view all

आईपीएल 2017, Pune Rps vs punjab KXIP, Match 4, Highligts: मैक्सवेल-मिलर के तूफान में उड़ा पुणे

शाम 4 बजे शुरू होगा मैच,

FP Staff

Kings XI Punjab vs Rising Pune Supergiant (T20)

Rising Pune Supergiant 163/6 (20.0)R/R: 8.15
Kings XI Punjab 164/4 (19.0)R/R: 8.63
19:26 (IST)

पंजाब ने पुणे को आसानी से हराया. पंजाब ने 6 विकेट से जीता मैच...मैक्सवेल और मिलर की जोड़ी ने ये मैच पुणे से छिन लिया. इन दोनों के बीच 79 रन की साझेदारी हुई...मिलर 30 और मैक्सवेल 44 रन की नाबाद पारी खेली

19:24 (IST)

वाइड गेंद...स्कोर बराबर

19:23 (IST)

मिलर का एक और चौका...अब 9 गेंद पर 3 रन चाहिए

19:21 (IST)

स्टोक्स करेंगे 19 ओवर लेकिन खेल पहले ही खत्म हो चुका है

19:19 (IST)

अगली गेंद पर दो रन

19:19 (IST)

पंजाब की जीत लगभग पक्की...मिलर का बड़ा शॉट..और गेंदबाज के सिर के ऊपर से छक्का...पुणे के लिए गेम खत्म...अब14 गेंद पर 10 रन चाहिए

19:17 (IST)

दूसरी गेंद पर स्मिथ की मिस फील्ड और उसके बाद एक और ओवर थ्रो का रन

19:16 (IST)

पहली गेंद सिंगल, यॉर्कर लैंथ

19:16 (IST)

अशोक डिंडा करेंगे 18वां ओवर लेकिन अब 18 गेंद पर केवल 19 रन बनाने हैं

19:14 (IST)

राहुल चाहर का आखिरी ओवर शानदार रहा. आखिरी ओवर में केवल 2 रन दिए. राहुल चाहर का अच्छा स्पैल 4 ओवर में 32 रन दिए और हाशिम अमला का बड़ा विकेट मिला

19:13 (IST) Youngest spinners to take a wicket in IPL: 17y 247d - RAHUL CHAHAR  18y 197d - Rashid Khan  19y 116d - Pawan Negi 

19:11 (IST)

मैक्सवेल 16 गेंद पर 42 रन बनाकर नाबाद है

19:10 (IST)

एक और छक्का....मैक्सवेल अपनी पूरी लय में खेल रहे हैं ताहिर की लगातार दो गेंद पर 2 छक्के. फिर से छोटी गेंद और मैक्सवेल का एक और छक्का

19:09 (IST)

छक्का...मैक्सवेल का एक और छक्का. इमरान ताहिर की शॉर्ट गेंद और मैक्सवेल का छक्का

19:08 (IST)

मैक्सवेल का एक और छक्का...स्टोक्स का महंगा ओवर....इस ओवर में 12 रन बने. अब 30 गेंद पर 36 रन बनाने हैं

19:06 (IST)

तीसरी गेंद पर मैक्सवेल के खिलाफ एलबीडबल्यू की बड़ी अपील...लेकिन अंपायर ने नॉट आउट दिया...बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा था. अच्छा फैसला.

19:06 (IST)

तीसरी गेंद पर मैक्सवेल के खिलाफ एलबीडबल्यू की बड़ी अपील...लेकिन अंपायर ने नॉट आउट दिया...बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा था. अच्छा फैसला.

19:04 (IST)

स्टोक्स करेंगे 15वां ओवर..पहली गेंद पर कोई रन नहीं

19:03 (IST)

19:03 (IST)

19:02 (IST)

पंजाब का स्कोर ओवर में 116/4, मैक्सवेल 18, मिलर 10 नाबाद

19:00 (IST)

रजत भाटिया का महंगा ओवर...आखिरी गेंद पर मिलर ने लॉंग ऑन की दिशा में बड़ा छक्का लगाया, इस ओवर में रन बने

18:59 (IST)

अगली गेंद वाइड और दो रन बने

18:58 (IST)

अगली ही गेंद पर मैक्सवेल ने चौका लगाया. शानदार शॉट

18:58 (IST)

रजत भाटिया कर रहे हैं 14वां ओवर, पहली गेंद पर मिलर ने सिंगल लिया

18:57 (IST)

मिलर ने अगली गेंद पर सिंगल लिया,,चाहर थोड़ा दबाव में हैं ये रन रोकना चाहिए था. लेकिन ये समझना होगा कि वह केवल 17 साल के हैं

18:56 (IST)

अगली गेंद वाइड और उसके बाद सिंगल

18:55 (IST)

मैक्सवेल ने लेग साइड में धीमा शॉट खेला और दो रन के लिए दौड़ पड़े. थ्रो डायरेक्ट विकेट पर जाकर लगा दो और रन ओवर थ्रो के

18:54 (IST)

18:53 (IST)

अगली ही गेंद पर सिंगल..समझदार बल्लेबाजी

नए कप्तान ग्लैन मैक्सवेल के नेतृत्व वाली पंजाब अपने हो ग्राउंड पर आईपीएल के 10वें सीजन की जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी. उसका सामना होल्कर स्टेडियन में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के साथ है. वहीं पुणे ने अपने पहले मैच में रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हराया था. नए कप्तान स्टीवन स्मिथ के नेतृत्व में पुणे अपने विजयी क्रम को बनाए रखने की कोशिश में होगी.

पहले मैच में साउथ अफ्रीकी लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने पुणे के लिए शानदार प्रदर्शन कर टीम को एक अच्छा विकल्प दिया है. उनके साथ एक और लेग स्पिनर एडम जाम्पा भी हैं जो पहले संस्करण में काफी कारगर साबित हुए थे. वहीं रजत भाटिया अपनी सटीक लाइन लैंथ से रनों पर अंकुश लगाने का माद्दा रखते हैं.


पहले मैच में हालांकि टीम के दो तेज गेंदबाज अशोक डिंडा और दीपक चहार ने जरूर निराश किया था. इस संस्करण में सबसे महंगे बिके इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ने हालांकि अच्छी गेंदबाजी की थी. डिंडा और चहार के विकल्प के रूप में पुणे के पास इश्वर पांडे, शार्दुल ठाकुर मौजूद हैं.

बल्लेबाजी में पुणे को चिता नहीं होगी. अजिंक्य रहाणे ने पहले मैच में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत शुरुआत दी थी. वहीं स्मिथ, स्टोक्स और टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी नीचे तेजी से रन बना सकते हैं और किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को परेशान कर सकते हैं.

पंजाब की टीम अनुभव में हल्की है लेकिन खेल के छोटे प्रारुप के अच्छे खिलाड़ी इस टीम के पास हैं.

कप्तान मैक्सवेल, डैरेन सैमी, डेविड मिलर, इयॉन मोर्गन और विकेटकीपर रिद्धिमान साहा जैसे बल्लेबाज हैं तो वहीं गेंदबाजी में मोहित शर्मा, संदीप शर्मा, वरुण एरॉन, अनुरीत सिंह, मैट हेनरी, टी.नटराजन और ईशांत शर्मा जैसे गेंदबाज पंजाब के पास हैं।