को तीन और कैगिसो रबाडा को दो सफलता मिली.

साउथ अफ्रीका की शुरूआत अच्छी नहीं रही. लियोन ने अपने पहले और मैच के आठवें ओवर में डीन एल्गर (सात) और हाशिम अमला (शून्य) का विकेट झटक कर साउथ अफ्रीका को बैकफुट पर ला दिया.

(इनपुट-भाषा)