view all

IPL 2018 highlights , KKR vs RCB at Kolkata : केकेआर ने जीत के साथ की सीजन की शुरुआत

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए थे 176 रन

FP Staff

Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bangalore (T20)

Royal Challengers Bangalore 176/7 (20.0)R/R: 8.8
Kolkata Knight Riders 177/6 (18.5)R/R: 9.39
23:47 (IST)

सुनील नरेन के तूफानी अर्धशतक के बाद नितीश राणा और कप्तान दिनेश कार्तिक की उम्दा पारियों से कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को कोलकाता में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को चार विकेट से हराकर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की. आरसीबी के 177 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने नरेन की 19 गेंद में पांच छक्कों और चार चौकों की मदद से 50 रन की पारी की बदौलत सात गेंद शेष रहते छह विकेट पर 177 रन बनाकर जीत दर्ज की. राणा ने 34 जबकि कार्तिक ने नाबाद 35 रन की पारी खेली. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी भी की

23:44 (IST)

23:41 (IST)

केकेआर ने 18.5 ओवर में छह विकेट पर 177 रन बनाकर सीजन का पहला मैच अपने नाम कर लिया. दिनेश कार्तिक 35 और विनय कुमार छह रन बनाकर नाबाद रहे. कार्तिक ने 29 गेंदों पर चार चौके लगाए, जबकि विनय कुमार ने तीन गेंदें खेलीं और एक चौका लगाया

23:39 (IST)

19वां ओवर कुलवंत खजरोलिया कर रहे हैं. पांचवीं गेंद पर विनय कुमार ने चौका लगाकर केकेआर को चार विकेट से जीत दिला दी

23:36 (IST)

दिनेश कार्तिक का साथ देने विनय कुमार आए हैं. केकेआर का पलड़ा भारी है. जीत सुनिश्चित है

23:35 (IST)

क्रिस वोक्स के 18वें ओवर की अंतिम गेंद पर दिनेश कार्तिक ने चौका लगाकर केकेआर को मैच में बनाए रखा

23:32 (IST)

18वां ओवर क्रिस वोक्स कर रहे हैं. उन्होंने आंद्रे रसेल को खुलकर खेलने नहीं दिया. आंद्रे रसेल को वोक्स ने एबी डिविलियर्स से लपकवाया. आंद्रे रसेल ने 15 रन बनाए. छठा विकेट 164 रन पर गिरा

23:29 (IST)

उमेश यादव के ओवर में 15 रन बटोरे आंद्रे रसेल ने. केकेआर का स्कोर 162 रन हो गया है. यानी जीत के बेहद करीब

23:28 (IST)

उमेश यादव आए हैं 17वें ओवर में. पहली गेंद पर आंद्रे रसेल ने चार रन बनाए. अगली तीन गेंदों पर उमेश यादव ने बल्लेबाज को परेशान किया. पांचवीं गेंद को आंद्रे रसेल ने गैप में भेजकर चार रन लिए. अंतिम गेंद पर उन्होंने छक्का लगाकर उमेश यादव को उनको परेशान करने की सजा दी

23:20 (IST)

रिंकू सिंह की जगह आंद्रे रसेल आए हैं. केकेआर ने 15 ओवर के बाद पांच विकेट पर 147 रन बना लिए हैं. उसे 24 गेंदों पर 30 रन चाहिए

23:17 (IST)

रिंकू सिंह ने 16वें ओवर में क्रिस वोक्स की पहली गेंद को चार रन के लिए भेजकर तेवर दिखाए. रिंकू सिंह के खिलाफ कॉट बिहाइंड को लेकर रेफरल लिया आरसीबी ने. विराट काफी आश्वस्त थे कैच आउट लेने को लेकर. रिंकू सिंह ने छह रन बनाए. केकेआर का पांचवां विकेट 146 रन पर गिरा

23:13 (IST)

नीतीश राणा की जगह रिंकू सिंह आए हैं. ये उत्तर प्रदेश के युवा खिलाड़ी हैं. काफी प्रतिभाशाली हैं

23:09 (IST)

15वें ओवर में वाशिंगटन सुंदर आए हैं. आरसीबी को विकेट की दरकार, लेकिन नीतीश राणा ने पैर आगे निकाला और दूसरी गेंद पर छक्का लगाया. तीसरी गेंद पर नीतीश राणा के खिलाफ पगबाधा की जोरदार अपील. आउट दिए गए. केकेआर ने रिव्यू लिया. फैसला आरसीबी के पक्ष में. नीतीश राणा की पारी हुई समाप्त. उन्होंने 25 गेंदों पर 34 रन बनाए. केकेआर ने चौथा विकेट 138 रन पर गंवाया

23:04 (IST)

14वें ओवर में चहल की दूसरी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने चौका लगाकर स्कोर बढ़ाया. अगली गेंद पर दिनेश कार्तिक ने फिर जोरदार चौका लगाया. चौथी गेंद पर दो रन बनाए. अच्छे कैलकुलेशन के साथ खेल रहे हैं. इस ओवर में 12 रन गए. केकेआर का स्कोर तीन पर 131 रन हुआ

23:00 (IST)

13 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर तीन विकेट पर 119 रन हो गया है. नीतीश राणा और कप्तान दिनेश कार्तिक क्रीज पर मौजूद हैं. उसे 42 गेंदों पर 58 रन चाहिए

22:58 (IST)

कुलवंत खजरोलिया फिर आक्रमण के लिए बुलाए गए हैं. नीतीश राणा कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं कुलवंत खजरोलिया के खिलाफ. आरसीबी अगर इस मुकाम पर बल्लेबाजों को रोकने में कामयाब रहता है तो मैच पर नियंत्रण बना लेगा. कुलवंत खजरोलिया ने सात रन दिए. हालांकि उन्होंने दो वाइड गेंद भी डाली

22:52 (IST)

12वें ओवर में चहल आए हैं. नीतीश राणा और उनके बीच रोमांचक जंग की उम्मीद. इस ओवर में कोई बड़ा शॉट नहीं लगा. जो रन मिले वो वन और टूज से मिले

22:47 (IST)

वाशिंगटन सुंदर को विराट कोहली ने 11वां ओवर डालने को दिया है. वाशिंगटन सुंदर की पांचवीं गेंद पर कप्तान दिनेश कार्तिक ने चार रन बटोरे. इस ओवर से नौ रन मिले

22:45 (IST)

उमेश यादव (10वां ओवर) की पहली गेंद पर नीतीश राणा ने ऊंचा शॉट लगाया, जो वन बाउंस के साथ चार रन के लिए चली गई. शॉट एबी डिविलियर्स से कुछ दूर पर गिरा था लेकिन वह रोकने में असफल रहे. उसके बाद दो रन सिंगल्स से मिले जबकि बाकी पर कोई रन नहीं गया. 10 ओवर के बाद स्कोर हो गया है तीन विकेट पर 98 रन. बाकी 60 गेंदों पर 79 रन चाहिए

22:39 (IST)

नौवां ओवर में गेंद कुलवंत खजरोलिया के हाथों में है. शुरुआती चार गेंद पर चार रन दिए हैं. पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं, लेकिन छठी उन्होंने वाइड कर दी. अंतिम गेंद पर दो रन दिए. कुलवंत खजरोलिया ने केवल सात रन दिए

22:36 (IST)

कप्तान दिनेश कार्तिक आए हैं क्रीज पर. वह बतौर कप्तान अपना पहला मैच खेल रहे हैं. केकेआर ने अपना तीसरा विकेट 83 रन पर गंवाया

22:32 (IST)

आठवें ओवर में उमेश यादव ने तीसरी गेंद पर रॉबिन उथप्पा को मैकलम के हाथों लपकवा दिया. केकेआर को बड़ा झटका. आरसीबी रंग में आती दिख रही है. रॉबिन उथप्पा ने 12 गेंदों पर 13 रन बनाए.

22:28 (IST)

सातवें ओवर में कुलवंत खजरोलिया आए हैं. नीतीश राणा ने तीसरी गेंद पर काफी लंबा छक्का लगाया. अगली गेंद पर नीतीश राणा ने फिर चौका जड़ा. कुलवंत खजरोलिया और नीतीश राणा दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलते हैं, इसलिए एक दूसरे की ताकत और कमजोरी से वाकिफ हैं

22:24 (IST)

केकेआर के रॉबिन उथप्पा और नितीश राणा क्रीज पर हैं. नरेन के आतंक के कहर से मुक्ति पाने के बाद आरसीबी के गेंदबाज नई शुरुआत करना चाहेंगे

22:21 (IST)

छह ओवर में केकेआर ने दो विकेट पर 68 रन बना लिए हैं. इसके साथ पावरप्ले खत्म हो गया

22:19 (IST)

उमेश यादव आए हैं गेंदबाजी करने. उमेश ने आते ही दूसरी गेंद परसुनील नरेन की ताबड़तोड़ पारी का अंत कर दिया. वह 50 रन पर ही पवेलियन लौट गए. केकेआर ने 65 रन पर दूसरा विकेट खोया. नितीश राणाआए हैं नरेन की जगह

22:16 (IST)

इसी के साथ सुनील नरेन ने 17 गेंदों पर 50 रन बना लिए. चार चौके और पांच छक्के लगाए. वह अपने रन चौकों और छक्कों से ही बनाते हैं.

22:14 (IST)

वाशिंगटन सुंदर के पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका और अगली बॉल वाइड होने के बाद चौथी गेंद पर फिर छक्का लगा दिया. पांचवीं गेंद पर एक और छक्का. ये कैच था, लेकिन मनदीप का पैर बाउंड्री से छू गया. आखिरी गेंद पर एक रन लिया. 

22:10 (IST)

चौथा ओवर क्रिस वोक्स लेकर आए हैं. सुनील नरेन ने दूसरी गेंद पर छक्का लगाया. अगली दो गेंदों पर चौके जड़कर केकेआर का स्कोर तेज किया. एक गेंद खाली रहने के बाद अंतिम गेंद पर छक्का लगाया. सुनील नरेन वही कर रहे हैं जिस काम के लिए उन्हें भेजा गया है. वोक्स ने 20 रन लुटाए

22:05 (IST)

वाशिंगटन सुंदर आए थे तीसरा ओवर करने. इसमें 12 रन गए. रॉबिन उथप्पा ने अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर अपना दम दिखाया था

विनय कुमार की चौथी गेंद अच्छी थी. पांचवीं गेंद को मनदीप सिंह ने उठा दी. जो बाउंड्री पर कुलदीप ने लपक कर उनकी पारी का अंत किया. मनदीप ने 37 रन बनाए. अंतिम गेंद पर विनय कुमार ने वोक्स क्रिस को भी चलता कर दिया. वोक्स क्रिस ने पांच रन बनाए. आरसीबी ने सात विकेट पर 176 रन बनाए. केकेआर को 177 रन का लक्ष्य मिला. वाशिंगटन सुंदर बिना खाता खोले नाबाद रहे

बैंगलोर को तीसरा झटका लग सकता है, एबी डिविलियर्स मिचेल जॉनसन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए लेकिन बैंगलोर ने डीआरएस का प्रयोग कियाडीआएस का फैसला बैंगलोर के पक्ष में डिविलियर्स नॉटआउट


गौतम गंभीर टीम का अटूट हिस्सा थे. लेकिन अब कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ वो नहीं हैं. केकेआर टीम अपने नए कप्तान दिनेश कार्तिक की अगुवाई में इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन का आगाज करेगी. अपने घर में ही उसे खेलना है. लेकिन जिसके खिलाफ खेलना है, वो कतई आसान टीम नहीं है. केकेआर अपने अभियान की शुरुआत रविवार को रॉयल चैलेन्जर बैंगलोर के खिलाफ करेगी.

केकेआर पूर्व कप्तान गौतम गंभीर के बिना नई पहचान बनाना चाहेगी. ऐसे में रविवार को खचाखच भरे ईडन गार्डन्स में दर्शक अगर आरसीबी की जर्सी पहने विराट कोहली के लिए तालियां बजाते हैं तो कोई हैरानी नहीं होगी. इस मुकाबले से पहले आरसीबी के खिलाफ केकेआर का रिकार्ड 12-9 का है. जीत प्रतिशत ज्यादा होने के बावजूद भी केकेआर के बल्लेबाजी कोच साइमन कैटिच ने आरसीबी के मुकाबले अपनी टीम को ‘कमजोर’ बताया.

केकेआर पूर्व कप्तान गौतम गंभीर के बिना नई पहचान बनाना चाहेगी. ऐसे में रविवार को खचाखच भरे ईडन गार्डन्स में दर्शक अगर आरसीबी की जर्सी पहने विराट कोहली के लिए तालियां बजाते हैं तो कोई हैरानी नहीं होगी. इस मुकाबले से पहले आरसीबी के खिलाफ केकेआर का रिकार्ड 12-9 का है. जीत प्रतिशत ज्यादा होने के बावजूद भी केकेआर के बल्लेबाजी कोच साइमन कैटिच ने आरसीबी के मुकाबले अपनी टीम को ‘कमजोर’ बताया. श्रीलंका में हाल ही में खेले गए टी-20 त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर जीत दिलाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अपने प्रदर्शन से केकेआर के समर्थकों का भरोसा बढ़ाया है. उनके सामने टीम को दो बार 2012 और 2014 में चैंपियन बनने वाले गंभीर से बेहतर प्रदर्शन करने की चुनौती होगी.