view all

आईपीएल 2017, Kings Eleven Punjab KXIP Vs Gujarat Lions GL Match 47, Highlights: छह विकेट से जीते गुजरात लायंस

किंग्स इलेवन पंजाब और गुजरात लायंस के बीच मुकाबला मोहाली के आई. एस. बिंद्रा स्टेडियम में

FP Staff

Kings XI Punjab vs Gujarat Lions (T20)

Kings XI Punjab 189/3 (20.0)R/R: 9.45
Gujarat Lions 192/4 (19.4)R/R: 9.76
23:35 (IST)

मैक्सवेल बेहद नाखुश हैं.. वो कह रहे हैं कि अगर आपकी टीम से कोई शतक बनाए, तो टी 20 मैच हारा नहीं जा सकता.. लेकिन तीन कैच ने काफी फर्क किया.

23:34 (IST)

हाशिम अमला के शतक पर भारी पड़ी ड्वेन स्मिथ की पारी, जिसने रन रेट इतना कर दिया कि कभी इसको लेकर चिंता नहीं रही.. संदीप शर्मा के एक ओवर ने जरूर किंग्स की वापसी कराई.. लेकिन इतना काफी नहीं था.

23:33 (IST)

23 गेंद में 35 रन बनाकर नॉट आउट रहे दिनेश कार्तिक

23:32 (IST)

चार रन.. दिनेश कार्तिक ने एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से उठाया. घेरे के बाहर कोई फील्डर नहीं था.. गेंद बाउंड्री से बाहर.. इसी के साथ गुजरात ने 6 विकेट से मैच जीत लिया

23:31 (IST)

डॉट बॉल.. बल्ले का किनारा लेते हुए साहा के पास गई विकेट के पीछे

23:30 (IST)

लॉन्ग ऑन पर एक रन लिया जडेजा ने.. अब दो रन की जरूरत.. चार गेंद बाकी 

23:30 (IST)

तीन रन की जरूरत है

23:30 (IST)

फिर वाइड.. 

23:29 (IST)

वाइड.. इसका मतलब है कि एक लीगल बॉल पर ही चार रन बन गए हैं.

23:28 (IST)

नटराजन आखिरी ओवर कर रहे हैं.. कार्तिक स्ट्राइक पर.. पहली गेंद.. एक्स्ट्रा कवर  बाउंड्री पर खेली दो रन.. ओह.. ओवर थ्रो.. एक और रन... तीन रन बने

23:26 (IST)

16 रन बने हैं 19वें ओवर में. अब  आठ रन की जरूरत

23:26 (IST)

फुलटॉस.. दो रन और जडेजा को.. ओवर खत्म.. 

23:26 (IST)

दो रन लिए जडेजा ने.. एक रन लिया. मार्श ने थ्रो किया.. वरुण एरॉन रोक नहीं पाए.. दूसरा रन भी मिला

23:24 (IST)

पिछली दो गेंदों ने खेल वापस गुजरात लायंस के पक्ष में लिया दिया है.. एक रन और लिया कार्तिक ने.. लॉन्ग ऑफ पर खेला

23:24 (IST)

चौका.  शॉर्ट, ऑफ स्टंप के बाहर. दिनेश कार्तिक ने पॉ़इंट बाउंड्री से स्क्वायर ड्राइव किया.. 

23:23 (IST)

छक्का.. गेंद बल्ले पर ठीक से नहीं आई.. लेकिन दिनेश कार्तिक के बल्ले का किनारा लेकर गई गेंद विकेट कीपर के पीछे साइट स्क्रीन के पास गिरी

23:22 (IST)

एरॉन गेंदबाजी कर रहे हैं.. पहली गेंद पर जडेजा ने एक रन लिया

23:21 (IST)

रन आउट की अपील.. थर्ड अंपायर ने नॉट आउट कहा.. ओवर खत्म हुआ.. सिर्फ चार रन दिए संदीप शर्मा ने.. दो विकेट लिए... जीत के लिए अब दो ओवर में 24 रन की जरूरत

23:20 (IST)

ज़डेजा आए और बीट हुए

23:19 (IST)

23:18 (IST)

आउट.. अंपायर की उंगली  उठी.. तेज गेंद थी.. बाउंस हुई.. पुल करने गए थे फिंच.. बल्ले का किनारा लगा.. साहा ने विकेट के पीछे कैच पकड़ा.. ओवर में दूसरा विकेट संदीप शर्मा को मिला है.

23:17 (IST)

बहुत अच्छी रनिंग.. दो रन लिए फिंच ने.. गैप से खेला और तेज नहीं खेला ताकि फील्डर को पहुंचने में वक्त लगे.. 

23:16 (IST)

दिनेश कार्तिक ने एक रन लिया.. स्ट्राइक फिंच को दे दी है... 

23:16 (IST)

17 गेंद में 28 रन बनाने हैं.. क्या इस विकेट के बाद तस्वीर बदलेगी? एक सवाल यह भी है कि इतनी आसानी से रन बनते-बनते पिछले दो ओवर में हुआ क्या है.. वरुण एरॉन के ओवर में सिर्फ चार रन बने.. कैच छूटा.. वहां भी चिप किया था रैना ने.. बड़ा शॉट खेलने की कोशिश नहीं की थी. यहां फिर वो डीप मिड विकेट पर कैच देकर पवेलियन लौट गए हैं.

23:15 (IST)

हवा में गेंद.. और ये आउट.. रैना आउट.. गुरकीरत मान ही फील्डर.. लेकिन इस बार वो कैच करने में कामयाब हुए.. रैना 25 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हुए... संदीप शर्मा को विकेट मिला

23:13 (IST)

एरॉन का अच्छा ओवर खत्म हुआ.. 17वें ओवर में चार रन बने... 

23:12 (IST)

किंग्स ने जितने कैच आज छोड़े हैं, उसके बाद वे जीत के हकदार नहीं. हैं.. 

23:11 (IST)

हवा में गेंद.. ओह, कैच छोड़ दिया.. लॉन्ग ऑन पर कैच था.. गुरकीरत मान ने कैच छोड़ा.. कभी ऐसा नहीं लगा कि वो कैच कर सकते हैं.. आसान सा चांस था.. रैना का कैच छोड़ा. कह सकते हैं कि  इसके साथ  आखिरी उम्मीद  भी खत्म हो गई

23:10 (IST)

वरुण एरॉन गेंदबाजी कर रहे हैं.. पहली दो गेंदों पर कोई रन नहीं.. हालांकि दूसरी गेंद वाइड करार दी जा सकती थी

23:06 (IST)

अब चार ओवर में 32 रन की जरूरत है.. आठ रन प्रति ओवर से

किंग्स इलेवन पंजाब का मुकाबला रविवार को होने वाले आईपीएल के दूसरे मैच में गुजरात लायंस से है. इस मैच में किंग्स किसी भी हाल में जीतना चाहेगा. दोनों टीमें आज आई. एस. बिंद्रा स्टेडियम में आमने सामने होंगी. पिछले दो मैचों में लगातार दो जीत हासिल करने के बाद पंजाब की टीम आठ टीमों की अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है. प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए उसे गुजरात लायंस के खिलाफ हर हाल में जीत की जरूरत है.

वहीं दूसरी तरफ गुजरात की टीम प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. उसके लिए यह मैच महज औपचारिकता है. फॉर्म में चल रहे हाशिम अमला के अलावा पंजाब की बल्लेबाजी शॉन मार्श, कप्तान ग्लेन मैक्सवेल, ऋद्धिमान साहा और मार्टिन गप्टिल पर निर्भर है.


मैक्सवेल अपने गेंदबाजों से तो बेहद खुश होंगे जिन्होंने उन्हें दो शानदार जीत दिलाई हैं. संदीप शर्मा ने गेंद से पंजाब के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वह उसके प्रमुख गेंदबाज साबित हुए हैं. पिछले मैच में गुजरात की टीम दिल्ली के खिलाफ 209 रनों का विशाल स्कोर भी बचा नहीं पाई थी और इसी के साथ उसके प्ले ऑफ की उम्मीदें खत्म हो गईं.

इस संस्करण में उसकी सबसे बड़ी कमजोरी गेंदबाजी रही है. रवींद्र जडेजा, जेम्स फॉकनर,  ड्वेन स्मिथ जैसे गेंदबाज असरदार साबित नहीं हुए. वहीं बल्लेबाजी में टीम ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाई. उसकी बल्लेबाजी ब्रेंडन मैक्कलम और कप्तान सुरेश रैना के इर्द-गिर्द ही घूमती रही है. लेकिन मैक्लम के आईपीएल-10 से बाहर होने के कारण उसकी बल्लेबाजी भी कमजोर नजर आ रही है.

हालांकि पिछले मैच में दिनेश कार्तिक ने अर्धशतक जड़ अपना प्रभाव छोड़ा है. वहीं युवा बल्लेबाज इशान किशन ने भी बल्ले से प्रभावित किया है.