view all

रणजी ट्रॉफी फाइनल, विदर्भ बनाम दिल्ली, चौथा दिन, Highlights : विदर्भ ने पहली बार जीता खिताब

विदर्भ ने दिल्ली को नौ विकेट से हराकर जीता रणजी 2017-18 का खिताब, विदर्भ ने एक विकेट पर 32 रन बनाए

FP Staff
17:20 (IST)

वसीम जाफर नौवीं बार रणजी खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा बने. जाफर आठ बार मुंबई रणजी खिताब जीतने वाली टीम में थे. जबकि विदर्भ को पहली बार खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई. वसीम जाफर ने शुभम खजरोलिया के ओवर में चार चौके लगाकर अपनी टीम को पांच ओवर में जीत के द्वार तक पहुंचाया

17:12 (IST)

विदर्भ ने जीता खिताब. वो पहली बार फाइनल में पहुंचा और खिताब जीतने में सफल रहा. विदर्भ ने 29 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक विकेट खोकर 32 रन बना लिए. संजय रामास्वामी 9 और वसीम जाफर 17 रन बनाकर नाबाद रहे. 

16:43 (IST)

विदर्भ की जीत की औपचारिता पूरी करने फैज फजल और संजय रामास्वामी आए. लेकिन फजल केवल दो रन पर पवेलियन लौट गए. उन्हें शुभम खजरोलिया ने चलता किया

16:33 (IST)

विदर्भ का रणजी खिताब जीतना तय. दिल्ली 280 रन पर ढेर. विदर्भ को जीत के लिए महज 29 रन बनाने होंगे. दिल्ली का नौवां विकेट विकास मिश्रा के रूप में गिरा. वह 34 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. अंतिम विकेट आकाश सूदन का गिरा. सूदन ने 18 रन बनाए और वह वानखेडे का शिकार हुए. शुभम खजरोलिया एक रन बनाकर नाबाद रहे.  

16:15 (IST)

दिल्ली ने आठ विकेट गंवा दिए. अक्षय वाखरे ने अपना चौथा विकेट लिया. नवदीप सैनी पांच रन बनाकर चलते बने. उनसे पहले वखारे ने मनन शर्मा को आठ रन पर बोल्ड कर दिया. हार की परछाई दिल्ली पर मंडराने लगी है. स्कोर : दिल्ली- 234/8 

15:42 (IST)

विदर्भ और जीत के बीच इस समय सबसे बड़ी बाधा रिषभ पंत थे. दिल्ली के बल्लेबाज ने अपनी टीम के लिए कुछ उम्मीदें जगा रखी थीं. रिषभ पंत 32 रन बनाकर सिद्धेश नेरल का शिकार बने.
दिल्ली ने छठा विकेट 222 रन पर गंवा दिया. वो अब भी 30 रन पीछे है. 

15:10 (IST)

टी के बाद जैसे ही खेल शुरू हुआ दिल्ली को फिर एक झटका लगा. स्कोर में एक रन ही जुड़ा था कि नीतीश राणा की जगह आए नए बल्लेबाज हिम्मत सिंह बिना खाता खोले वखारे की गेंद पर बोल्ड हो गए. उन्होंने चार गेंदें खेलीं. हिम्मत सिंह की जगह मनन शर्मा आए हैं. 
स्कोर : दिल्ली- 190/5 

14:49 (IST)

नीतीश राणा के विकेट के साथ टी ब्रेक हो गया. दिल्ली अभी भी विदर्भ से 63 रन पीछे है और उसके छह विकेट शेष हैं. दिल्ली अगर बढ़त पाटने के बाद स्कोर बोर्ड पर कुछ रन टांगने में सफल रहता है तो मैच रोमांचक बन सकता है. 
स्कोर : दिल्ली- 189/4 (56.4 ओवर)

14:46 (IST)

ध्रुव शौरी के बाद विदर्भ की नजर नीतीश राणा के विकेट पर थी. और वो इस कोशिश में सफल रही. नीतीश राणा 64 रन बनाकर रजनीश गुरबानी के शिकार बने. राणा को भी विकेटकीपर अक्षय वाडकर ने कैच किया. राणा ने 113 गेंदें खेलीं और 12 चौके लगाए. 
स्कोर : दिल्ली- 189/4

14:29 (IST)

दिल्ली को तीसरा झटका. आखिरकार विदर्भ एक और विकेट लेने में सफल रहा. सरवटे ने अपनी गेंद के एंगल में परिवर्तन किया और अच्छी लय में नजर आ रहे ध्रुव शौरी कट करने के प्रयास में विकेटकीपर को कैच थमा बैठे. वाडकर ने भी अच्छा कैच लपका. ध्रुव शौरी ने 142 गेंदों पर 62 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 10 चौके लगाए. 

स्कोर : दिल्ली- 164/3

14:16 (IST)

51 ओवर बाद दिल्ली का स्कोर- 162/2  नीतीश राणा- 50(100), ध्रुव शौरी 62 (139)

राणा और शौरी की जोड़ी अब पूरी तरह जम चुकी है. विदर्भ विकेट लेने में नाकाम रहा है और इसी कारण लगातार गलतियां कर रहा है. वसीम जाफर दो बार ध्रुव शौरी का कैच छोड़ चुके हैं जो उनकी पारी देखते हुए बहुत भारी पड़ने वाला है. यही गलती दिल्ली की टीम ने भी की थी जिसके परिणाम स्वरूप विदर्भ को 252 रनों की बढ़त हासिल हो गई. ऋषभ पंत ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. दोनों बल्लेबाजों के बीच 100 रन से ज्यादा की साझेदारी ने मजबूत स्कोर तक पहुंचने के करीब ला दिया है. दिल्ली की टीम अब धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है. 

13:35 (IST)

42 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर- 148/2  नीतीश राणा- 44 (68), ध्रुव शौरी 52 (111)

चार दिन में पहली बार ऐसा लग रहा है दिल्ली  मैच को अपनी तरफ ले जा रही है. शौरी और राणा ने विदर्भ के गेंदबाजों को परेशान कर दिया है. वह पूरी तरह डिफेंसिव होकर खेल रहे हैं. मौका मिलने पर शॉट भी खेल रहे है. 38वें ओवर में शौरी ने नेरल के एक ही ओवर में चार चौके जड़ दिए. 106 गेंदों में शौरी ने अपना अर्धशतक पूरा किया. दोनों 100 रन की साझेदारी करने के करीब हैं. इस वक्त विदर्भ को एक विकेट की तलाश है जिससे वह मैच में वापसी का रास्ता बना सके. 

12:55 (IST)

32 ओवर बाद दिल्ली का स्कोर- 31/0  नीतीश राणा- 28 (43), ध्रुव शौरी 24 (78)

दूसरे सेशन में दोनों बल्लेबाजों ने पार को संभाला है. सलामी जोड़ी के जल्दी आउट होने के बाद इन दोनों का टिकना जरूरी था. विदर्भ को जल्दी ही यह साझेदारी तोड़नी होगी ताकि वह मैच पर पकड़ हासिल कर सके. वहीं दिल्ली की उम्मीदें इन दोने बल्लेबाजों से होगी कि वह दिन के अंत तक टिके रहे और विदर्भ की बढ़त को कम कर सके. दोनों बल्लेबजों के बीच 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है. विदर्भ इस वक्त कसी हुई गेंदबाजी कर रहा है ताकि रनों की गति को तो कम रखा जा सके.  

11:40 (IST)

19 ओवर बाद दिल्ली का स्कोर 46/1 गौतम गंभीर 32(31), ध्रुव शौरी 4(28)

लंच ब्रेक हो चुका है. लंच तक दिल्ली अपने दो विकेट खो चुकी है. गंभीर और चंडेल की सलामी जोड़ी पवेलियन वापस जा चुकी है. क्रीज पर फिलहाल दिल्ली के सबसे इन फॉर्म बल्लेबाज नीतीश राणा मौजूद हैं. दिल्ली को एक बड़ी साझेदारी चल रही है. इससे पहले विदर्ब की पारी आज 547 रनों पर ही सिमट गई. इसके साथ ही उन्हें 252 रनों की बढ़त हासिल गई. विदर्भ ने आज सुबह जल्दी ही अपने बचे तीनों विकेट को दअ जिसमें नवदीप सैनी के हाथ दो विकेट आए और उनके पांच विकेट पूरे हो गए.

11:09 (IST)

16 ओवर बाद दिल्ली का स्कोर 46/1 गौतम गंभीर 32(31), ध्रुव शौरी 4(28)

विदर्भ ने पहला विकेट हासिल करके दिल्ली की सलामी जोड़ी तोड़ दी है. नौवें ओवर की पांचवीं गेंद पर चंडेला ने लॉन्ग ऑफ पर गुरबानी को कैच थमा दिया. विकेट वाखरे के नाम हुआ. गौतम गंबी जब तक क्रीज पर है तब तक विदर्भ के लिए जीत हासिल करना आसान नहीं होगा. अगर यहां पर विदर्भ गंभीर का विकेट हासिल कर लेती है तो दिल्ली को बड़ा झटका लग सकता. मनन वोहरा इस इंजर होने की वजह से नहीं खेल रहे. इस वह से दिल्ली के पास बस आठ ही विकेट बचे है. 

10:32 (IST)

08 ओवर बाद दिल्ली का स्कोर- 31/0  गौतम गंभीर- 21 (15) कुणाल चंडेला- 9(33)

गौतम गंभीर और चंडेला दिल्ली की अच्छी शुरुआत देने की कोशिश में है. गुरबानी के पहले ओवर में गंभीर ने लगातार दो चौके जड़कर जता कि वह मौके मिलते ही बड़े शॉट खेलेंगे. पिछली पारी में गौतम गंभीर के जल्दी आउट होने का खामियाजा दिल्ली को बुगतना पड़ा. ओपनर के सफल ना रहने से टीम को ठोस शुरुआत नहीं मिली. इस बार गंभीर ऐसी कोई गलती करना नहीं चाहते इसलिए संभल कर खेल रहे हैं. विदर्भ के पास मौका है कि वह यहां विकेट निकालकर शुरुआत से ही दिल्ली पर दबाव बनाए.

10:05 (IST)

दिल्ली की पारी की शुरुआत हो चुकी है. दिल्ली की सलामी जोड़ी गौतम गंभीर और कुणाल चंडेला मैदान पर उतर चुके हैं 

10:01 (IST)

163.4 ओवर के बाद विदर्भ का स्कोर- 547 ऑलआउट अक्षय वाडकर 133, वसीम जाफर 78, नवदीप सैनी 5/135

दिल्ली ने पहले सेशन की शुरुआत में ही विदर्भ की पारी को समेट दिया. नवदीप सैनी ने आकिरी के दो विकेट लेकर विदर्भ की पारी को 252 रनों की बढ़त पर सीमित कर दिया. सैनी ने इस पारी में पांच विकेट हासिल किए. विदर्भ ने बड़ी बढ़त हासिल की है. गेंदबाजों के बाद विदर्भ के बल्लेबाजों ने भी बड़ी साझेदारी बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. उनकी कोशिश होगी कि वह दिल्ली को 252 रनों के अंदर ही समेट सके और मैच अपने नाम करे. वहीं दिल्ली के लिए मैच में जीतने के लिए बड़ा साझेदारियों की जरूरत है. साथ ही जरूरी है कि गंभीर नीतिश राणा बड़ी पारियां खेले

09:36 (IST)

162 ओवर के बाद विदर्भ का स्कोर- 547/7 अक्षय वाडकर 133(261), रजनीश गुरबानी 0 (04)

दिन की शुरुआत दिल्ली के पक्ष में दिख रही है. रविवार से कायम कोशिश के बाद आखिरकार दिल्ली नेरल और वाडकर की साझेदारी तोड़ने में कामयाब रही. 161वें ओवर की दूसरी गेंद पर नवदीप सैनी की गेंद पर नेरल के बल्ले का बाहरी कोने से लगी और गेंद सीधा ऋषभ पमत के हाथों में गई. अभी दोनों बल्लेबाज पिच पर सेट नहीं हुए दिन की शुरुआत ही है इसलिए यहां पर जल्द विकेट हासिल करके दिल्ली की टीम लीड बना सकते हो. 

09:00 (IST)

दोनों बल्लेबाज क्रीज पर उतर चुके हैं और कुलवंत खेजरोलिया दिल्ली की तरफ से शुरुआत करेंगे

09:00 (IST)

दिल्ली और विदर्भ के बीच खेले जा रहे रणजी फाइनल 2017-18 का चौथा दिन है, क्रीज पर अक्षय वाडकर 133 रनों पर और नेरल 56 रन बनाकर खेल रहे हैं

08:58 (IST)

नमस्कार फर्स्टपोस्ट के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है

17:28 (IST)

तीसरे दिन का खेल खत्म. विदर्भ ने सात विकेट पर 528 रन बनाए. अक्षय वाडकर 123 (243 गेंद) रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं, जबकि सिद्धेश नरेल 56 (92 गेंद) रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. रविवार का दिन पूरी तरह से विदर्भ के नाम रहा. उसके 7, 8 और 9वें नंबर के बल्लेबाज 50 रन से ज्यादा की पारी खेलने में सफल रहे. जिसकी वजह से विदर्भ ड्राइविंग सीट पर है.  विदर्भ ने तीसरे दिन केवल तीन विकेट गंवाए और 322 रन जोड़े. उसके पास 233 रन की बढ़त है. इस मैच में दिल्ली की उम्मीदें अब काफी कम बची हैं. लेकिन हो सकता है कि 2018 (सोमवार को चौथा दिन) उसके लिए अच्छा साबित हो.   

16:46 (IST)

अविश्वसनीय, शुभम खजरोलिया ने एक बार सिद्धेश नरेल का विकेट हासिल किया. लेकिन इस बार भी उनकी गेंद नो बॉल रही. शुभम का पांव क्रीज से बाहर था. यह दूसरी बार हुआ कि शुभम ने सिद्धेश को आउट क्या और वह नो बॉल से बच गए.

16:33 (IST)

अक्षय वाडकर और सिद्धेश नरेल के बीच शतकीय साझेदारी. ये साझेदारी दिल्ली के लिए खतरनाक बनती हुई. विदर्भ अगर अपनी बढ़त 250-300 के बीच पहुंचा देता है तो दिल्ली के खिलाफ उसका शिकंजा और मजबूत हो जाएगा

16:24 (IST)

विदर्भ ने अपनी पारी में 500 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. अक्षय वाडकर और सिद्धेश नरेल की बीच हो रही अहम साझेदारी ने दिल्ली के गेंदबाजों के हौसले पस्त कर दिए. दिल्ली के गेंदबाज असहाय नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही सिद्धेश नरेल का अर्धशतक पूरा. सिद्धेश ने नवनीत सैनी की गेंद पर चौका जड़कर अपना पचासा पूरा किया.

16:17 (IST)

ड्रिंक्स के बाद खेल शुरू हुआ तो दिल्ली के शुभम खजरोलिया गेंदबाजी के लिए आए. सिद्धेश नरेल ने  शुभम खजरोलिया की इस पहली गेंद पर छक्का जड़कर विदर्भ की बढ़त 200 रन के पार पंहुचा दी. सिद्धेश ने फाइल लेग पर पुल कर गेंद को बिना टप्पा खाए बाउंड्री के पार चली गई. दिल्ली के गेंदबाज मायूस नजर आ रहे हैं. अक्षय वाडकर और सिद्धेश नरेल की बीच उपयोगी साझेदारी होती हुई 

15:57 (IST)

145 ओवर के बाद विदर्भ का स्कोर- 490/7, अक्षय वाडकर 119 (208), सिद्धेश नरेल 34 (60). विदर्भ ने अपनी बढ़त लगभग 200 रन के करीब पहुंचा दी है. दिल्ली पर उसका शिकंजा मजबूत कसता जा रहा है. सिद्धेश नरेल भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. अक्षय वाडकर और सिद्धेश नरेल के बीच यह साझेदारी दिल्ली के लिए खतरा बनती जा रही है. 

14:53 (IST)

टी ब्रेक, 134 ओवर के बाद विदर्भ का स्कोर- 444/7, अक्षय वाडकर 100(172), सिद्धेश नरेल 09(28)

इस सत्र में दिल्ली को आखिरकार वह ब्रेक मिला जिसकी उसे जरूरत थी. तमाम कोशिशों के बाद नीतीश राणा ने आदित्य सरवटे को चलता किया. सरवटे 79 रन बनाकर उनका शिकार बनें. लेकिन दूसरे छोर से वाडकर रन बनाते रहे और साथ ही उन्होंने अपना पहला शतक लगाया. रणजी फाइनल में दबाव में मारा गया उनका शतक टीम के लिए बहुत जरूरी है. वह चाहेंगे कि टीम अब दिन खत्म होने तक कोई विकेट ना खोए. विदर्भ अगर यहां अक्षय का विकेट भी को देती है तो वह मुश्किल में पड़ सकती है

14:40 (IST)

वाडकर का शतक पूरा हुआ, उन्होंने 167 गेंदों में चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया. उन्होंने यह शतक तब लगाया जब उनकी टीम को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है. 

दौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के फाइनल का दूसरा दिन एक ऐतिहासिक हैट्रिक का गवाह बना. विदर्भ के तेज गेंदबाज रजनीश गुरबानी की हैट्रिक के बाद वसीम जाफर ने अपने बरसों के अनुभव का पूरा इस्तेमाल करते हुए नाबाद अर्धशतक लगाकर दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्राफी फाइनल में दूसरे दिन विदर्भ को चार विकेट पर 206 रन तक पहुंचा दिया.इस मैच में रोमांच बरकरार है .

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर जाफर 120 गेंद में 61 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि अक्षय वखारे ने अभी खाता नहीं खोला है . विदर्भ अभी भी पहली पारी में 89 रन से पीछे है .


तीसरे दिन दिल्ली के गेंदबाजों पर पकड़ बनाने का दबाव होगा और उनका प्रदर्शन निर्णायक साबित हो सकता है .

अपने पहले दिन के स्कोर छह विकेट पर 271 रन से आगे खेलते हुए दिल्ली के निचले क्रम के बल्लेबाज गुरबानी का सामना नहीं कर सके . उन्होंने सात बार की विजेता दिल्ली के तीन बल्लेबाजों को लगातार तीन गेंदों पर आउट किया जिनमें शतकवीर ध्रुव शोरे शामिल थे . वह रणजी ट्राफी फाइनल में हैट्रिक बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए . तमिलनाडु के बी कल्याणसुंदरम ने 1972-73 में मुंबई के खिलाफ यह कारनामा किया था .