view all

आईपीएल 2017, Kings Xi Punjab kxip Vs Kolkata Knight Riders KKR Match 49 Highlights: 14 रन से जीते किंग्स

किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुकाबला मोहाली के आईएस बिन्द्रा स्टेडियम में

FP Staff

Kings XI Punjab vs Kolkata Knight Riders (T20)

Kings XI Punjab 167/6 (20.0)R/R: 8.35
Kolkata Knight Riders 153/6 (20.0)R/R: 7.65
23:30 (IST)

इस जीत के साथ किंग्स ने प्लेऑफ में खेलने की उम्मीदें बनाए रखी हैं.

23:30 (IST)

राहुल तेवतिया के ओवरों ने मैच का रुख मोड़ा.. उसके बाद किंग्स ने कभी इसे हाथ से नहीं निकलने दिया

23:29 (IST)

आखिरी ओवर में सिर्फ पांच रन बने

23:29 (IST)

कोई रन नहीं आखिरी गेंद पर.. 14 रन से किंग्स ने मुकाबला जीत लिया है

23:28 (IST)

डॉट बॉल.. एक गेंद में अब 15 रन

23:28 (IST)

एक रन और.. अब दो गेंद में 15 रन.. यानी एक तरह से किंग्स जीत गए हैं.. बशर्ते नो बॉल या वाइड न करें

23:27 (IST)

आउट का चांस.. मिड ऑन पर खेलकर दो रन के लिए दौड़े थे.. लेकिन एक बार फिर थ्रो सीधा विकटे कीपर के पास.. तीसरे अंपायर से पूछा गया है.लेकिन पहुंच गए हैं ग्रैंडहोम

23:26 (IST)

दूसरी गेंद यॉर्कर.. एक रन.. अब चार गेंदों में 18 रन 

23:25 (IST)

आखिरी ओवर में 20 रन बनाने हैं.. संदीप शर्मा गेंदबाजी करने आए. .ग्रैंडहोम ने एक रन लिया कवर बाउंड्री पर

23:24 (IST)

आखिरी गेंद फिर यॉर्कर.. एक ही रन मिलेगा.. ओवर में नौ रन बने.. .

23:23 (IST)

यॉर्कर.. वोक्स के पैर पर लगी है... लेकिन एक रन के लिए दौड़ पड़े

23:23 (IST)

छक्का.. आखिर वोक्स बड़ा शॉट खेलने में कामयाब हुए.. डीप मिड विकेट के ऊपर से

23:22 (IST)

मोहित शर्मा की अगली गेंद पर ग्रैंडहोम ने एक रन लिया.. उसके बाद तीसरी गेंद पर वोक्स चूके.. कोई रन नहीं

23:19 (IST)

ग्लेन मैक्सवेल ने कैच किया.. पठान ने दो रन बनाए

23:19 (IST)

आउट.. मोहित शर्मा के नए ओवर की पहली गेंद.. यूसुफ पठान छक्का लगाने गए.. लॉन्ग ऑन पर कैच हुए... 

23:18 (IST)

आखिरी दो ओवर में अब 29 रन की जरूरत है

23:18 (IST)

चौका.. आखिरी गेंद ग्रैंडहोम ने पॉइंट बाउंड्री से बाहर खेला.. 

23:17 (IST)

एक और रन.. यूसुफ पठान को मिला.. 

23:16 (IST)

अब ग्रैंडहोम स्ट्राइक पर.. एक और सिंगल.. अक्षर पटेल ही फील्डर

23:16 (IST)

यूसुफ पठान आए हैं.. पहली गेंद पर एक रन.. मिड विकेट पर

23:14 (IST)

और ये आउट.. होंगे.. रीप्ले से समझ आ रहा है कि लिन करीब आधा फुट पीछे रह गए.. केकेआर का एक और विकेट गिरा

23:14 (IST)

दूसरी गेंद पर लिन ने दो रन लेने की कोशिश की.. अक्षर पटेल का थ्रो.. स्टंप्स उड़ाए.. तीसरे अंपायर से पूछा गया है

23:12 (IST)

आउट.. मनीष पांडे कैच हुए.. नए ओवर की पहली गेंद.. .सिक्स की कोशिश के अलावा कोई चारा नहीं था. स्लो बॉल पर चकमा खा गए.. अक्षर पटेल ने आसानीसे कैच किया.. हेनरी को विकेट मिला

23:11 (IST)

जीत के लिए 18 गेंद में 37 रन बनाने हैं.. यानी हर गेंद दो रन से ज्यादा.. अब एक बड़ा ओवर जरूरी है केकेआर के लिए

23:10 (IST)

चौका.. बेहतरीन शॉट.. अंपायर के सिर के ऊपर से खेला.. आखिर.. काफी समय के बाद चौका लगा

23:09 (IST)

चौथी गेंद पर फिर बीट हुए मनीष पांडे

23:09 (IST)

स्लो बॉल पर मनीष पांडे को छकाया.. पहली तीन गेंदों में दो रन

23:08 (IST)

यॉर्कर.. लिन ने मिड ऑफ पर खेलकर एक रन लिया

23:07 (IST)

लॉन्ग ऑन पर खेलकर एक रन लिया मनीष पांडे ने

23:06 (IST)

मोहित शर्मा गेंदबाजी करने आए हैं.. मनीष पांडे उनके सामने हैं

कोलकता नाइट राइडर्स मोहाली में मंगलवार को इस सत्र में दूसरी बार किंग्स इलेवन पंजाब से भिड़ेगी. मोहाली में होने वाले इस मैच में कोलकाता ईडन गार्डन का अपना प्रदर्शन दोहराना चाहेगी जिसमें उसने पंजाब को 8 विकेट से हराया था. लगातार दो हार के बाद कोलकाता ने जिस तरह बैंगलोर के खिलाफ वापसी की उससे उसने जता दिया कि क्यों वो प्रशंसकों की पसंद है. 12 मैचों में कोलकता नाइट राइडर्स के 16 अंक हैं.

जहां एक तरफ क्रिस लिन की वापसी से कोलकाता और मजबूत हुई है वहीं डेविड मिलर और अपने सबसे इन फॉर्म बल्लेबाज हाशिम अमला की गैरमौजूदगी में पंजाब के लिए जीत की राह आसान नहीं होगी. वैसे भी घरेलू मैदान पंजाब को ज्यादा रास नहीं आ रहा है. 11 मैचों में 10 अंकों के साथ पंजाब पांचवें स्थान पर है.


प्ले ऑफ में जगह बनाने के लिए पंजाब को बचे तीनों मैच जीतने होंगे जिनमें उसका मुकाबला अंकतालिका की टॉप तीनों टीमों से है. उम्मीद है कि पिछले मैच से सीख लेते हुए पंजाब के क्षेत्ररक्षण में सुधार होगा जो गुजरात लायंस के खिलाफ उसकी हार का बड़ा कारण था.