view all

आईपीएल 2017, Gujarat Lions GL Vs Sunrisers Hyderabad SRH Match 53 Highlights: आठ विकेट से जीते सनराइजर्स

सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात लायंस के बीच मुकाबला कानपुर में शाम चार बजे से

FP Staff

Gujarat Lions vs Sunrisers Hyderabad (T20)

Gujarat Lions 154/10 (19.2)R/R: 7.96
Sunrisers Hyderabad 158/2 (18.1)R/R: 8.69
19:22 (IST)

हमें विदा दीजिए और दूसरे मैच के लिए मैच नंबर 54 की लाइव कमेंटरी पर क्लिक कीजिए

19:21 (IST)

अब हम दूसरे मैच की तरफ रुख करेंगे, जो कोलकाता में होना है.

19:20 (IST)

चौका.. स्ट्रेट चौका लगाकर वॉर्नर ने मैच जिता दिया है.. सनराइजर्स हैदराबाद ने आठ विकेट से मैच जीता

19:19 (IST)

जीत के लिए बस एक रन बनाना है

19:18 (IST)

चौका... विजय शंकर ने मिड विकेट से खेला

19:17 (IST)

स्क्वायर लेग पर खेलकर दो रन लिए विजय शंकर ने

19:17 (IST)

चौका.. विजय शंकर ने शानदार टाइमिंग और प्लेसमेंट के साथ खेला.. मिड विकेट बाउंड्री के बाहर गेंद

19:15 (IST)

वॉर्नर ने कवर बाउंड्री पर खेलकर एक रन लिया.. 

19:15 (IST)

सांगवान आखिरी ओवर करने आए हैं.. पहली गेंद पर एक रन

19:14 (IST)

जीत के लिए सनराइजर्स को 13 रन की जरूरत है.. 18 गेंद बाकी

19:14 (IST)

प्रवीण के पिछले ओवर में सात रन बने.. चार ओवर में उन्होंने 22 रन दिए हैं.

19:14 (IST)

चौका.. लेग स्टंप पर फुलटॉस थी.. वॉर्नर के लिए सिर्फ गेंद को दिशा देने की जरूरत थी. वो उन्होंने किया.. चार रन बने.. सनराइजर्स का स्कोर दो विकेट पर 142 रन हो गया है

19:12 (IST)

चौथी गेंद पर दो रन लेग बाई के.. डेविड वॉर्नर ने खेलने की कोशिश की थी.. कामयाब नहीं हुए

19:11 (IST)

दूसरी गेंद पर भी कोई रन नहीं बनने के बाद तीसरी गेंद पर विजय शंकर ने डीप स्क्वायर लेग पर खेलकर एक रन लिया

19:10 (IST)

प्रवीण कुमार गेंदबाजी के लिए  आए हैं.. पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना है

19:07 (IST)

ओवर खत्म हुआ जडेजा का.. आठ रन दिए हैं उन्होंने. 16 ओवर में सनराइजर्स का स्कोर दो विकेट पर 135... जडेजा ने तीन ओवर में 19 रन दिए हैं.

19:06 (IST)

इस बीच  एक रन लेकर  विजय शंकर ने अपना अर्ध शतक पूरा किया है.. 35 गेंद में ये पचास रन आए हैं.. 

19:05 (IST)

29 गेंद में 24 रन बनाने हैं 

19:04 (IST)

चौका.. जडेजा के ओवर की पहली गेंद.. रिवर्स स्वीप किया वॉर्नर ने थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर गेंद

19:04 (IST)

सनराइजर्स ने पहली बार पीछे छोड़ा है गुजरात को.. 15 ओवर के बाद गुजरात लायंस का स्कोर 126 था.. सनराइजर्स का 127 है.

19:03 (IST)

आखिरी गेंद पर दो रन.. दो चौके और दो रन के साथ ओवर में दस रन दिए सांगवान ने.. सनराइजर्स का स्कोर दो विकेट पर 127 रन

19:02 (IST)

ओवर की चौथी गेंद पर विजय शंकर ने एक और चौका जड़ा है.. इनसाइड आउट ड्राइव

19:02 (IST)

प्रदीप सांगवान गेंदबाजी कर रहे हैं.. पहली गेंद पर कोई रन नहीं.. दूसरी गेंद पर चौका लगाया है विजय शंकर ने.. गेंद फाइन लेग बाउंड्री के बाहर

19:01 (IST)

जडेजा ने पारी के 14वें ओवर में पांच रन दिए हैं.. अच्छा ओवर... कोई बड़ा शॉट नहीं लगा है

18:55 (IST)

आखिरी गेंद पर दो रन लिए वॉर्नर ने.. अर्ध शतक पूरा किया उन्होंने.. 41 गेंद में अर्ध शतक बना

18:54 (IST)

चौका.. पहली चार गेंदों पर एक-एक रन के बाद.. वॉर्नर ने पॉइंट और शॉर्ट थर्ड मैन के बीच से चौका लगाया.

18:51 (IST)

जेम्स फॉकनर गेंदबाजी करने आए हैं.. पहली गेंद डीप स्क्वायर लेग पर खेलकर वॉर्नर ने एक रन लिया

18:50 (IST)

एक और चौका. आखिरी गेंद पर फिर चौका लगाया विजय शंकर ने.. एक्स्ट्रा कवर बाउंड्री से बाहर.. सनराइजर्स का स्कोर दो विकेट पर 102 रन

18:50 (IST)

एक और चौका.. इस बार विजय शंकर के बल्ले से.. लॉन्ग ऑफ बाउंड्री से बाहर गेंद.. ओवर में 12 रन बन चुके हैं.

18:48 (IST)

चौका.. शानदार टाइमिंग.. मिड विकेट बाउंड्री से बाहर गेंद.. सही प्लेसमेंट.. सही टाइमिंग

कानपुर के ग्रीन पार्क में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात लायंस आमने सामने होंगे. एक ओर हैदराबाद की कोशिश अपने दम पर प्ले ऑफ में जगह बनाने की होगी तो गुजरात के लिए सम्मान की लड़ाई है.

गुजरात की गेंदबाजी उसकी बड़ी कमजोरी बनकर उभरी है. युवा गेंदबाज बेसिल थंपी ने जरूर अपनी यॉर्कर गेंदों से प्रभावित किया है, लेकिन उनके अलावा जेम्स फॉकनर, धवल कुलकर्णी, प्रदीप सांगवान सभी विफल रहे हैं. गुजरात को एंड्रयू टाइ की कमी खल रही है. जडेजा खुद अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. कप्तान सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, ड्वेन स्मिथ, एरॉन फिंच और इशान किशन के ऊपर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी रहेगी.


हैदराबाद की बल्लेबाजी की कमान कप्तान डेविड वॉर्नर, शिखर धवन के अलावा केन विलियमसन, युवराज सिंह, और दीपक हुड्डा पर होगी. भुवनेश्वर कुमार और अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान हैदराबाद के लिए बेहद अहम साबित हुए हैं. वहीं अनुभवी आशीष नेहरा और युवा गेंदबाज मोहम्मद सिराज तथा सिद्धार्थ कौल ने टीम के लिए अच्छी गेंदबाजी की है. हैदराबाद के 13 मैचों में 15 अंक है. अगर हैदराबाद इस मैच में हारती भी तो उसके प्लेऑफ में जाने की संभावनाएं बनी रहेंगी. लेकिन इसके लिए उसे किंग्स इलेवन पंजाब की हार की दुआ करनी होगी. अगर राइजिंग पुणे सुपरजायंट, पंजाब को हरा देती है तो हैदराबाद का प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता साफ हो जाएगा. लेकिन उसकी कोशिश होगी कि उसे पंजाब पर निर्भर ना रहने पड़े.