view all

आईपीएल 2017, Royal Challangers Bangalore RCB Vs Kolkata Knight Riders KKR Match 46, Highlights: छह विकेट से जीते केकेआर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में

FP Staff

Royal Challengers Bangalore vs Kolkata Knight Riders (T20)

Royal Challengers Bangalore 158/6 (20.0)R/R: 7.9
Kolkata Knight Riders 159/4 (15.1)R/R: 10.48
19:35 (IST)

अब हम दूसरे मैच की लाइव कमेंटरी के लिए चलेंगे... मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब और गुजरात लायंस के बीच मुकाबला हो रहा है.. 

19:34 (IST)

नेगी की पहली गेंद पर मनीष पांडे ने दो रन लिए.. केकेआर ने छह विकेट से जीत दर्ज की है.. 

19:33 (IST)

ओवर खत्म हुआ चहल का.. जीत के लिए पांच ओवर में दो रन की जरूरत है

19:31 (IST)

यूसुफ पठान के खिलाफ जोरदार अपील हुई है.. आवाज आई थी.. बल्ले का अंदरूनी किनारा.. गेल गए हैं पठान के पास.. उनसे कुछ मजाक कर रहे हैं.. लेकिन पठान क्रीज पर डटे हुए हैं.. अंपायर ने कहा नॉट आउट.. 

19:29 (IST)

यूसुफ पठान बल्लेबाजी करने आए हैं.. 

19:29 (IST)

आउट.. गौतम गंभीर आउट हुए.. चहल को विकेट मिला.. पवन नेगी ने एक्स्ट्रा कवर पर कैच किया.

19:26 (IST)

पवन नेगी गेंदबाजी कर रहे हैं.. ग्रैंडहोम आउट.. केदार जाधव ने स्टंप किया है.. 31 रन बनाए ग्रैंडहोम ने

19:25 (IST)

सात ओवर में सात रन की जरूरत है

19:24 (IST)

हेड ने अपने ओवर में 11 रन दिए

19:24 (IST)

छक्का... मिड ऑन के ऊपर से खेला... ग्रैंडहोम का शॉट 90 मीटर दूर गिरा.. .हेड की गेंद पर लगाया था ये शॉट 

19:22 (IST)

ओवर खत्म हुआ.. पांच रन बने हैं.. चहल के तीन ओवर में 38 रन बने हैं.

19:19 (IST)

चहल गेंदबाजी कर रहे हैं.. पहली गेंद पर दो रन लिए.. 

19:17 (IST)

चौका.. मनदीप सिंह ने जबरदस्त कोशिश की.. डाइव लगाई.. चोटिल भी हो गए हैं वो.. कवर बाउंड्री पर थे.. बाईं तरफ डाइव लगाई.. गेंद उनके सीने के नीचे आई, जिसकी वजह से चोट आई है.. चार रन ग्रैंडहोम को

19:16 (IST)

गंभीर ने मिड ऑफ के ऊपर से खेला.. एक रन.. 

19:14 (IST)

छक्का... ग्रैंडहोम ने मिड विकेट के ऊपर से शॉट खेला.. 

19:12 (IST)

बद्री गेंदबाजी करने आए हैं.. ऑफ स्टंप के बाहर गेंद.. बीट हुए गंंभीर

19:11 (IST)

अनिकेत चौधरी चोटिल हो गए हैं.. उन्हें ओवर बीच में छोड़कर बाहर जाना पड़ रहा है. ट्रेविस हेड उनकी बची हुई एक गेंद करने आ रहे हैं.

19:07 (IST)

अनिकेत चौधरी अपना तीसरा ओवर कर रहे हैं.. 

19:05 (IST)

गंभीर ने फाइन लेग की तरफ खेलकर एक रन लिया.. ओवर खत्म हुआ पवन नेगी का.. केकेआर दो विकेट पर 110 रन

19:04 (IST)

अब गौतम गंभीर आए हैं खेलने.. 

19:03 (IST)

19:03 (IST)

बोल्ड.. लिन बोल्ड हो गए हैं..पवन नेगी को विकेट मिला है.. अक्रॉस द लाइन खेलने गए थे.. पुल की कोशिश.. मिस किया.. स्टंप्स में गेंद लगी.. 50 रन बनाकर आउट हुए लिन

19:01 (IST)

आखिरी गेंद पर भी कोई रन नहीं.. मेडन विकेट.. अनिकेत चौधरी का दूसरा ओवर खत्म हुआ.. दो ओवर में 14 रन दिए हैं उन्होंने और सुनील नरायन का विकेट मिला है

18:59 (IST)

ग्रैंडहोम खेलने आए हैं.. नरायन के आउट होने के बाद अचानक क्रिकेट नॉर्मल दिखने लगी है.. पहली तीन गेंदों पर कोई रन नहीं बना.. बल्कि चौथी पर भी कोई रन नहीं बना है

18:56 (IST)

आउट.. स्ट्रेटीजिक टाइम आउट के ठीक बाद नरायन आउट हुए हैं.. बाउंसर था... हुक करने गए थे.. बल्ले का किनारा लगा. .विकेट कीपर जाधव ने कैच किया.. नरायन 17 गेंद में 54 रन बनाकर आउट हुए.. अपना काम कर दिया है उन्होंने

18:53 (IST)

जीत के लिए सिर्फ 54 रन की और जरूरत है केकेआर को.. नरायन 54 और लिन 49 रन पर खेल रहे हैं.

18:52 (IST)

छक्का.. एक पांव पर बैठकर लिन ने स्क्वायर लेग और मिड विकेट के बीच से खेला.. छह ओवर पूरे हो गए.. केकेआर का स्कोर है 105 रन

18:52 (IST)

फिर दो रन.. शॉर्ट फाइन लेग के  ऊपर से खेला लिन ने.. 99 रन हो गए हैं.. अब भी छह ओवर पूरे नहीं हुए हैं.

18:51 (IST)

फिर दो रन.. शॉर्ट फाइन लेग के  ऊपर से खेला लिन ने.. 99 रन हो गए हैं.. अब भी छह ओवर पूरे नहीं हुए हैं.

18:51 (IST)

दो रन.. लिन फिर आगे बढ़े.. लेकिन गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर डीप स्क्वायर लेग पर गई.. दो रन और.. ऐसा लग रहा है कि ये दोनों दस ओवर में मैच खत्म करना चाहते हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम जब खराब फॉर्म से जूझ रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ उतरेगी तो उसकी कोशिश जीत की राह पर वापसी कर प्ले ऑफ में जगही पक्की करना होगी. दोनों टीमें यहां के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी.

कोलकाता को अपने पिछले दो मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद और राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ हार मिली है. उसे प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बाकी बचे तीन मैचों में से दो में जीत की सख्त जरूरत है.


कोलाकाता अपने आतिशी बल्लेबाज क्रिस लिन की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रही है. लिन टीम के अभ्यास सत्र में लौट चुके हैं. वहीं रॉबिन उथप्पा की चोट भी कोलकाता के लिए चिंता की बात है. उथप्पा के रविवार को होने वाले मैच में भी खेलने पर संशय बना हुआ है.

बेंगलोर का बल्लेबाजी क्रम बड़े नामों के बाद भी इस आईपीएल में फिसड्डी साबित हुआ है और इसकी कीमत उसे प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर होने के तौर पर चुकानी पड़ी है. बेंगलोर के लिए अब बाकी बचे मैच सम्मान की लड़ाई हैं.