view all

IPL 2018 FINAL, Highlights, CSK vs SRH at Mumbai : शेन वॉटसन का शतक, चेन्नई सुपर किंग्स तीसरी बार चैंपियन बना

चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण के फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हरा दिया

FP Staff

Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad (T20)

Sunrisers Hyderabad 178/6 (20.0)R/R: 8.9
Chennai Super Kings 181/2 (18.3)R/R: 9.78
22:53 (IST)

22:53 (IST)

चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को वानखेडे स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण का खिताब अपने नाम कर लिया है. चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने 18.3 ओवर में दो विकेट पर 181 रन बनाए, शेन वॉटसन 117 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 57 गेंदों पर 11 चौके और आठ छक्के लगाए. अंबाती रायुडू ने 17 रन बनाए. अंबाती रायुडू ने 19 गेंदों का सामना किया और एक चौका व एक छक्का लगाया. इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 178 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था. उसकी ओर से केन विलियमसन ने 47 रन बनाअ जबकि युसूफ पठान 45 रन बनाकर नाबाद रहे.

22:48 (IST)

22:48 (IST)

22:45 (IST)

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण के फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हरा दिया. चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने 18.3 ओवर में दो विकेट पर 181 रन बनाए, शेन वॉटसन 117 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 57 गेंदों पर 11 चौके और आठ छक्के लगाए. अंबाती रायुडू ने 17 रन बनाए. अंबाती रायुडू ने 19 गेंदों का सामना किया और एक चौका व एक छक्का लगाया.

22:41 (IST)

कार्लोस ब्रेथवेट कर रहे हैं 19वां ओवर. तीसरी गेंद पर अंबाती रायुडू ने चौका लगाकर चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को तीसरी बार चैंपियन बना दिया

22:38 (IST)

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को 12 गेंदों पर दो रन की जरूरत है

22:38 (IST)

शेन वॉटसन ने सिद्धार्थ कौल (17.5 ओवर) को फिर चौके के लिए उड़ा दिया

22:37 (IST)

सिद्धार्थ कौल आए हैं 18वें ओवर में. चौथी गेंद को शेन वॉटसन ने चार रन के लिए भेजा

22:34 (IST)

राशिद खान (17वें ओवर) पर शेन वॉटसन ने अंतिम दो गेंदों पर चौके लगाकर टीम को जीत के करीब ला दिया

22:33 (IST)

राशिद खान डाल रहे हैं 17वां ओवर. तीसरी गेंद पर सिंगल लेकर शेन वॉटसन ने शतक लगाया. वह इस सीजन में पहला और आखिरी शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने

22:30 (IST)

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को 24 गेंदों पर 25 रन की जरूरत है. शेन वॉटसन शतक से केवल दो रन दूर है

22:28 (IST)

अंबाती रायुडू ने भुवनेश्वर कुमार (15.3 ओवर) पर शानदार छक्का लगाया

22:27 (IST)

भुवनेश्वर कुमार और राशिद खान ही किफायती रहे हैं. भुवनेश्वर कुमार फिर आए हैं 16वें ओवर में

22:24 (IST)

राशिद खान ने केवल एक रन दिया. लेकिन चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को कोई जल्दी नहीं हैं. उसे 30 गेंदों पर 33 रन की जरूरत है. शेन वॉटसन शतक से केवल तीन रन दूर है

22:22 (IST)

राशिद खान को लाया गया है 15वें ओवर में. उन्हीं से उम्मीद है हैदराबाद को

22:20 (IST)

अंबाती रायुडू आए हैं नए बल्लेबाज, शेन वॉटसन ने कार्लोस ब्रेथवेट के उसी ओवर में छक्का और चौका लगाया

22:18 (IST)

कार्लोस ब्रेथवेट ने सुरेश रैना को विकेटकीपर श्रीवत्स गोस्वामी के हाथों लपकवा दिया. अंपायर के अपील ठुकराने के बाद रिव्यू लिया जो सफल रहा, सुरेश रैना ने 28 गेंदों पर 32 रन बनाए. चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का दूसरा विकेट 133 रन पर गिरा.

22:14 (IST)

शेन वॉटसन ने अंतिम गेेंद पर भी चौका लगाया. संदीप शर्मा ने 13वें ओवर में 27 रन दिए.  चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के लिए बड़ा ओवर रहा. उसे जीत के लिए 42 गेंदों पर 48 रन बनाने हैं. नौ विकेट उसके हाथ में हैं

22:11 (IST)

संदीप शर्मा पर शेन वॉटसन ने लगातार तीन छक्के लगाए. पूरा स्टेडियम उनके शॉटों से झूम उठा है

22:09 (IST)

संदीप शर्मा आए हैं 13वें ओवर में. ये उनका आखिरी ओवर है. दूसरी गेंद जो यार्कर थी जिस पर शेन वॉटसन ने शानदार चौका लगाया

22:06 (IST)

कार्लोस ब्रेथवेट (11.5 ओवर) पर शेन वॉटसन ने मिड विकेट और स्क्वायर की दिशा में चौका लगाया

22:03 (IST)

सुरेश रैना ने शाकिब अल हसन (11वें ओवर) की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर इस ओवर का बढ़िया अंत किया

22:00 (IST)

शाकिब अल हसन को बुलाया गया है 11वें ओवर में. पहली ही गेंद पर शेन वॉटसन ने छक्का लगाया और अपना अर्धशतक पूरा किया

21:58 (IST)

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने दस ओवर में एक विकेट पर 80 रन बना लिए हैं. चेन्‍नई सुपर किंग्‍स बेहतरीन स्थिति में है

21:56 (IST)

राशिद खान आए हैं दसवें ओवर में. शेन वॉटसन और सुरेश रैना ने फिलहाल इतने रन बना लिए हैं कि उन्हें राशिद पर जोखिम लेने की जरूरत नहीं

21:54 (IST)

शेन वॉटसन ने सिद्धार्थ कौल की तीसरी गेंद पर छक्का और पांचवीं पर चौका लगाया

21:52 (IST)

शेन वॉटसन और सुरेश रैना क्रीज पर हैं. सिद्धार्थ कौल आए हैं नौवें ओवर में

21:35 (IST)

एक ओर बड़ा शॉट. वॉटसन ने सीधा शॉट लगाया और चौका जड़ा. 

21:34 (IST)

वॉटसन के बल्‍ले से बड़ा शॉट निकला. संदीप की गेंद को उन्‍होंने डीप स्‍क्‍वॉयर लेग की ओर बाउंड्री के पार पहुंचा दिया. 

लेटेस्ट अपडेट-8 चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण के फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हरा दिया. चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने 18.3 ओवर में दो विकेट पर 181 रन बनाए, शेन वॉटसन 117 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 57 गेंदों पर 11 चौके और आठ छक्के लगाए. अंबाती रायुडू ने 17 रन बनाए. अंबाती रायुडू ने 19 गेंदों का सामना किया और एक चौका व एक छक्का लगाया.

लेटेस्ट अपडेट-7  राशिद खान आए हैं दसवें ओवर में. शेन वॉटसन और सुरेश रैना ने फिलहाल इतने रन बना लिए हैं कि उन्हें राशिद पर जोखिम लेने की जरूरत नहीं. चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने दस ओवर में एक विकेट पर 80 रन बना लिए हैं. चेन्‍नई सुपर किंग्‍स बेहतरीन स्थिति में है. शाकिब अल हसन को बुलाया गया है 11वें ओवर में. पहली ही गेंद पर शेन वॉटसन ने छक्का लगाया और अपना अर्धशतक पूरा किया. सुरेश रैना ने शाकिब अल हसन (11वें ओवर) की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर इस ओवर का बढ़िया अंत किया. कार्लोस ब्रेथवेट (11.5 ओवर) पर शेन वॉटसन ने मिड विकेट और स्क्वायर की दिशा में चौका लगाया.


लेटेस्ट अपडेट-6  सनराइजर्स हैदराबाद ने वानखेडे स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 178 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 179 रन का लक्ष्य

लेटेस्ट अपडेट-5  कार्लोस ब्रेथवेट ने पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर खाली गई गेंदों की भरपाई की. शार्दुल ठाकुर ने कार्लोस ब्रेथवेट को अंबाती रायुडू के हाथों लपकवा दिया. कार्लोस ब्रेथवेट ने 11 गेंदों पर 21 रन बनाए. युसूफ पठान ने 45 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने चार चौके और दो छक्के लगाए. सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में छह विकेट पर 178 रन बनाए. सनराइजर्स हैदराबाद ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 179 रन का लक्ष्य.

लेटेस्ट अपडेट-4  कार्लोस ब्रेथवेट आए हैं युसूफ पठान का साथ देने के लिए. सनराइजर्स हैदराबाद को तेजी से रन बनाने की जरूरत. कार्लोस ब्रेथवेट ने ड्वेन ब्रावो (17.2 ओवर) पर छक्का लगाकर अपना खाता खोला. कार्लोस ब्रेथवेट (17.6 ओवर) पर युसूफ पठान ने चौका लगाया. बेहतरीन टाइमिंग का नमूना. लुंगी एंगिडी डाल रहे हैं 19वां ओवर. कार्लोस ब्रेथवेट ने अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर इस ओवर का समापन किया. इस ओवर में आए 8 रन. सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर हुआ 19 ओवर में पांच विकेट पर 168 रन.

लेटेस्ट अपडेट-3  कर्ण शर्मा 13वें ओवर में आए और पहली गेंद पर केन विलियमसन को धोनी के हाथों स्टंप करा दिया. सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका. केन विलियमसन ने 36 गेंदों पर 47 रन बनाए. उन्होंने पांच चौके और दो छक्के लगाए. सनराइजर्स हैदराबाद ने ये विकेट 101 रन पर खोया. युसूफ पठान आए हैं क्रीज पर. सनराइजर्स हैदराबाद के स्कोर को गति देने की जरूरत है.

लेटेस्ट अपडेट-2  ड्वेन ब्रावो आए हैं आठवें ओवर में. केन विलियमसन ने पांचवीं गेंद पर चौका जड़ा. ड्वेन ब्रावो (7.6 ओवर) पर केन विलियमसन ने छक्का लगाकर ओवर का शानदार समापन किया. केन विलियमसन और शिखर धवन के बीच दूसरे विकेट पर 49 रन की साझेदारी हो चुकी है. ये जोड़ी चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के लिए खतरनाक होती जा रही है. वो इसको तोड़ने की कोशिश करेंगे तो केन विलियमसन और शिखर धवन इस साझेदारी  को पुख्ता करने का प्रयास करेंगे.

लेटेस्ट अपडेट-1 चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस ने जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया. चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. कर्ण शर्मा को हरभजन सिंह की जगह लाया गया है. कर्ण शर्मा लगातार नेट प्रैक्टिस में काफी मेहनत की है और वह हमेशा टी-20 में खतरनाक गेंदबाज साबित होते हैं.

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आईपीएल का वह दिन आ ही गया, जिसका हर क्रिकेट प्रेमी को इंतजार था. जब आईपीएल के इस सीजन को दो सर्वश्रेष्‍ठ टीम आमने सामने होगी. रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर यह मुकाबला खेला जाएगा और खिताब के लिए आमने सामने होगी महेन्‍द्र सिंह धोनी की अनुभवी टीम चेन्‍न्‍ई सुपर किंग्‍स और केन विलियमसन की यंग टीम सनराइजर्स हैदराबाद. जब दोनों टीमें मैदान पर होगी तो एक रोचक मुकाबला भी देखने को मिलेगा. चेन्‍नई ने पास जहां विस्‍फोटक बल्‍लेबाज है तो वहीं हैदराबाद की गेंदबाजी का तोड़ किसी के पास नहीं है. हालांकि आईपीएल के इस सीजन में चेन्‍नई ने तीनों बार हैदराबाद को मात दी. अब देखना होगा कि महामुकाबले में धोनी के किंग्‍स अपनी इस लय को बरकरार रख पाते हैं या नहीं. तीसरी बार खिताब जीतने की कोशिश में जुटी चेन्नई 2016 की चैम्पियन सनराइजर्स से पहले क्वालीफायर मुकाबले के पांच दिन बाद खेलेगी.