view all

आईपीएल 2017, Delhi DaredevilsVs Royal Challengers Banglore, Match 56 Highlights: दस रन से जीते रॉयल चैलेंजर्स

जीत के बावजूद आठ टीमों में आखिरी नंबर पर रहे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

FP Staff

Delhi Daredevils vs Royal Challengers Bangalore (T20)

Royal Challengers Bangalore 161/6 (20.0)R/R: 8.05
Delhi Daredevils 151/10 (20.0)R/R: 7.55
23:48 (IST)

इसके साथ ही हमारी कवरेज से हमें विदा दीजिए. मंगलवार को क्वालिफायर वन की कवरेज के साथ हम फिर आपके साथ होंगे. नमस्कार, गुडनाइट

23:47 (IST)

पंजाब, दिल्ली, गुजरात और बैंगलोर टीम आखिरी चार स्थानों पर रहीं

23:47 (IST)

मुंबई, पुणे, हैदराबाद और कोलकाता टीमें प्लेऑफ में

23:46 (IST)

इसके साथ आईपीएल 10 के लीग स्टेज का  अंत हुआ. 

23:46 (IST)

दिल्ली टीम इस हार के बावजूद 12 अंक के साथ छठे नंबर पर ही रही

23:46 (IST)

आरसीबी ने सीजन में अपना तीसरा मैच जीता. एक मैच बारिश से धुल गया था. उनके सात अंक हैं. वो अब भी आखिरी नंबर पर रहे.

23:45 (IST)

इस मैच का आईपीएल की खिताबी दौड़ के लिए कोई अहमियत नहीं थी. लेकिन विराट कोहली यकीनन मैच जीतकर आईपीएल की समाप्ति पर खुश होंगे.

23:44 (IST)

और ये आउट.. केदार जाधव ने बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर कैच लिया. आरसीबी ने दस रन से मैच जीत लिया है. 

23:43 (IST)

कोई रन नहीं.. एक गेंद में 11 रन चाहिए

23:43 (IST)

बीट हुए नदीम.. कोई रन नहीं.. दो गेंद में 11 रन

23:42 (IST)

जहीर खान आए हैं.. पहली गेंद कवर बाउंड्री पर एक रन के लिए.. अब तीन गेंद में 11 रन चाहिए.

23:41 (IST)

दिल्ली का नौवां विकेट गिरा.. नौ गेंद में 21 रन बनाकर आउट हुए शमी

23:41 (IST)

और ये आउट

23:40 (IST)

बीट हुए शमी. स्टंप किया विकेट कीपर ने.. अंपायर ने फिर तीसरे अंपायर से पूछा है. 

23:39 (IST)

नेगी आखिरी ओवर कर रहे हैं.. पहली गेंद पर नदीम ने एक रन लिया.

23:38 (IST)

शावेज के ओवर में 14 रन बने. चार ओवर में 23 रन देकर एक विकेट लिया

23:38 (IST)

चौका.. शॉर्ट पिच गेंद थी.. शमी के बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर गेंद विकेट कीपर के सिर के ऊपर से गई चार रन के लिए

23:37 (IST)

पैड पर लगी नदीम के गेंद.. लेगबाई के लिए दौड़ पड़े

23:37 (IST)

हवा में गेंद.. लेकिन फील्डर नहीं.. विराट ने फील्ड की.. एक रन शमी को

23:36 (IST)

विराट उनसे पूछ रहे हैं कि क्या ओवर कर लेंगे.. आवेश ओवर करना चाहते हैं.

23:36 (IST)

आवेश फिट महसूस नहीं कर रहे हैं.. बेहतर है कि तीन गेंद किसी और से कराई जाएं

23:35 (IST)

ओह.. कैच का चांस था.. सीधे खेला था शमी ने.. विराट कोहली के हाथों को छूती हुई गेंद बाउंड्री से बाहर

23:34 (IST)

थर्ड मैन पर खेलकर एक रन लिया नदीम ने.. दस गेंद में 25 रन की जरूरत

23:33 (IST)

आवेश की मांसपेशी में खिंचाव आ गया है. वो मैदान पर लेटे हुए हैं. फिजियो इस समय मैदान पर हैं.

23:33 (IST)

नदीम खेलने आए हैं.. आवेश गेंदबाजी कर रहे हैं.. पहली गेंद पर एक रन.

23:32 (IST)

बोल्ड.. फिर आगे निकले थे मिश्रा.. लेकिन इस बार नेगी ने फ्लाइट नहीं दी.. इनसाइड आउट खेलने की कोशिश में बीट हुए. गेंद सीधा स्टंप्स पर.. सात रन बनाकर आउट हुए मिश्रा

23:31 (IST)

पैड पर लगी गेंद.. गिर पड़े मिश्रा.. अपील..  अंपायर ने कहा नॉट आउट

23:30 (IST)

छक्का.. अमित मिश्रा ने कदमों का इस्तेमाल किया.. पिच पर पहुंचे.. बिल्कुल सीधे बल्ले से खेला. साइट स्क्रीन पर खेला मिश्रा ने

23:30 (IST)

लॉन्ग ऑन पर खेलकर एक रन शमी को.. अब 15 गेंद में 33 रन की जरूरत

23:29 (IST)

मिड ऑन के ऊपर से छक्का लगाने गए.. बीट हुए.. विकेट कीपर ने बेल्स उड़ाईं.. लेकिन ऐसा लगता नहीं कि कोई परेशानी है.. शमी क्रीज में हैं.

फिरोजशाह कोटला मैदान में दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सत्र का अपना अंतिम मैच खेलेंगे. दिल्ली की टीम एक बार फिर इस आईपीएल में अपने प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रख पाई. अनुभवी और अच्छे गेंदबाज होने के बावजूद वो टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए. युवा बल्लेबाजी क्रम में अनुभव की कमी साफ दिखी. हालांकि ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, करुण नायर जैसे युवा बल्लेबाजों ने उसे कुछ मैचों में जीत जरूर दिलाई. बैंगलोर के खिलाफ होने वाले मैच में दिल्ली की बल्लेबाजी एक बार फिर इन्हीं पर निर्भर करेगी. दिल्ली ने शानिवार को फिरोजशाह कोटला पर राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स को सात रन से हराया था.

आरसीबी 13 मैचों में दो जीत और 10 हार के साथ अंकतालिका में सबसे नीचे है जबकि डेयरडेविल्स छह जीत और सात हार के साथ छठे स्थान पर है.


बैंगलोर रविवार को अगर दिल्ली के खिलाफ हार जाती है तो आईपीएल के इतिहास में वह दिल्ली और अब भंग हो चुकी डेक्कन चार्जर्स के बाद सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली तीसरी टीम बन जाएगी. दूसरी तरफ दिग्गज बल्लेबाजों से सजी बैंगलोर आईपीएल के इस संस्करण को भूलना ही चाहेगी. कप्तान विराट कोहली, क्रिस गेल, अब्राहम डिविलियर्स और शेन वॉटसन जैसे बल्लेबाजों से लैस बेंगलोर इस सत्र में सिर्फ दो जीत हासिल कर सकी है.