view all

आईपीएल मीडिया राइट्स नीलामी Highlights : स्टार इंडिया को मिले 5 साल के लिए राइट्स, लगाई 16.347.50 करोड़ की बोली

पिछली बार से दोगुनी रकम पर लगाई बोली, साल 2018 से 2022 तक मिले अधिकार

FP Staff
13:56 (IST)

यहां देखें पूरी लिस्ट

13:52 (IST)

13:52 (IST)

इससे पहले सोनी के पास टीवी और डिजिटल के अधिकार थे

13:45 (IST)

13:44 (IST)

13:43 (IST)

इस बार पिछली बार से डबल रकम की बोली लगी है

13:43 (IST)

13:43 (IST)

स्टार इंडिया को टीवी और डिजिटल के लिए  साल 2018 से लेकर 2022 तक राइट्स मिले हैं

13:41 (IST)

 स्टार को मिले राइट्स,  स्टार इंडिया ने लगाई 16.347.50 करोड़ की बोली ( टीवी और डिजिटल) 

13:36 (IST)

ये सभी क्वालिफाई कर चुके हैं

टीवी राइट्स भारत के लिए- सोनी और स्टार इंडिया

डिजिटल भारत के लिए- एयरटेल, रिलायंस जियो, टाइम्स इंटरनेट, फेसबुक

बाकी दुनिया के लिए-  सुपर स्पोर्ट्स, ईकोनेट, यैप टीवी, ओएसएम

  13:13 (IST)

सोनी और स्टार दोनों ही टीवी और डिजिटल के लिए क्वालिफाई कर सकते हैं

12:10 (IST)

नीलामी में रिलायंस जियो डार्क हॉर्स की तरह है और अगर कंपनी को कुछ राइट्स मिल जाते हैं तो कंपनी के लिए यह एक बड़ी जीत होगी

11:58 (IST)

खबरों के अनुसार ऐसा लग रहा है कि टेक्नीकल मूल्यांकन में कम से कम 2-3 तीन घंटे का समय लग सकता है

11:57 (IST)

2008 में सोनी पिक्चर्स ने 8,200 करोड़ रुपये देकर दस साल के लिए आईपीएल के ब्रॉडकास्ट राइट्स हासिल किए थे

11:42 (IST)

11:39 (IST)

लाइव नीलामी आप बीसीसीआई.टीवी( bcci.tv) पर देख सकते हैं

11:34 (IST)

अब तक 14 कंपनी ने बोली लगाई है. कई बड़ी कंपनी जैसे फेसबुक, एयरटेल, स्टार इंडिया, टाइम्स इंटरनेट, सोनी और रिलायंस इस रेस में शामिल है

11:32 (IST)

भारतीय बाजार के लिए इसे दो भागों, टेलीविजन और डिजिटल में विभाजित किया गया है. इसके अलावा अमेरिका, यूरोप, मध्य-पूर्व, अफ्रीका और शेष विश्व के लिए मीडिया अधिकारों की अलग से नीलामी हो रही है. सभी श्रेणियों में सबसे ऊंची बोली लगाने वाली कंपनी को अधिकार सौंपा जाएगा. इससे पहले बीसीसीआई सिर्फ तीन ही वर्ग में मीडिया अधिकार बेचती थी जिनमें भारतीय टेलीविजन, भारतीय डिजिटल और शेष विश्व के लिए मीडिया अधिकार शामिल होते थे.

11:32 (IST)

दोनों श्रेणियों में कुल मिलाकर 24 कंपनियों ने इसमें अपनी दिलचस्पी दिखाई थी जिनमें फेसबुक, अमेजन,ट्विटर,याहू,रिलायंस जियो, स्टार इंडिया, सोनी पिक्चर्स, डिस्कवरी, स्काई, ब्रिटिश टेलीकॉम और ईएसपीएन डिजिटल मीडिया जैसी कंपनियों के नाम शामिल हैं.

11:24 (IST)

4 आईटीटी में से सिर्फ 14 ने ही आईपीएल के मीडिया राइट्स नीलामी में हिस्सा लिया. याहू, अमेजन और ईएसपीएन डिजिटल ने दूरी बना ली है

11:23 (IST)

2008 में जब आईपीएल शुरू हुआ था तब मुश्किल से छह कंपनियों ने इसके लिए बोली लगाई थी और यह सभी टेलीविजन कंपनियां थीं

11:22 (IST)

फेसबुक की टीम बोली लगाते हुए

11:19 (IST)

नीलामी की असल टक्कर स्टार इंडिया और सोनी पिक्चर्स के बीच है क्योंकि अन्य बड़ी कंपनियों ने अभी तक अपनी बिड जमा नहीं की है हालांकि फेसबुक भी इस रेस में है देखते है क्या होता है

11:15 (IST)

अभी बीसीसीआई आईपीएल की मीडिया राइट्स की नीलामी कर रहा है. जिसमें कई बड़ी कंपनियां बोली लगा रही हैं

विश्व की शीर्ष कंपनीज सोमवार को विभिन्न अधिकारों को खरीदने के लिए अपना पूरा जोर लगा रही हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मीडिया राइट्स की नीलामी मुंबई में शुरू हो चुकी है। 24 आईटीटी में से सिर्फ 14 ने ही आईपीएल के मीडिया राइट्स नीलामी में हिस्सा लिया। याहू, अमेजन और ईएसपीएन डिजिटल ने बनाई दूरी.

मीडिया राइट्स नीलामी मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू होने की उम्मीद है। इसमें दिग्गज कंपनीज अगले पांच सालों के लिए इस टूर्नामेंट के प्रसारण अधिकार खरीदेंगी।


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उम्मीद है कि मीडिया राइट्स की नीलामी के दौरान अप्रत्याशित बोली लग सकती है। हितों के टकराव के कारण आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने अपने आप को इस प्रक्रिया से अलग कर लिया है।

मीडिया राइट्स (अधिकारों) को टीवी और डिजिटल की श्रेणियों में बांटा गया है। बीसीसीआई को उम्मीद है कि 2018 से 2022 तक के लिए दिए जाने वाले इन राइट्स की बोली से बोर्ड की 20 हजार करोड़ रुपए की कमाई होगी।

इसमें भारतीय उपमहाद्वीप के लिए टीवी अधिकार के साथ तेजी से बढ़ते डिजिटल मीडिया के लिए अधिकारों की बोली भी शामिल है। इसके अलावा पश्चिम एशिया, अफ्रीका, यूरोप, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे प्रमुख इंटरनेशनल मार्केट के साथ वैश्विक टीवी मीडिया अधिकार शामिल है।

आईपीएल के डिजिटल राइट्स की दौड़ में एयरटेल और रिलायंस जियो के बीच मुख्य मुकाबला हो सकता है। पिछली बार यह अधिकार 2015 में तीन वर्षों के लिये नोवा डिजिटल ने 302।2 करोड़ रुपये में खरीद था।

इस बोली में शामिल होने के लिये पिछले साल 18 कंपनियों ने दस्तावेज खरीदे थे, इन कंपनियों में स्टार इंडिया, अमेजन सेलर्स र्सिवसेज, फॉलोऑन इंटरेक्टिव मीडिया, ताज टीवी इंडिया, सोनी पिक्चर्स नेटवक्र्स, टाइम्स इंटरनेट, सुपरस्पोर्ट इंटरनेशनल, रिलायंस जियो डिजिटल, गल्फ डीटीएच एफजेड एलएलसी, ग्रुप एम मीडिया, बी इन, ईकोनेट मीडिया, स्काई यूके, ईएसपीएन डिजिटल मीडिया, बीटीजी लीगल र्सिवसेज, बीटी पीएलसी, ट्विटर और फेसबुक इंक शामिल है।