view all

आईपीएल 2017, Kolkata Knight Riders KKR Vs Mumbai Indians MI Qualifier 2, Highlights: फाइनल में पहुंचे मुंबई इंडियंस

कोलकाता नाइट राइडर्स को दूसरे क्वालिफायर में छह विकेट से मात दी

FP Staff

Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders (T20)

Kolkata Knight Riders 107/10 (18.5)R/R: 5.68
Mumbai Indians 111/4 (14.3)R/R: 7.65
23:20 (IST)

अब हमें इजाजत दीजिए. हम रविवार को फिर आपके साथ होंगे. फाइनल मुकाबले में. गुडनाइट, शुभरात्रि...

23:20 (IST)

कर्ण शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया है, जिन्होंनो 16 रन देकर चार विकेट लिए थे.

23:05 (IST)

23:04 (IST)

बधाई का सिलसिला शुरू हो गया है.

23:04 (IST)

23:04 (IST)

23:03 (IST)

मुंबई टीम चौथी बार फाइनल में पहुंची है. 

23:02 (IST)

मुंबई इंडियंस ने 14.3 ओवर में यानी 5.3 ओवर बाकी रहते 111 रन बनाकर मैच जीत लिया. क्रुणाल पांड्या 45 रन बनाकर नॉट आउट रहे. 

23:02 (IST)

और ये मैच खत्म हुआ. मुंबई इंडियंस ने मुकाबला छह विकेट से जीत लिया. .क्रुणाल पांड्या ने थर्ड मैन के ऊपर से खेलने की कोशिश की.. फील्डर ने डाइव लगाई. कैच नहीं हो सका.. गेंद बाउंड्री के बाहर.

23:00 (IST)

एक रन और... जीत के लिए सिर्फ एक रन की जरूरत

23:00 (IST)

उमेश यादव गेंदबाजी के लिए आए. पहली गेंद वाइड. 

22:59 (IST)

जीत के लिए सिर्फ तीन रन की जरूरत है मुंबई इंडियंस को.

22:59 (IST)

चौका.. मिड ऑफ अंदर था. छकाया पांडया ने.. शायद अगले ओवर में मैच खत्म हो जाएगा.

22:58 (IST)

एक रन और लिया पोलार्ड ने. 

22:57 (IST)

एक और वाइड की अंकित राजपूत ने. 100 रन पूरे हो गए हैं मुंबई के. आठ रन की जरूरत

22:57 (IST)

उमेश यादव ने शानदार फील्डिंग करके चौका रोका. ऐसे समय भी सौ फीसदी कोशिश करना आसान नहीं, जब हार आपके सामने खड़ी हो.. एक रन बना.

22:56 (IST)

डीप फाइन लेग पर खेलकर पोलार्ड ने एक रन और लिया. 

22:56 (IST)

वाइड बॉल. अब 11 रन की जरूरत है. 

22:55 (IST)

चौका.. सिर्फ एक रन होना चाहिए था. पोलार्ड ने पुल किया... ग्रैंडहोम फील्डर थे. उनके पैरों के बीच से निकल गई ेगेंद

22:55 (IST)

अंकित राजपूत अपना पहला ओवर करने आए हैं. पहली गेंद पर एक रन बना. आस्किंग रेट अब ढाई से भी नीचे आ गई है. 

22:53 (IST)

कूल्टर नाइल का ओवर खत्म हुआ. कामयाब ओवर. सिर्फ तीन रन दिए इस ओवर में और कप्तान रोहित शर्मा का विकेट मिला. मुंबई इंडियंस का स्कोर चार विकेट पर 91 रन. 

22:51 (IST)

काइरन पोलार्ड खेलने आए हैं. 20 रन की जरूरत है. 46 गेंद बाकी हैं. कूल्टर नाइल ने क्रुणाल पांड्या को गेंद की. एक रन  और. 

22:49 (IST)

आउट.. रोहित शर्मा आउट हुए हैं. गलत शॉट खेल गए और सीधे मिड विकेट पर कैच हुए. कूल्टर नाइल को विकेट मिला. राजपूत ने कैच किया. मुंबई का चौथा विकेट गिरा. 26 रन बनाकर आउट हुए रोहित.

22:46 (IST)

एक और चौका.. क्रुणाल पांड्या ने एक्स्ट्रा कवर बाउंड्री के बाहर खेला गेंद को.

22:45 (IST)

एक और चौका.. नरायन के ओवर की पहली गेंद. लेट कट किया.. चार रन के लिए गेंद बाउंड्री से बाहर... इसी के साथ अर्ध शतकीय साझेदारी पूरी हुई

22:44 (IST)

जीत के लिए मुंबई का  आठ ओवर में 28 रन बनाने हैं. 

22:44 (IST)

बहुत महंगा ओवर खत्म हुआ पीयूष चावला का.. 16 रन दिए. उनके चार ओवर भी खत्म हो गए हैं. 34 रन देकर दो विकेट लिए हैं. मुंबई का स्कोर तीन विकेट पर 80 रन. 

22:43 (IST)

छक्का.. इस बार रोहित शर्मा.. लॉन्ग ऑन के ऊपर से शॉट खेला. 

22:41 (IST)

एक और चौका.. इस बार लॉन्ग ऑन बाउंड्री के बाहर गेंद. क्रुणाल पांड्या ने अब मैच जल्दी खत्म करने का फैसला कर लिया है. 

22:41 (IST)

चौका.. क्रुणाल पांड्या ने हवा में खेला. लेकिन लॉन्ग ऑफ से इतना दूर कि फील्डर नहीं पहुंच पाएंग. गेंद बाउंड्री के बाहर. 

दो-दो बार आईपीएल का खिताब जीत चुकीं मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें 10वें संस्करण में एक और खिताब के लिए फाइनल में पहुंचना चाहेंगी. इसी मकसद से दोनों टीमें आज एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दूसरे क्वालिफायर में आमने-सामने होंगी.

इस मैच को जीतने वाली टीम रविवार को फाइनल में राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ खिताब के लिए भिड़ेंगी. मुंबई के बल्लेबाजों ने इस सत्र में उम्दा प्रदर्शन किया है. लेंडल सिमंस और पार्थिव पटेल से उन्हें अच्छी शुरुआत मिली है. कप्तान रोहित शर्मा, अंबाति रायडू और काइरन पोलार्ड ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. गेंदबाजी में उसके आक्रमण का आगाज लसिथ मलिंगा और न्यूजीलैंड के मिचेल मैक्लेनेघन करेंगे. जसप्रीत बुमरा ने डेथ ओवरों में अच्छा प्रदर्शन किया है. उनके सामने केकेआर के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाना बड़ी चुनौती होगी, क्योंकि शाहरुख खान की टीम में क्रिस लिन, गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा जैसे बल्लेबाज हैं.


लिन ने सत्र की शुरुआत में शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं सुनील नरायन से पारी की शुरुआत कराना भी केकेआर के लिए अच्छा फैसला साबित हुआ. गंभीर अभी तक 486 रन बना चुके हैं जबकि मनीष पांडे ने 396 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में क्रिस वोक्स ने 17 और उमेश यादव ने 16 विकेट लिए हैं.